आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कैसे आप अपने रिलायंस की सिम को किसी भी कंपनी की सिम में पोर्ट करा सकते हैं

इसके लिए सबसे पहले आपके पास जिस सिम में नेटवर्क नहीं आ रहा है यानी कि रिलायंस सिम में उस सिम को मोबाइल में सेटिंग में जाकर के आपको नेटवर्क में जाकर के मैनुअल तरीके से नेटवर्क सर्च करना है लेकिन आप अब यह सोच रहे होंगे कि उसमें नेटवर्क नहीं आ रहा है तो नेटवर्क कैसे सर्च होगा लेकिन आप जब सर्च करेंगे तो वहां पर कोई कंपनी का नेटवर्क आपको दिखाई देगा जैसे कि Idea Airtel वोडाफोन इत्यादि उस किसी भी नेटवर्क में से एक नेटवर्क को सेट करना है जब आप किसी भी नेटवर्क को सेलेक्ट कर लेंगे तो आपके उस रिलायंस sim पर नेटवर्क आने लगेगा अब आपको जब आपके मोबाइल में नेटवर्क आने लगे तो आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाना है वहां पर आप को टाइप करना है केपिटल लेटर में PORT MOBILE NUMBER (मोबाइल नंबर की जगह आपका बंद रिलायंस नंबर लिखना है।) फिर आपको यह सेंड कर देना है 1900 पर जवाब यह मैसेज सेंड कर देंगे तब आपको उधर से आप एक यूपीसी कोड मिलेगा बो कोड ले जाकर आप अपने नजदीकी रिटेलर कैसे नजदीकी मोबाइल दुकान पर यह कोड दे देना है जाकर वह आपका है आपकी हिसाब से जिस कंपनी में आप चाहते हैं और कराना उसका पेन इंपोर्ट कर देगा ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए हुए वीडियो पर क्लिक करके वीडियो देखें
Video link
Video link