How to pay e-challan from Paytm in Hindi

How to pay e-challan from Paytm in Hindi : हमारे देश में ही नहीं अपितु पर एक ही स्थान पर ट्रैफिक नियम का पालन हर व्यक्ति और हर वाहन चालक को करना चाहिए।ट्रैफिक नियम का पालन करके हम खुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

सड़कों पर अनेकों प्रकार के सड़क परिवहन नियम का उल्लंघन करने पर हमें चालान का हर्जाना चुकाना पड़ता है। आज हम आप सभी लोगों को अपने इस लेख में e-challan किया है और पेटीएम के जरिए कैसे e-challan का भुगतान करें, इस विषय पर विस्तार से जानकारी देंगे।

ई-चालान क्या है ? ( What is e challan in Hindi)

E-challan ke bare mein : जब कोई भी वाहन चालक किसी भी प्रकार के सड़क नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे आज के समय में ट्रैफिक पुलिस ई-चालान हर्जाने के रूप में काट कर देती है। ई-चालान दो पहिया चार पहिया वाहन के लिए भी काटा जाता है

। ई-चालान को हम सरल भाषा में इलेक्ट्रॉनिक चालान कह सकते हैं। ई चालान का भुगतान कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय में या फिर ऑनलाइन चालान के पोर्टल पर जाकर आसानी से कर सकते हैं।

पहले के समय जब किसी भी वाहन का चालान कटता था, तब वाहन चालकों को सीधे आरटीओ ऑफिस या फिर ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय में लंबी-लंबी लाइनों के जरिए चालान का भुगतान करना पड़ता था

और इसमें वाहन चालकों को अपना काफी ज्यादा समय व्यर्थ करना पड़ता था। मगर आज के समय में ई चालान की फैसिलिटी के आ जाने से अब कोई भी वाहन चालक घर बैठे ही अपने वाहन का ई-चालान का भुगतान आसानी से कर सकता है।

ई-चालान किस परिस्थिति में काटा जाता है ? ( E-challan kyon kata jata hai)


सड़कों पर चलने वाले प्रत्येक नागरिकों और वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के लिए परिवहन मंत्रालय ने अनेकों प्रकार के सड़क नियम को बनाए हुए हैं। उन सभी सड़क नियमों का पालन करके हम खुद को और सड़कों पर चलने वाले अन्य व्यक्तियों को होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षित रख सकते हैं।

सभी सड़कों पर वाहन चालक अपना नियम सही से पालन करें और नियम का पालन न करने पर उन्हें सरकार की तरफ से आवश्यक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

सड़क नियमों का पालन ना करने पर वाहन चालकों को चालान हर्जाने के रूप में चुकाना पड़ता है और पूरी तरह से सड़क नियम का पालन न करने पर वाहन चालक को बंदी भी बनाया जा सकता है।

अब आइए जानते हैं, ई-चालान किन परिस्थितियों में वाहन चालकों के लिए काटा जाता है, जिसकी जानकारी इस प्रकार से निम्नलिखित हैं।

  • बिना परमिट के वाहन चलाने की परिस्थिति में।
  • वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की परिस्थिति में।
  • वाहन के लाइसेंस रद्द होने के पश्चात भी वाहन चलाने के परिस्थिति में।
  • एंबुलेंस जैसे आवश्यक वाहनों को रास्ता ना देने की परिस्थिति में।
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ना दिखाने के परिस्थिति में।
  • किसी वाहन को चलाने के दौरान सीट बेल्ट या हेलमेट का इस्तेमाल ना करने की परिस्थिति में।
  • वाहन को सड़क पर ओवर स्पीड चलाने की परिस्थिति में।
  • बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन को चलाने के परिस्थिति में।
  • वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र ना होने की परिस्थिति में।
  • बिना ड्राइवरी लाइसेंस के वाहन को चलाने के परिस्थिति में।
  • बिना वाहन के इंश्योरेंस के वाहन को चलाने के परिस्थिति में।
  • वाहन चालक को छोड़कर दो पहिए पर दो सवारी वाहन के साथ चलाने के परिस्थिति में।
  • और संवैधानिक और खतरनाक तरीके से सड़क पर वाहन चलाने के परिस्थिति में।

शराब पीकर वाहन चलाने की परिस्थिति में।

  • संबंधित अधिकारी को रोके जाने के आदेश को अनदेखा करने की परिस्थिति में।
  • किसी भी वाहन में ओवर लोडिंग करके सड़क पर चलने के परिस्थिति में।
  • ट्रैफिक लाइट को अनदेखा करने के परिस्थिति में।
  • ज़ेबरा क्रॉसिंग पर ना रुकने के परिस्थिति में।

ध्यान दें :-

सड़क पर चलने वाले और वाहनों चालकों के सुरक्षा के लिए परिवहन मंत्रालय ने बहुत सारे महत्वपूर्ण ट्रैफिक नियम बनाए हैं और एक बार ट्रैफिक नियम को आप अवश्य वाहन को जलाने से पहले समझे एवं अच्छे से जाने, ताकि आप खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सड़क पर सुरक्षित रख सके।

पेटीएम के जरिए ई-चालान का भुगतान करने के लिए क्या करें ? (Procedure for payment of e-challan through Paytm in Hindi)

Paytm ke jariye e-challan ka bhugtan kaise karen : पहले के समय में जब सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी, तब उस दौरान वाहन चालकों को आपने चालान का भुगतान करने के लिए आरटीओ ऑफिस या फिर ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय में बार बार चक्कर लगाना पड़ता था

परंतु अब आप घर बैठे पेटीएम के माध्यम से अपने ई-चालान का भुगतान बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और इतना ही नहीं आपको इसके जरिए भुगतान करने पर कुछ कैशबैक भी प्राप्त होता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम कैसे पेटीएम के जरिए हम ई-चालान का भुगतान करें, तो नीचे इसके लिए लेख को ध्यान पूर्वक से पढ़ें।

How to pay e-challan from Paytm in Hindi

  • 1 सबसे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा और फिर इसे ओपन करना होगा।
  • 2 अब आपको एप्लीकेशन के अंदर अपने ट्रेफिक अथॉरिटी का चुनाव करना है।
  • 3 अब इतना करने के पश्चात आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछे जाएंगे जैसे कि चालान नंबर, आरसी नंबर, वाहन संख्या, लाइसेंस नंबर आदि को आपको यहां पर दर्ज करना अनिवार्य होगा।
  • 4 इतना करने के पश्चात आपको एक “प्रोसीड” नामक विकल्प दिखाई देगा और इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • 5 अब यहां पर आपको चालान की धनराशि दर्ज करना होगा और फिर आगे आपको भुगतान करने के लिए “प्रोसीड” का एक विकल्प दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • 6 अब यहां पर आप अपने भुगतान मूड का चयन कर सकते हैं जैसे कि, debit card, credit card, net banking, Paytm wallet या फिर UPI ।
  • 7 अब आप बड़ी ही आसानी से अपने ई-चालान का भुगतान कर पाएंगे और यह आपके प्रदेश परिवहन विभाग एवं आरटीओ ऑफिस के द्वारा स्वीकार भी कर लिया जाता है।

ई-चालान का भुगतान करने के क्या-क्या फायदे हैं ? (Benefits of e-challan in hindi)

  • अब चालान कटने पर वाहन चालकों को अपने चालान का भुगतान करने के लिए दिनभर लंबी-लंबी लाइनों में आरटीओ ऑफिस या फिर ट्रैफिक पुलिस के कार्यालय में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
  • कोई भी वाहन चालक घर बैठे ही सिर्फ ई-चालान पोर्टल या फिर पेटीएम के जरिए अपने चालान का भुगतान आसानी से कर सकता है।
  • घर बैठे e-challan सुविधा का लाभ उठाने के लिए वाहन चालकों को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा।
  • पेटीएम के माध्यम से ई-चालान का भुगतान करने पर वाहन चालकों को कुछ कैशबैक धन राशि की भी प्राप्ति होती है।
  • चालान की धनराशि का इलेक्ट्रॉनिक मोड में भुगतान होने की सुविधा के आ जाने से अब इस क्षेत्र में भ्रष्टाचार जैसे जघन्य अपराध पर भी सरकार लगाम लगा सकेगी।

निष्कर्ष :-



आज हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को पेटीएम के माध्यम से कैसे e-challan का भुगतान करें, इस विषय पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी।

अगर आपको आज के इस विषय से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हम तक पहुंचाना है, तो इसके लिए आप कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमे आपके सुझाव और सवालों का जवाब देकर बेहद प्रसन्नता होगी।

ट्रैफिक ई चालान पर अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर ? ( FAQ related e-challan in Hindi)

  • प्रश्न : ई-चालान होता क्या है ?

    उत्तर :- यह एक प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक चालान होता है और इसमें वाहन चालक चालान की धनराशि को घर बैठे ही ऑनलाइन चुकाने की सुविधा को प्राप्त करता है।
  • प्रश्न : सड़क पर वाहन चलाने के दौरान वाहन चालकों को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

    उत्तर :- सड़क पर वाहन चलाने के दौरान ट्रैफिक नियम का पालन करने के साथ-साथ वाहन चालकों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रखने की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित है।
  • Driving licence ( ड्राइविंग लाइसेंस) 
  • Registration certificate( पंजीकरण प्रमाण पत्र)
  • Taxation certificate ( कराधान प्रमाण पत्र)
  • Emission test certificate ( उत्सर्जन परीक्षण प्रमाण पत्र)
  • Fitness certificate and permit certificate ( फिटनेस प्रमाण पत्र और परमिट प्रमाण पत्र)
  • Insurance certificate ( वाहन का बीमा प्रमाण पत्र)
  • प्रश्न : बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर कितना जुर्माना लगता है ?



उत्तर :- आपको नए मोटर वाहन विधेयक वर्ष 2019 के अनुसार बिना लाइसेंस के वाहन को चलाने पर वाहन चालक से ₹5000 तक का जुर्माना वसूला जा सकता है और यह नियम देश के सभी राज्यों में लागू भी है।

  • प्रश्न : पेटीएम के माध्यम से किस किस राज्य के वाहन चालक अपना ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं ?

    उत्तर :- वर्तमान समय में यह सुविधा आंध्र प्रदेश, चेन्नई, फरीदाबाद, महाराष्ट्र और तेलंगाना में उपलब्ध है।

Paytm Kyc kaise karwaye Ghar sey Online 2020

How to pay Electricity bill paytm 2020

Leave a Comment