how to change address in passport just 5 minutes in Hindi

aaj ke post main bataya gya hai  how to change address in passport | kaise aap Online passport main address change kar sakte  jaruri ducument kya lagege 

अनुक्रम दिखाएँ

how to change address in passport | पासपोर्ट में एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदले

इस प्रकार से हमारे भारत में किसी भी व्यक्ति की पहचान को दर्शाने के लिए आधार कार्ड , चुनाव प्रमाण पत्र , पैन कार्ड इत्यादि ID proof की आवश्यकता पड़ती है। उसी प्रकार से पासपोर्ट भी हमारे भारतीय नागरिकता को एक आईडी प्रूफ के तौर पर दर्शाता है।

Passport एक ऐसा आईडी प्रूफ है , जो हमारे देश में तो हमारी प्रमाणिकता को दर्शाता ही है, साथ में विदेशों में भी यह हमारे प्रमाणिकता को दर्शाने के लिए काफी मददगार होता है। आप लोगों में से कई लोगों के पास पासपोर्ट पहले से ही मौजूद होगा।

ऐसे में अगर आप अपने पासपोर्ट में अपने address proof को बनवाना चाहते हैं , तो आप बड़ी ही आसानी से बिना passport office के चक्कर लगाए यह कार्य अपने घर पर ही online रूप में कर सकते हैं।

कभी-कभी होता ऐसा होता है , कि जब हमारा पासपोर्ट बनता है , तब हमारा एड्रेस प्रूफ कोई और होता है और कभी ऐसी परिस्थितियां आ जाती है, जब हमें अपने पुराने address को बदलना पड़ता है , या यूं कहें कि हमें कहीं और शिफ्ट हो जाने के बाद पासपोर्ट में अपने नए एड्रेस प्रूफ को update करवाना आवश्यक होता है।

आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि आप किस प्रकार से घर बैठे ही अपने पासपोर्ट में अपने नए एड्रेस प्रूफ को बड़ी ही आसानी से update कर सकते हैं। इस महत्वपूर्ण जानकारी को जानने के लिए कृपया आप हमारे इस लेख को अंतिम तक अवश्य करें।

पासपोर्ट क्या होता है ?(What is passport in Hindi )

पासपोर्ट भारत के नागरिक के लिए एक ऐसा प्रमाण पत्र का कार्य करता है । पासपोर्ट को भारत सरकार द्वारा सभी जरूरतमंद लोगों को जारी किया जाता है। इसके साथ ही पासपोर्ट धारक रिपब्लिक ऑफ इंडिया का नागरिक है , यह भी प्रमाणित करता है। पासपोर्ट का इस्तेमाल आप अपने देश समेत अन्य देशों में भी अपनी पहचान को दर्शाने के लिए कर सकते हैं। बिना पासपोर्ट के विदेश यात्रा असंभव है।

हमारे देश में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं ? ( Types of Indian passport )

पासपोर्ट एक्ट 1967 के तहत हमारे देश में भारत सरकार तीन प्रकार के पासपोर्ट को अपने नागरिकों को बनवाने के आदेश को जारी करती है। जो इस प्रकार के निम्नलिखित हैं।

1 . Type P / ordinary passport :-

यह ऐसे पासपोर्ट होते हैं , जिन्हें सभी प्रकार के आम व्यक्तियों को issue किया जाता है। इस पासपोर्ट के माध्यम से आप travelling , holiday या फिर business tour उनके लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

2 . Type S / official passport :-

सभी लोगों के लिए जारी किया जाता है , जो सभी प्रकार के government कार्यों को करने के लिए विदेश की यात्रा करते रहते हैं । यह special passport सिर्फ गवर्नमेंट में कार्यरत व्यक्तियों को ही issue किया जाता है।

3 . Type D / diplomatic passport :-

इस पासपोर्ट को केवल उन व्यक्तियों के लिए यीशु किया जाता है , जो हमेशा सरकारी कार्यों को करने के लिए निरंतर रूप से विदेशी यात्रा करते ही रहते हैं।

पासपोर्ट में पता बदलने के लिए जरुरी दस्तावेज ?

सबसे पहले हमें पासपोर्ट में पता बदलने से पहले इसमें लगने वाले कुछ आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी रखना जरूरी है। तभी आप अपने नए एड्रेस प्रूफ को अपने पासपोर्ट के अंदर अपडेट कर पाएंगे। आइए जानते हैं , वे कौन से सभी दस्तावेज हैं।

  • आप का सबसे पहला original old Indian passport।
  • ऑनलाइन आवेदन की प्रतिलिपि या फिर पेमेंट रिसिप्ट आपने चालान से बनवाया हो तो वह चालान की प्रतिलिपि।
  • आपके पुराने पासपोर्ट के पहले दो पन्नों पर और आखरी के दो पन्नों पर आपके हस्ताक्षर और उसकी प्रतिलिपि।
  • इसके अतिरिक्त आपके खुद के हस्ताक्षर किए हुए ECR या Non -ECR form की प्रतिलिपि।
  • अंत में आपको खुद के हस्ताक्षर किए हुए observation and validity extension पेज की प्रतिलिपि चाहिए होगी।

पासपोर्ट में नया पता अपडेट करने के लिए जरूरी कागजात ?

यदि आप अपने पासपोर्ट में एड्रेस प्रूफ को अपडेट करवाना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी तो इस प्रकार से निम्नलिखित है।

  • मौजूदा पते के साथ साथ आपका मतदाता प्रमाण पत्र
  • मौजूदा पते के साथ आपके आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  • आप मौजूदा पते के रूप में टेलीफोन बिल को भी लगा सकते हैं
  • यदि आपके पास एक जगह पर रहे हैं , वहां पर गैस का कनेक्शन है , तो उसकी भी आप प्रतिलिपि यहां पर लगा सकते हैं।
  • आप चाहे तो आपके बैंक अकाउंट के पासबुक की प्रतिलिपि लगा सकते हैं
  • यदि आप किराए के मकान में रह रहे हैं तो आप अपना एग्रीमेंट डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि भी लगा सकते हैं
  • आपको आयकर विभाग के एसेसमेंट ऑर्डर की प्रतिलिपि भी लगानी पड़ सकती है
  • आप चाहे तो मौजूदा पते पर आप अपने पानी के बिल की प्रतिलिपि भी दें सकते हैं
  • कर्मचारी प्रमाण पत्र भी लगाया जा सकता है
  • आपके अभिभावक में किसी के पास पासपोर्ट है , तो उसकी प्रतिलिपि भी यहां पर आप लगा सकते हैं

ध्यान दें :-

ऐसे आप आपकी जो प्रामाणिकता को दर्शाए उन सभी डाक्यूमेंट्स को आप नए एड्रेस प्रूफ को अपडेट करने में इन सभी का प्रयोग ले सकते हैं।

पासपोर्ट में नए एड्रेस प्रूफ को किस प्रकार से Online अपडेट करे ?

पासपोर्ट में नए एड्रेस प्रूफ को किस प्रकार से Online अपडेट करे
how to change address in passport just 5 minutes in Hindi 2

यदि आप घर बैठे अपने पासपोर्ट में address proof को अपडेट करना चाहते हैं , तो नीचे बताए गए आसान easy step को follow करके यह प्रक्रिया आप बड़ी ही आसानी से पूरी कर सकते हैं।

  • अपने पुराने एड्रेस प्रूफ को नए एड्रेस प्रूफ में अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट विभाग की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म के लिए अप्लाई करना होगा।
  • ऑनलाइन फॉर्म को अप्लाई करने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है और उसके बाद उसे पासपोर्ट ऑफिस में जमा करवा देना।
  • अब आपको बताए गए नए एड्रेस प्रूफ से संबंधित सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को अपने पास रखने होंगे।
  • इसी वेबसाइट के माध्यम से आपको पासपोर्ट ऑफिस में अपना अपॉइंटमेंट ले लेना है।
  • अब आपको original documents के साथ-साथ अपनी self-assessment की प्रतिलिपि को passport office में अपने साथ ले जाना है।
  • इतनी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपके सारे दस्तावेजों की जांच पुलिस के माध्यम से की जाएगी।
  • जब आप के सभी दस्तावेज सत्यापित हो जाते हैं , तो आपको आपका update हुआ passport आपके घर पर जाकर या फिर post office के माध्यम से भेजा जाता है।
  • सभी प्रक्रियाओं के माध्यम से आपका नया एड्रेस प्रूफ आपके पासपोर्ट में अपडेट कर दिया जाता है।

पासपोर्ट में एड्रेस प्रूफ को अपडेट करने के लिए किस प्रकार से शुल्क देना पड़ता है ?

अपने नए एड्रेस को पासपोर्ट में अपडेट करने के लिए आपको कुछ निर्धारित शुल्क देने होते हैं , जिनका विवरण इस प्रकार से निम्नलिखित है।

  • 5 साल से लेकर 15 वर्ष की आयु तक आपको इसमें बदलाव के लिए ₹1000 से लेकर ₹3000 तक शुल्क देना पड़ सकता है।
  • 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए इसमें ₹1000 से लेकर ₹3000 तक का शुल्क चुकाना पड़ सकता है।
  • 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए इसमें आपको ₹3000 से लेकर ₹4000 तक शुल्क देना पड़ सकता है।

पासपोर्ट के क्या फायदे हो सकते हैं ? (Benefit of passport in Hindi )

पासपोर्ट धारक को उसकी प्रमाणिकता को दर्शाने के लिए सिर्फ यही एक ऐसा दस्तावेज है , जो विदेशों और अपने देश में भी काम में लिया जा सकता है।पासपोर्ट की सहायता से आप किसी अन्य देशों की यात्रा भी कर सकते हैं या फिर वहां पर कोई जॉब भी इसी के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यह बहुत ही बड़ा आइडेंटी और एड्रेस प्रूफ है।

निष्कर्ष :-

सरकार ने सभी चीजों को ऑनलाइन करके अपने नागरिकों को बहुत ही बढ़िया सर्विस प्रदान की है।अगर आप सोच रहे how to change address in passport तो बता दे अब आप पासपोर्ट में अपने नए एड्रेस को अपडेट करने के लिए सिर्फ घर बैठे ऑनलाइन रूप में इस कार्य को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे सकते हैं।

बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन| Bihar Kisan Samman Nidhi Yojana 2020

sbi new account opening online | SBI Bank  Account कैसे खोलें 2020?

Leave a Comment