एक साल की कॉल डीटेल्स निकालिए एक क्लिक में How to get call history in one click: दोस्तों इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाइल फोन के contacts, call log, history को PDF में 1 मिनट में अपने मोबाइल पर सेव कर सकते हैं। उसकी एक बैकअप फाइल बना सकते हैं।
1- Google playstore से E2PDF – Backup Restore SMS,Call,Contact,TrueCaller app को इंस्टॉल कर लीजिए।
2- see above, इस तरह का पेज आपके सामने खुलेगा। PDF Backup आपको दिखा रहा है। उसके नीचे Click to continue पर क्लिक करिये।
3- उपर फोटो में आपको sms, General Call log, contacts जैसे अनेक ऑप्शन दिखाई दे रहे है। जिस चीज का आपको backup चाहिये उस पर क्लिक करिये। यदि आप sms पर क्लिक करेंगे तो आपके 1 साल के सभी sms का बैकअप बन जाएगा। इसी तरह आप अपने Call log और contacts का 1 साल का बैकअप आसानी से बना सकते हैं। अब मैं आपको दिखाऊंगा कि बैकअप कैसे लिया जाता है। मैं sms पर क्लिक करता हूं।
4-ऊपर की फोटो में आप दे सकते हैं पिछले एक साल के दौरान मेरे फोन पर जितने sms आए हैं वह मुझे दिखाई दे रहा है। अब आप स्क्रोल करके नीचे जाइये।
5- उपर की फोटो में आप देख सकते है की Export to PDF का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। उसके उपर आप sms लिखिए। अब Export to PDF पर क्लिक करिये। कुछ देर आपका बैक अप पूरा हो जाएगा।
6-अब My files को खोलिए। फिर Internal Storage पर क्लिक करिये।
7- दोस्तों मैंने E2PDF – Backup Restore SMS,Call,Contact,TrueCaller app को इंस्टाल किया था। इसलिए हमारी backup file भी E2PDF के नाम से बनेगी। उपर की फोटो में आप देख सकते है Internal Storage के अंदर E2PDF – Backup Restore नाम से फ़ाइल दिखाई दे रही है। इस पर क्लिक करिए।
8- उपर की फोटो में आप देख सकते हैं कि पिछले 1 साल की sms की बैकअप पीडीएफ फाइल के रूप में बन गई है इस पर क्लिक करिए
9- उपर की फोटो में आप देख सकते हैं कि पिछले 1 साल के सभी sms का बैकअप पीडीएफ फाइल में मेरे फोन में सेव हो गया है। इस तरह दोस्तों आप भी अपने फोन के कांटेक्ट / कॉल लोग / एसएमएस को सेव कर सकते हैं।
DOWNLOAD
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में हमने आपको एक साल की कॉल डीटेल्स निकालिए एक क्लिक में How to get call history in one click के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। आशा है कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। यदि आपको यह करने में कोई दिक्कत होती है तो कमेंट करके पूछिए। आपकी तुरंत मदद की जाएगी। यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को भी शेयर करिये। धन्यवाद।
Kisi dusre number ki call detel kaise nikalein
Dusre number ka call dettles kase nikale sar please btao please sar
kase nikale sari call dettles dusre number ka please sar btao na gmail par bta ke send kar dena sar please sar please
Whatsapp ki chat kaise recover kare
Kisi bhi number ka call detail Kaise nikale