गलती से Block हुए नंबर को Unblock कैसे करें

गलती से Block हुए नंबर को Unblock कैसे करें

कई बार हम अनचाहे लोगों के Phone Number अपने स्मार्टफोन में

block कर देते हैं।, पर कैसे उन block नंबर को unblock करें। ,

इसका पूरा तरीका हम आपको इस लेख में बताएंगे।

how to unblock a blocked number on a cell phone 

1- सबसे पहले आपको अपने फोन के Contacts में जाना है।

गलती से Block हुए नंबर को Unblock कैसे करें
गलती से Block हुए नंबर को Unblock कैसे करें 4

2- उपर फोटो में आप देख सकते है। right side में सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स दिखाई दे रहे है। उस पर क्लिक कीजिए। आपको Setting का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कीजिए।

गलती से Block हुए नंबर को Unblock कैसे करें
गलती से Block हुए नंबर को Unblock कैसे करें 5

3- ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं आपको Block numbers का

ऑप्शन दिखाई दे रहा है। उस पर क्लिक कीजिए।

गलती से Block हुए नंबर को Unblock कैसे करें
गलती से Block हुए नंबर को Unblock कैसे करें 6

4- ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं जिन numbers को मैंने block किया है वह सब दिखाई दे रहे हैं। जिस नंबर को आप unblock करना चाहते हैं उसके सामने बने – (minus) के निशान पर क्लिक कीजिए तो वह नंबर unblock हो जाएगा। इस तरह दोस्तों आप कोई भी नंबर आसानी से block या unblock कर सकते हैं।

अगर आपको आर्टिकल पसनद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को फेसबुक और WhatsApp पर शेयर करे

Leave a Comment