Gas Subsidy kaise check kare – 3 तरीके से जाने

इंडेन गैस सब्सिडी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कैसे देखे । कैसे चेक करें आपकी गैस सब्सिडी आपके खाते में जा रही है। कि नही अपने आप बहुत आसान तरीके से देख सकते है।

इंडेन गैस सब्सिडी चेक करने के लिये यहां पर आपको 3 तरीके बताये गये है। जिसके द्वारा आप गैस सब्सिडी चेक कर सकते है।

1st तरीका गैस सब्सिडी देखने का

अगर आपको गैस सब्सिडी चेक करना है। इसके लिए पहला तरीका है। आप mylpg.in वेबसाइट पर जाएं यहां जाने के बाद साइड मैं आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे

To Join PAHAL(DBTL) and Avail of Regular LPG ServicesOnline Please Enter Your 17-Digit LPG ID Below(Click here to know your LPG ID)-

Gas Subsidy kaise check kare - 3 तरीके से जाने

यहां पर आपको तीन सिलेंडर दिखाई देंगे इन सिलेंडर में से आपको उस सिलेंडर के ऊपर क्लिक करना है जिसकी आपको गैस सब्सिडी चेक करना है। जब आप उसके ऊपर क्लिक कर देंगे तो आपको एक नया पेज दिखाई देगा जैसे कि आप हम आपको इंडियन गैस का बता रहा हूं।

यहां पर आपको ऊपर लॉगइन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिखाई देगा अगर आपने इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर नहीं किया है तो आप न्यू यूजर पर क्लिक कर सकते हैं और अपना अकाउंट बना सकते हैं अगर आपका अकाउंट पहले से है तो आप साइनइन पर क्लिक करेंगे यूजरनेम या ईमेल आईडी डालने के बाद यहां से लॉगइन कर लेंगे
पर आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा view cylinder booking history/subsidy transfered इस ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेंगे तो आपको यहां पर गैस सब्सिडी से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे कि आपका क्या सब्सिडी किस खाते में जा रही है कितना पैसा आया जिस खाते में गैस सब्सिडी जा रही है उसका खाता नंबर क्या है

इंडने गैस सब्सिडी चेक करने का दूसरा तरीका

इंडेन गैस सब्सिडी चेक करने का दूसरा तरीका है जहां पर आपको लॉगइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी एलपीजी आईडी या मोबाइल नंबर की मदद से आप गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं
इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा यहां से आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच जाएंगे

वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे

Gas Subsidy kaise check kare - 3 तरीके से जाने

यहां पर आपको एलपीजी पर क्लिक करना है यहां पर आपको एक कंप्लेंट फॉर्म दिखाई देगा यहां पर आप गैस सब्सिडी से रिलेटेड जो आप चेक करना चाहते हैं उसके बारे में थोड़ा लिख दीजिए और सबमिट कर दीजिए
सबमिट करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा subsidy releted PAHAL इस पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको सब कैटिगरी में एक ऑप्शन मिलेगा subsidy Not received इस ऑप्शन पर आप जब क्लिक करेंगे फिर आपको आपका मोबाइल नंबर जो गैस एजेंसी में कनेक्शन लेते वक्त दिया हो वह नंबर डालें या अपनी एलपीजी आईडी डालने के बाद सबमिट कर दें आपके सब्सिडी से रिलेटेड पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

नंबर डालकर गैस सब्सिडी कैसे चेक करें-(इंडेन गैस)

अगर आप मोबाइल नंबर डाल कर के गैस सब्सिडी चेक करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से कर पाएंगे लेकिन ध्यान रहे वही नंबर होना चाहिए जो आपने गैस एजेंसी पर दिया गया हो

मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें

लिंक पर क्लिक करने के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर पर क्लिक करें

Gas Subsidy kaise check kare - 3 तरीके से जाने

क्लिक करने के बाद आपको एक को बॉक्स दिखाई देगा उस मैं आप टाइप करिए How to check Gas subsidy यह टाइप करने के बाद सबमिट कर दें फिर

Gas Subsidy kaise check kare - 3 तरीके से जाने

आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Subsidy Related (PAHAL) इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे आपको सब कैटिगरी में 3 ऑप्शन और दिखाई देंगे उसमें से ऊपर वाले ऑप्शन subsidy not received पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद बोई मोबाइल नंबर डालें जो गैस एजेंसी में आपने दिया था सबमिट कर दें आपको पता चल जाएगा कि आपको कितनी गैस सब्सिडी मिल गई है पूरा डिटेल आपको दिखाई दे जाएगा

कॉल करके गैस सब्सिडी कैसे पता करें

अगर आपको इन बताए तरीके से गैस सब्सिडी नहीं देख पा रहे हैं यह आपको गैस सब्सिडी नहीं मिल रही है आप इस नंबर पर कॉल लगा कर के पूरी जानकारी ले सकते हैं जैसे कि आप की गैस सब्सिडी आपके खाते में क्यों नहीं जा रही है या किस खाते में जा रही है आपका आधार कार्ड लिंक है या नहीं सभी जानकारी आप इस नंबर पर कॉल लगा कर के ले सकते हैं

Toll free number 18002333555 (helpline number gas subsidy)

दोस्तों उम्मीद करते हैं बताई गई जानकारी आपको पसंद आ रही होगी अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है कृपया कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें इससे के सभी को यह जानकारी मिल सके धन्यवाद

Leave a Comment