Internet Banking Kya Hai In Hindi- Internet Banking की पूरी जानकारी?

Internet Banking Kya Hai In Hindi:- आज के समय मे सभी काम ऑनलाइन हो गये है ऐसा इस लिए किया जा रहा है जिससे लोगो के समय की बचत हो और उनके लिए किसी भी परेशानी का सामना करना ना पड़े और लोग आसानी से अपना काम कर सके। तो आज हम आपके लिए अपने इस आर्टिकल में बतायगे की Internet Banking क्या होती है और इस Internet Banking के क्या लाभ है। अगर आपके पास में कोई बैंक खाता है तो आप लोग अच्छी तरह से जानते ही होंगे की बैंक से पैसे निकलते समय हमारे लिए घंटो लाइन में लगना होता था और अपना काफी समय बर्बाद करते थे तब जा कर कही पैसे निकलते थे।

लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नही है अब आप आसानी से अपने घर बैठे ही आप पैसे का लेन-देन कर सकते है जिससे आपके समय की बचत होगी और आप आसानी से पैसे निकल सकते है। अगर आप Internet Banking के बारे में नही जानते है और Internet Banking के बारे में जानना चाहते है तो आपके इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना अवश्य जरूरी तभी आप Internet Banking के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Internet Banking क्या होती है-

अगर हम Internet Banking की बात करे तो यह दो शब्दों से मिलकर internet+Banking बना है। आज के समय मे सबसे ज्यादा उपयोग Internet Banking का किया जा रहा है Internet Banking का मतलब होता है की अपने Bank Account को ऑनलाइन एक्सेस करना तथा उसमें दी गई सभी सुविधाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से उपयोग करना।

अगर Internet Banking के लिए आसान शब्दों में समझे तो Bank हमारे लिए एक Power या Facility प्रोवाइड करती है जिसकी मदद से आप अपने बैंक के पैसे का लेन-देन किसी भी समय कर सकते है आपके लिए Bank जाने की कोई भी आवश्यकता नही है आप अपने घर बैठे ही बैंक की सभी सुविधा का उपयोग कर सकते है जिससे आपके समय की काफी बचत होगी। अगर आप Internet Banking का उपयोग करना चाहते है तो आपके लिए इसके बारे सभी जानकारी होना जरूरी है तभी आप Internet Banking का उपयोग करें।

Internet Banking का उपयोग करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए

अगर आपके पास Internet Banking का उपयोग करना चाहते है तो आपके पास में एक Bank Account होना चाहिए। क्योकि बैंक के माध्यम से आपके लिए Net Banking प्रदान की जायगी Net Banking का उपयोग करने के लिए Bank के द्वारा आपको एक Unique User ID और Password दिया जायेगा। आप Net Banking के द्वारा Cashless Payment Method के माध्यम से आप डिजिटल इंडिया का एक हिस्सा बन सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Net Banking बिल्कुल ही फ्री होती है आप इसका इस्तेमाल बहुत ही कम पैसे होने पर भी कर सकते है। Net Banking का उपयोग करते समय आपके लिए किसी भी तरह का शुल्क नही दिया जायेगा।

GST Kya Hai In Hindi- GST Registration कैसे करे पूरी जानकारी?

Internet Banking के लाभ-

अगर आप Internet Banking का उपयोग करना चाहते है तो आपके लिए internet Banking के लाभों के बारे में जानना जरूरी है। क्योकि internet के बहुत से लाभ है जिनके बारे में नीचे पॉइंट में बताया गया है।

  • Internet Banking का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप इसके माध्यम से किसी भी समय और कही भी इसका उपयोग करके Transactions और Payment कर सकते है।
  • Internet Banking से आप Bill Payment, Recharge, Offers, Cashback, आदि लाभ उठा सकते है।
  • Internet Bank का उपयोग आप 24 घंटे कर सकते है इसमें समय की कोई सीमा नही होती है। जिससे आपका समय तो बचता ही है और अपने जिसके लिए पैसा Transfer किया है उससे समय पर पैसे प्राप्त हो जाता है।
  • Internet Banking की मदद से 10 ट्रांसक्शन्स चेक कर सकते है यानी कि आपकी Bank Account में अंतिम 10 ट्रांसक्शन्स कहा हुए है और कितने समय हुए है यह आप आसानी से चेक कर सकते है।
  • इसका net Banking का एक महत्वपूर्ण लाभ यह भी है कि आपका जो ATM Card है अगर बो खो जाता है तो आप अगर बैठे ही आप उस कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।
  • अगर ATM का पिन भूल जाते है तो आप एक मिनट में नया पिन बना सकते है बहुत ही आसानी से और इसके द्वारा आप FD/RD Account Open कर सकते है।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Internet Banking Kya Hai In Hindi- Internet Banking की पूरी जानकारी? जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Internet Banking Kya Hai In Hindi- Internet Banking की पूरी जानकारी? का लाभ उठा सके ।।धन्यवाद।।

Leave a Comment