HD Full Form In Hindi – HD का मतलब क्या होता है

दोस्तों हम ज्यादातर एचडी क्वालिटी के वीडियो को देखना पसंद करते है परंतु क्या आपको पता है कि HD Full Form In Hindi क्या होता है? दोस्तों वीडियो की अलग-अलग क्वालिटी होती है परंतु जरा तरह हम वीडियोस को 4K या फिर एचडी फॉर्मेट में देखना पसंद करते है इसमें हमें वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिलती है और वीडियो देखने का मजा भी आता है।

यदि आपको एचडी के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी हासिल करनी है और आप जानना चाहते हो कि एचडी का फुल फॉर्म क्या होता है? तो आप आज हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान पूर्वक पेपर है। 

ताकि आपको एचडी के फुल फॉर्म के बारे में सभी आवश्यक जानकारी पता चल सके और आपको इसी जानकारी को हासिल करने के लिए कहीं और इधर उधर भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना हो। दोस्तों हमने एचडी से संबंधित लगभग सभी जानकारी को कवर किया है और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से पूरा जरूर पढ़ें।

HD full form in Hindi

एचडी का फुल फॉर्म (हाई डेफिनिशन होता है और इस प्रकार के वीडियोस हो या फिर इमेजेस का रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल का होता है। डिस्प्ले में जितने अधिक पिक्सेल होते हैं, उसकी छवि गुणवत्ता उतनी ही अधिक होती है। 


ज्यादातर लोग इस पिक्सल रेजोल्यूशन को ही फुल एचडी समझते है परंतु फुल एचडी पिक्चर का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल का होता है। आप इन्हीं दोनों रेजोल्यूशन के डिफरेंट को समझ कर आसानी से पता लगा सकते हो कौन सा वीडियो या फिर इमेजेस एचडी या फिर फुल एचडी क्वालिटी का है।

Display Resolution किसे कहते है

Display resolution kya hai: जब हम टीवी, कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन को या फिर किसी भी डिजिटल डिवाइस के डिस्प्ले को चालू करते हैं, तब हमें उसमें ध्यान से देखने पर छोटे-छोटे कई सारे डॉट दिखाई देते हैं।

दिखाई दे रहे डिस्प्ले पर इन्हीं डॉट दिखाई पिक्सेल कहते हैं और पिक्सेल हमेशा स्क्रीन पर रो और कॉलम में विभाजित होते हैं। उन्हीं रो और कॉलम के पिक्सेल विभाजन को हम डिस्पले रेजोल्यूशन कहते हैं।

Display Resolution के प्रकार

दोस्तों जब हम बाजार में कोई भी डिजिटल डिवाइस या फिर कैमरा लेने जाते हैं, तो हमें कई सारे रेजोल्यूशन वाले विकल्प मिल जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर डिस्पले रेजोल्यूशन कितने प्रकार के होते हैं, तो दोस्तों अब तक डिस्पले रेजोल्यूशन 4K क्वालिटी तक पहुंच चुका है 

और सबसे पहले मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस में 3GP क्वालिटी के स्क्रीन और कैमरा रेजोल्यूशन का इस्तेमाल किया गया था और अब कैमरा या फिर अन्य स्क्रीन रेजोल्यूशन 4K क्वालिटी में उपलब्ध है।

चलिए जानते हैं कि अब तक कितने स्क्रीन के और कैमरा के रिलेशन आ चुके हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार से निम्नलिखित हैं।

  1. 3GP
  2. MP4
  3. HD
  4. Full HD
  5. Ultra HD (UHD)

1. 3GP का फुल फॉर्म क्या है?

3GP ka full form: (3rd generation partnership project) इसका फुल फॉर्म है। 3GP मल्टीमीडिया कंटेनर प्रारूप है जिसे हाई स्पीड वायरलेस नेटवर्क के डिजाइन किया गया है। 

विशेष रूप से मोबाइल उपकरणों पर ऑडियो, वीडियो फाइलों के वितरण और प्लेबैक के लिए थर्ड जनरेशन पार्टनरशिप प्रोजेक्ट 3GP के द्वारा विकसित किया गया है।

स्क्रीन क्वालिटी खराब होता है, परंतु इतना दिखाई देता है, कि आप स्क्रीन पर चल रही वीडियो को आसानी से समझ सकते हैं।

2. MP4 का फुल फॉर्म क्या है?

MP4 ka ful form: (moving picture experts group layer 4) होता है। इस फॉर्मेटिंग के स्क्रिन रेजोल्यूशन वाले वीडियो की क्वालिटी 3GP के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर होती है और इस में आसानी से वीडियो का आनंद लिया जा सकता है।

3. Full HD का फुल फॉर्म क्या होता है?

Full HD meaning in Hindi: (full high definition) का फुल फॉर्म होता है। इस वाले फॉर्मेटिंग के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1980*1080 पिक्सेल का होता है। इसमें आपको सबसे अच्छी क्वालिटी वीडियो को देखने की मिलती है और स्पष्ट रूप से वीडियो में दिखाए जा रहे चेहरे को देखा जा सकता है और ज्यादातर लोग फुल एचडी वीडियो की क्वालिटी में मूवी या अन्य वीडियो देखना पसंद करते हैं।

4. UHD का फुल फॉर्म क्या है?

UHD meaning in Hindi:(ultra high definition) का फुल फॉर्म होता है। इसे आप अल्ट्रा एचडी पर कह सकते हैं। इस वाले वीडियो रेजोल्यूशन की शुरुआत 4000 पिक्सेल से होती है । इस वीडियो फॉर्मेटिंग का रेजोल्यूशन 4096 * 2160 होता है। इस वाले रिलेशन में वीडियो देखने पर हमें स्क्रीन पर सभी बारिक चीजें बहुत ही ज्यादा क्लियर दिखाई देती है और इस फॉर्मेट में वीडियो देखने का मजा बहुत ही ज्यादा आता है। आजकल फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में एसी रेजोल्यूशन का इस्तेमाल शूटिंग के लिए किया जा रहा है।

HD और Full HD में क्या अंतर है

अगर आप एचडी और फुल एचडी के बीच के अंतर को नहीं समझ पाते हो तो कोई बात नहीं है चलिए आप हम आपको आगे अपने इस लेख के माध्यम से एचडी और फुल एचडी में क्या अंतर है? के बारे में बताते है और इन दोनों के बीच के अंतर को अच्छे से समझने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप इन दोनों के बीच के अंतर को स्पष्ट रूप से समझ सके।

  • एचडी का फुल फॉर्म हाई डेफिनेशन होता है।
  • फुल एचडी का फुल फॉर्म फुल हाई डेफिनेशन होता है।
  • एचडी क्वालिटी के वीडियोस और इमेजेस रेजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल का होता है।
  • वही फुल एचडी क्वालिटी के वीडियोस और इमेजेस का रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल का होता है।
  • फुल एचडी का बॉडी रेटीना एचडी क्वालिटी के वीडियो और इमेजेस के मुकाबले कई गुना बड़ा होता है।
  • फुल एचडी क्वालिटी में एचडी क्वालिटी के मुकाबले पिक्चर और वीडियोस काफी अच्छी क्वालिटी के दिखाई देते है और उनमें डिटेलिंग को अच्छे से देखा जा सकता है।
  • अगर आप कोई वीडियो फुल एचडी क्वालिटी में डाउनलोड करते हो तो इसका डाउनलोड साइज एचडी क्वालिटी के मुकाबले बढ़ जाता है।
  • फुल एचडी के वीडियोस या फिर इमेजेस को अपने मोबाइल फोन में या फिर किसी भी स्पेस में रखने के लिए हमें थोड़ा ज्यादा मेमोरी स्पेस की जरूरत होती है।
  • फुल एचडी में हमें वीडियोस देखने का काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को HD Full Form In Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक से उपयोगी जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल और यूज़फुल साबित हुई होगी।

यदि आपको एचडी के ऊपर आधारित हमारा यह लेख पसंद आया हो या फिर आपके लिए जरा सा भी उपयोगी साबित हुआ हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले ताकि आप के जरिए हमने लोगों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सके और उन्हें आगे ऐसे ही फुल फॉर्म और नई नई टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण लेख को पढ़ने के लिए कहीं और बार-बार भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना हो।

यदि आप के मन में हमारे आज के इस महत्वपूर्ण लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर किसी भी प्रकार का सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका दिन शुभ और मंगलमय हो हो। 

2 thoughts on “HD Full Form In Hindi – HD का मतलब क्या होता है”

Leave a Comment