How to Complaint Bihar Ration Card | बिहार राशन संबधित शिकायत कैसे करे

How to Complaint Bihar Ration Card -भारत के प्रत्येक राज्य में राशन कार्ड वितरित किया जाता है। इस राशन कार्ड की मदद से प्रत्येक नागरिकों को राशन वितरित किया जाता है। यदि आप बिहार राज्य से है और आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं और अपने राशन कार्ड की सूची प्राप्त करना चाहते हैं ,

तो आप हमारे द्वारा लिखें गए इस लेख के माध्यम से आप अपने राशन कार्ड की सूची , राशन कार्ड के फायदे और राशन कार्ड की शिकायत कैसे करें उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से आपको राशन कार्ड क्या है , इसके लिए आवेदन कैसे करें एवं इससे संबंधित शिकायत ऑनलाइन तरीके से किस प्रकार से दर्ज करें इसके बारे में आज हम जानेंगे।

बिहार राशन कार्ड क्या होता है ? ( What is Bihar ration card in Hindi )

यदि आप बिहार से होते हैं और आपके पास राशन कार्ड होता है तो आप बिहार राज्य में सरकारी राशन प्राप्त कर सकते हैं। और यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं होता है आपको सरकारी राशन की सुविधा नहीं मिल पाती है। इस योजना को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम ( NFSA ) के अंतर्गत चलाया जाता है। इसका उपयोग केवल आम आदमी नागरिकों को सस्ते दामों में राशन प्रदान कराने के लिए किया जाता है।यदि आपके पास राशन कार्ड होता है तो आप सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ध्यान दें :-

यदि आप बिहार राज्य से होते हैं और आपके पास राशन कार्ड होता है , तो इस कोरोना वायरस के समय में तालाबंदी के कारण आपको ₹1000 की आर्थिक सहायता मिलती है। यह आर्थिक सहायता केवल उन्हीं को मिलती है जिनके पास बिहार राशन कार्ड होता है।

बिहार राशन कार्ड बनवाने के दस्तावेज। ( Important documents to making Bihar ration card in Hindi )

  • बिहार राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन करता को अपने परिवार का मुखिया होना अति आवश्यक है।
  • आवेदन कर्ता के पास उसका आधार कार्ड होना अनिवार्य होता है।
  • इस योजना में आवेदन कर्ता के पास उसका पैन कार्ड होना अनिवार्य है
  • यदि आवेदन कर्ता के पास गैस कनेक्शन है , तो उसकी फोटो कॉपी भी होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के पास अपने किसी भी बैंक का अकाउंट होना अति आवश्यक है।

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लाभ। ( Profit of Bihar ration card in Hindi )

  • राशन कार्ड का आवेदन ऑनलाइन तरीके हो जाने पर हमें किसी भी प्रकार के सरकारी दफ्तरों में जाना नहीं होता है।
  • आप अपने बिहार राज्य के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कहीं से भी बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन राशन कार्ड प्राप्त करना अधिक सरल और सहज होता है।
  • राशन कार्ड ऑनलाइन हो जाने से हम अपने राशन कार्ड के फोटोकॉपी को आपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करके सेव रख सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? ( How to apply for Bihar ration card in Hindi )

बिहार राशन कार्ड के लिए हम ऑनलाइन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप दोनों तरीकों में से किसी भी तरीके के माध्यम से यदि बिहार राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं , तो हमारे हमारे द्वारा नीचे बताए गए steps को फॉलो करें।

बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? ( How to online apply for Bihar ration card in Hindi )

  • यदि आप बिहार राज्य राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप जैसे ही इस वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपके सामने एक फोन पर फोन करा जाता है।
  • इस पेज को आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है। इस सूची में आपको कई सारे कॉलम आपको देखने को मिलते हैं।
  • यहां से आपको “ how do I know ” कॉलम पर क्लिक कर देना है। इस कॉलम पर क्लिक करने के बाद आपको पांचवें नंबर के ऑप्शन “ apply for ration card ” पर क्लिक कर देना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज आ जाएगा जहां से आपको आपसे जुड़ी प्रत्येक आवश्यक

दस्तावेजों का विवरण दर्ज करना होता है।

  • यदि आप नये उपभोक्ता का राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं , तो इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको आपके घर के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होती है।
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपना आवास प्रमाण पत्र देना अति आवश्यक होता है।

बिहार राज्य राशन कार्ड ऑनलाइन तरीके से कैसे प्राप्त करें ? ( How to receive online Bihar ration card in Hindi)

  • यदि आप अपना राशन कार्ड बनवा चुके हैं और अपना राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं , उसके लिए सबसे पहले उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप जैसे ही इस वेबसाइट को ओपन करते हैं , तो आपके सामने एक page खुलकर आ जाता है।
  • आप इस पेज को स्क्रॉल करके सभी कॉलम को ध्यान पूर्वक देखें और आपको सबसे अंत में बायी ओर राशन कार्ड डिटेल पर क्लिक कर देना है।
  • आप इतना करने के बाद जब आगे बढ़ते हैं , तो आपके सामने जिलावार नाम से एक सूची आ जाती है।
  • यहां से आपको अपने जिले का नाम भरना है और इसके बाद आपको अपने तहसील का नाम डालना है।
  • आप जब इतना करने के बाद आगे बढ़ते हैं , तो आपके सामने बिहार राज्य राशन कार्ड धारकों की एक सूची आ जाती है।
  • यहां से आपको आपके घर के मुखिया का नाम सुनना है और अगले स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड आपकी श्रेणी के साथ उपलब्ध हो जाता है।
  • इतना करने के बाद आपका बिहार राज्य राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है और आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर के भी रख सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड से संबंधित शिकायत कैसे करें ?  How to Complaint Bihar Ration Card in Hindi 

How to Complaint Bihar Ration Card
  • यदि आप बिहार राशन कार्ड के खिलाफ कोई भी शिकायत करना चाहते हैं , तो आपको इस विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको इस वेबसाइट को ओपन करना है। Page जैसे ही ओपन हो जाता है , तो आपको यहां पर पूछे गए सभी जानकारियों को बड़े ही ध्यान पूर्वक से भरना है।
  • इस फॉर्म में भरे जाने वाले जरूरी दस्तावेज कुछ ऐसी है , जैसे कि :- आप कौन से जिले से हैं , आपके राशन कार्ड की कैटेगरी क्या है , आपका ब्लॉक क्या है , मोबाइल नंबर , एड्रेस पंचायत का नाम और सबसे जरूरी बात आपकी शिकायतो का विवरण भरना होता है।
  • इतनी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देना है , आप जैसे ही रजिस्टर के बटन पर क्लिक करते हैं , तो आपकी शिकायत दर्ज हो जाती है।

निष्कर्ष :-

आज आपको बताया गया How to Complaint Bihar Ration Card बिहार राज्य से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों को दर्ज करने के लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। यदि आप बिहार राज्य राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं , तो आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। आप अपने बिहार राज्य राशन कार्ड का आवेदन आप अपने मोबाइल फोन कंप्यूटर के माध्यम से आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

Bihar Rashan card list Online kaise Nikale । rashan card Download

FAQ :-

  1. प्रश्न :- बिहार राज्य राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या आप को किसी भी प्रकार का शुल्क देना होता है ?

    उत्तर :- बिहार राज्य राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।
  2. प्रश्न :- बिहार राज्य राशन कार्ड के कुछ फायदे भी हो सकते हैं ?

    उत्तर :- बिहार राज्य राशन कार्ड के बहुत से फायदे होते हैं , जैसे कि सरकार द्वारा जारी की गई प्रत्येक योजनाओं का लाभ मिल सकता हैं।
  3. प्रश्न :- बिहार राज्य राशन कार्ड पर हम किन परिस्थितियों में शिकायत कर सकते हैं ?

    उत्तर :- बिहार राज्य राशन कार्ड पर निम्न कारणों से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • राशन से संबंधित किसी भी विषय पर।
  • राशन कब मिलने पर।

17 thoughts on “How to Complaint Bihar Ration Card | बिहार राशन संबधित शिकायत कैसे करे”

  1. Sir hamra rasan card hay par rasan sdo offic se name hata diya jata hy bar bar or hamara rasan kisi or ko diya jata hy complane kar ne par koi jawap nahi or pass ki dimand kar ta hy hamara rasan me name karib 7 sal se dura hua hy or nahi mill ta hy rasn Kaya kare sir

    Reply
  2. Mai Ram Vinod Sah dariyapur prakhand Bela se Mai rationcard Ka online form bhare lekin abhi tak Nahin bna aur block office me pause magte hai to kya Mera rationcard nahi बनेगा kya Mai Bihar Ka nivasi Nahin hoo

    Reply
  3. sir mera naam mukku devi he .w/o-gurudev tuddu
    p/s-narpatganj, p/o-bhanghi, panchayat-posdaha
    ward no-13, distt-araia (bihar).
    sir meri aarthik stithi bahut khrab he , mujhe ration card nahi milne ki wajah se ration nahi mil raha he or na koi sarkari laabh mil pa rahi he .meri ration card ka aavedan sankhaya:-07051307102000517, avedan ki tithi:-18/02/2020. aapse nivedan he ki jald se jald meri samsaya ka samadhan kare .
    mai aapka sada abhari rahungi

    Reply
    • humne Jo is article Mein process bataya hai aap use bhi follow karke apni complaint kar sakte hain. ya FIR aap Chahe to Apne najdiki subdistrict mein jakar Apne ration card se sambandhit complaint ko darj Karva sakte hain. Ham Keval aapko guide kar sakte hain aap apne Sabhi dastavej O aur aavedan sankhya ke sath Apne Ration Card ki offline ya FIR online complaint Karen thank you so much for visit.

      Reply
  4. DEAR SIR
    HUMARA RATION CARD ABHEE TAK NAHI BANA HAI HUM LOG 2018 SE TRY KAR RAHE HAI BUT KOI SUN BAI NAHI HO RAHA HAI SIR…..PURA LOCK DOWN ME SABKO FREE RATION MILA BUT HUMLOGO KO NAHI MILA KYA HUMLOG BIHAR KA NIBASI NAHI HAI JO HUMLOGO KA RATION CARD NAHI BAN RAHA HAI………ISS BAR V ONLINE APPLY KIYE HAI BUT ABHEE TAK KOI SUNBAI NAHI HAI…………..I REQUESTED TO ALL OF RTPS MEMBER PLZ PROVIDE ME RATION CARD………

    Reply

Leave a Comment