Happy Journey Meaning In Hindi – हैप्पी जर्नी का मतलब

जब आप बाहर जाने की तैयारी कर रहे हो तब आपके कुछ दोस्तों ने आपको हैप्पी जर्नी जरूर कहा होगा आप इस शब्द का अर्थ नहीं समझते और happy journey meaning in hindi ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर हैं इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस शब्द का इस्तेमाल कहां और कैसे करते हैं।

यह एक बहुत ही जरूरी शब्द है जिसका इस्तेमाल हम अपने मित्र या रिश्तेदारों को उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते वक्त कहते है। यही का अंग्रेजी शब्द है जिसका इस्तेमाल आज के दिनों में आम हो चुका है आप इस शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकते है इसके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

हैप्पी जर्नी का मतलब Happy Journey Meaning In Hindi

अगर हैप्पी जर्नी एक इंग्लिश शब्द है और इसका हिंदी में मतलब मंगलमय यात्रा या फिर शुभ यात्रा होता है। साधारण शब्दों में कहे तो जब कोई किसी भी प्रकार की यात्रा पर जाता है तो उसे इंग्लिश में हैप्पी जर्नी कह करके विश किया जाता है।

मान लीजिए आपका कोई दोस्त, सगा संबंधी या फिर आपके पैरेंट्स किसी भी यात्रा पर जा रहे हैं तो आप उनकी यात्रा को शुभ करने के लिए और यात्रा सुरक्षित रहे इसके लिए हैप्पी जर्नी के शब्द का उपयोग कर सकते हो और उन्हें यात्रा को मंगलमय बनाने के लिए विश कर सकते हो।

इसे भी जाने –

हैप्पी जर्नी का रिप्लाई क्या होगा

अगर आपको कोई हैप्पी जर्नी बोल रहा है तो आपको उसका रिप्लाई भी देना चाहिए और आप उसका रिप्लाई हिंदी में धन्यवाद जाकर और इंग्लिश में थैंक्यू सो मच बोल कर दे सकते हो।

चलिए अब हम इसके कुछ और भी बेहतरीन रिप्लाई के बारे में बताते हैं जिनका इस्तेमाल आप जब कोई आपको हैप्पी जर्नी बोलेगा तब कर सकते हैं और इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से समझे।

  • हैप्पी जर्नी का रिप्लाई देने के लिए आप सामने वाले को थैंक यू फॉर द विश मी यानी कि मुझे विश करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कह सकते हो।
  • हैप्पी जर्नी का रिप्लाई आप सामने वाले को थैंक यू सो मच एंड मीट मी सून बोल कर दे सकते हो या नहीं की मुझे विश करने के लिए धन्यवाद और हम जल्दी मिलेंगे बोल कर देना सही रहता है।
  • अगर आपको कोई अपना हैप्पी जर्नी बोल रहा है तो आप उसे आई मिस यू सो मच इन माय जर्नी बोल सकते हो इसका हिंदी में मतलब मैं अपनी यात्रा में भी तुम्हें याद रखूंगा या फिर याद करूंगा होता है।

हैप्पी जर्नी का इस्तेमाल कहां करते हैं

जैसा कि हमने आपको बताया हैप्पी जर्नी एक अंग्रेजी शब्द है जिसका इस्तेमाल आजकल आम हो चुका है जब भी कोई व्यक्ति यात्रा पर या कहीं बाहर जा रहा होता है तो लोग उसे हैप्पी जर्नी कहते हैं जिससे उनका तात्पर्य उन की यात्रा शुभ हो या शुभ यात्रा कहना होता है।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि जब आपके घर का कोई व्यक्ति बाजार जाएगा तो आप उसे इस शब्द से संबोधित करेंगे तो अब पूरी तरह से गलत है आपको हम बता दें कि इस शब्द का इस्तेमाल के वर्ग यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए किया जाता है। अगर आपके घर का कोई दोस्त या कहीं भी कहीं आप से दूर जा रहा है जैसे शहर के बाहर कहीं घूमने या किसी काम से जा रहा हूं तो आप उसके मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए हैप्पी जर्नी शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब कोई शहर से बाहर कहीं जाता है तो अंग्रेजी में उसे शुभ यात्रा कहने के लिए हैप्पी जर्नी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

हैप्पी जर्नी से जुड़े कुछ वाक्य

राजू तुम्हारी यात्रा शुभ हो।

Happy journey, Raju

मैं यहां आपको शुभ यात्रा कहने आया हूं।

I came here to say happy journey.

तुम्हारी यात्रा शुभ हो।

Happy journey to you.

FAQ About happy journey meaning in hindi

Q. हैप्पी जर्नी का क्या मतलब होता है?

हैप्पी जर्नी का मतलब शुभ यात्रा होता है।

Q. हैप्पी जर्नी का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

इस शब्द का इस्तेमाल हम किसी के लिए भी कर सकते हैं यह किसी खास लड़का या लड़की के लिए नहीं बनाया गया है कोई भी व्यक्ति यात्रा पर हो तो हम उसे हैप्पी जर्नी कह सकते हैं।

Q. किसी को हैप्पी जर्नी क्यों कहते हैं?

किसी की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए उनके यात्रा को शुभ बताने के लिए हैप्पी जर्नी शब्द का इस्तेमाल करते हैं।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से happy journey meaning in hindi के बारे में जानकारी को समझाया है और साथ ही साथ हैप्पी जर्नी का रिप्लाई देने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि आपके लिए यह लेख काफी ज्यादा उपयोगी। 

और सहायक सिद्ध हुआ होगा। यदि आपके मन में लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या फिर इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूलें और साथ ही साथ लेख पसंद आने पर आप इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जरूर शेयर करें

Leave a Comment