How To Get Free Recharge – फ्री रिचार्ज कैसे करें

How To Get Free Recharge : स्मार्ट फ़ोन आज के समय में हर व्यक्ति के पास उपलब्ध है, लेकिन व्यक्ति ऐसे है, जिनके पास आय का कोई उचित साधन नहीं है और जिस कारण उन्हें अपने मोबाइल रिचार्ज को करवाने में काफी समस्या होती है और बिना इंटरनेट और रिचार्ज के स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग करना बिल्कुल अनुपयोगी है।

ऐसे में बहुत से स्मार्ट फ़ोन यूजर चाहते है कि उन्हें मुफ्त रिचार्ज मिल जाये और ऐसा संभव भी है।क्योंकि बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन और ट्रिक्स है।जिनसे Free Recharge किया जा सकता है, लेकिंन अधिकतम लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं होती है।जिस कारण वे उन ट्रिक्स के माध्यम से मुफ्त रिचार्ज प्राप्त करने में ऐसे असक्षम है।

ऐसे ही स्मार्ट फ़ोन यूज़र्स की समस्या को संज्ञान में रखते हुए और काफी शोध के पश्चात इस आर्टिकल को तैयार किया है।जिसमें हम आपको फ्री मोबाइल रिचार्ज कैसे प्राप्त करें? से संबंधित कुछ एप्लीकेशन और ट्रिक्स के बारे में बताएंगे।जो कि मुफ्त रिचार्ज के 100% उपयोगी है।तो चलिए शुरू करते है –

फ्री रिचार्ज कैसे प्राप्त करें? – How To Get Free Mobile Recharge

अगर Free Recharge की बात करें? तो इंटरनेट पर बहुत सी एप्लीकेशन और ट्रिक्स के बारे में जानकारी मिल जायेगी।जिनसे फ्री रिचार्ज प्राप्त किया जा सकता है।लेकिन उनमें से अधिकतम ट्रिक्स वर्क नहीं करती है।इसलिए काफी शोध के पश्चात हमने इस आर्टिकल को तैयार किया है।जिसमें Best Free Recharge के बारे में बताएंगे और उन्हीं ट्रिक्स के बारे बताएंगे।जो कि 100% Sucure And Usefull है।जो कुछ निम्न प्रकार है –

इसे भी पड़े – How To Earn Money from OneCode App । OneCode App Full Review In Hindi ।

mCent Browser – Recharge Browser द्वारा

फ्री रिचार्ज के लिए mCent Browser एक अच्छी एप्लीकेशन है, जो कि साधारण तौर पर एक ब्राउज़र है। जिसमें आपको कोई क्विज या टास्क को कंपलीट नहीं करना होता है।

बल्कि जिस प्रकार आप अन्य ब्राउज़र जैसे – UC Browser, Opera Mini, Chrome आदि का उपयोग करते है, उसी प्रकार इसका उपयोग करना होता है।जिसके बदले आपको Coins मिलते है, जिन्हें आप रुपये में चेंज कर सकते है और जब आपके mCent एकाउंट में रिचार्ज करने पर्याप्त बैलेंस हो जाएगा।तब आप इससे रिचार्ज कर सकेंगे।

इसके अलावा आपको Coin कमाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते है।जिसके बदले आपको रिवॉर्ड के रूप कुछ Coin मिलेंगे।जिनका Use आप रिचार्ज में कर सकेंगे।

Pocket Money : Earn Wallet Cash द्वारा

Pocket Money App से भी कैश को जमा कर सकते है और उस मोबाइल रिचार्ज या फिर डायरेक्ट किसी मोबाइल वॉलेट में उस कैश को जमा कर सकते है।

इस एप्लीकेशन के अंतर्गत कैश एकत्रित करने के लिए आपको कुछ टास्क कंपलीट करना होता है।जिसके अंतर्गत आपको थर्ड पार्टी Apps को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करना होता है,

जिसके बदले आपको रिवॉर्ड के रूप कैश मिलता है और इसके अलावा Pocket Money App में Game खेलकर एवं अन्य तरीकों से कैश जमा कर सकते है और फिर उसे Use में ला सकते है तथा आप इस App में बस Mobile Number द्वारा login हो सकते है।

इसे भी पड़े – Paisa kamane wala app रोज कमाओ ₹1000

Roz Dhan : Earn Wallet Cash द्वारा

Roz Dhan काफी प्रचिलित एप्लीकेशन है और शायद आपने भी इसके बारे में सुना होगा।क्योंकि अक्सर इसके एड्स यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर देखने को मिलते रहते है और आप चाहे तो इससे भी Free Recharge या Wallet Cash एकत्रित कर सकते है।

जिसके लिए अन्य Apps की तरह इसमें भी टास्क को कंप्लीट करना होता है।जो बहुत ही आसान होते है और टास्क कंप्लीट करने के अलावा आपको यहां रेफेर एंड Earn के बहुत से Offer मिलते है।जिनके माध्यम से आप Cash Win कर सकते है और Mobile Recharge को कर सकते है।

इसे भी जाने- Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye जाने 5 बेस्ट तरीके

वहीं अगर इसकी प्रसिद्धि की बात करें? तो निर्माताओं द्वारा इस 5 Aug 2018 को इसे गूगल प्लेस्टोर अपलोड किया गया था और वर्तमान समय में इसे 1,00,00000 प्लस बार इसे प्लेस्टोर से इनस्टॉल किया जा चुका है और यहां इसे 5 स्टार में से 3.9 स्टार की रेटिंग मिली है।जो कि अपेक्षाकृत काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है।

TaskBucks : Earn Wallet Cash & Recharge द्वारा

हमारी लिस्ट अब TaskBucks Application को शामिल किया गया है, जो काफी Truest And Secure Application है।जो कि आपको फ्री रिचार्ज प्राप्त करवाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।

इस एप्लिकेशन के अंतर्गत आपको कुछ टास्क और क्विज कंप्लीट करना होता है और नॉर्मली कुछ प्रश्नों के उत्तर देना होता है।जिनके बदले आपको कुछ कॉइन्स मिलते है।जिनके उपयोग कर आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है या फिर कॉइन्स को Paytm Wallet में भी ले सकते है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि TashBucks App में Refer And Earn द्वारा कॉइन्स जीतने का मौखा भी मिलता है।

फ्री रिचार्ज कैसे करें से सम्बंधित जरूरी सवाल और जबाब

अब तक अगर आपने ध्यानपूर्वक आर्टिकल पढ़ा है, तो बेशक आपके मन How To Get Free Recharge से संबंधित बहुत से सवाल आ रहे होंगे।जिनके उत्तर प्रदान करने के लिए हमने इसी बिंन्दू से संबंधित कुछ सवाल – जबाबों को साझा किया है।जो कि निम्न है –

Q. फ्री मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?

फ्री मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बहुत से ट्रिक्स और एप्लीकेशन है।जिसमें से कुछ के बारे में हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में बताया गया है।

Q. क्या ऊपर बताये गए Apps और ट्रिक्स के माध्यम से सभी प्रकार की सिम का रिचार्ज किया जा सकता है?

जी हां! ऊपर आर्टिकल में बताये गए ट्रिक्स और Apps के माध्यम से आप कसी भी प्रकार की सिम का रिचार्ज कर सकते हैं।

Q. क्या Free Recharge Application का उपयोग करना सुरक्षित है?

जी हां! Free Recharge Applications का उपयोग करना सुरक्षित है।

Q. ऊपर बताये गए Apps से हम कौन सा प्लान रिचार्ज कर सकते हैं?

आर्टिकल में बताये गए Apps से आप किसी भी प्लान को रिचार्ज कर सकते है।ये इस बात पर निर्भर करता है।कि आपके App wallet में कितने रुपये है।

Q. क्या इन एप्लीकेशन से वास्तव में फ़्री रिचार्ज किया जा सकता है?

जी हां! इन एप्लीकेशन से आप वास्तव में रिचार्ज कर सकते हैं और ये पूर्णतया Usefull है।

निष्कर्ष –

यदि आप स्मार्ट फोन यूजर है और आपको मोबाइल रिचार्ज करने के लिए समस्या आती है।तो आपके लिए इस लेख में दी गयी जानकारी काफी महत्वपूर्ण साबित हुई होगी।क्योंकि हमारे द्वारा how to get free recharge के बारे में विस्तार से बताया गया है।इसके अलावा अगर आप लेख में कोई सुधार या बदलाव चाहते हैं या फिर लेख से सम्बंधित कोई सुझाव पर

Leave a Comment