Gujrat Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi- गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी?

Gujrat Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi:- नमस्कार दोस्तो कैसे है आप सभी लोग उम्मीद करता हूँ आप सभी अच्छे होंगे। हमेशा की तरह आज हम आपके लिए गुजरात राज्य में शुरू की गई सेवा के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहा हूँ। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि गुजरात पूरे देश के सभी विकसित राज्यों में से एक राज्य है।

यहाँ ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किये जाते हैं। इसलिए गुजरात राज्य को बिजली देने वाली बिजली कंपनियों ने अपनी अपनी सेवाओ को ऑनलाइन कर दिया है। इसमें से एक सेवा Gujrat Bijli Bill भी है। अब गुजरात राज्य के नागरिक आसानी से अपने घरों, फार्म आदि के बिजली बिल को अपने स्मार्टफोन की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

आज आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से step by step Gujrat Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसकी सहायता से आप अपने घर से ही अपने स्मार्टफोन के द्वारा गुजरात बिजली बिल को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

Gujrat Bijli Bill Kaise Check  करने के लिए इम्पोर्टेन्ट डॉमेंट्स-

Gujrat Bijli Bill ऑनलाइन देखने के लिए आपको अपने पास कुछ डॉक्यूमेंट को रखना है जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकता है। अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट नही है तो आप Gujrat Bijli Bill Kaise Check नही कर पाएंगे।

  • बिजली उपभोक्ता को गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए consumer code या उपभोक्ता संख्या की आवश्यकता होगी।
  • गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास 4G स्मार्टफोन के साथ साथ तेज स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन और भीम UPI ID का होना अनिवार्य है।

Gujrat Bijli Consumer Code कहाँ से प्राप्त करें-

अगर आप गुजरात राज्य में निवास करते हैं और आप अपने घर का बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने जा रहे हैं तो आपके पास consumer code होना बहुत ही जरूरी है। इसके बिना आप Gujrat Bijli Bill Kaise Check नहीं कर सकते है।

consumer code को इंटर करने के बाद ही आप Gujrat Bijli Bill को चेक कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि गुजरात इलेक्ट्रीसिटी consumer code कैसे प्राप्त करें तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि गुजरात बिद्घुट विभाग की तरह से आपके घर पर हर महीने बिजली बिल आता होगा।

आप अपने पुराने बिजली के बिल से गुजरात इलेक्ट्रीसिटी consumer code आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। consumer code या उपभोक्ता संख्या आपके पुराने बिल में अनिवार्य रूप से दी होती हैं। इसकी सहायता से आप गुजरात बिजली बिल को अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

गुजरात में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां-

गुजरात राज्य में कई कंपनियां बिजली सप्लाई करती है जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। इसलिए हम आपको गुजरात में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियां की जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।

  • Dakshin Gujarat VIJ company Ltd
  • Madhya Gujarat VIJ company Ltd
  • paschim Gujarat VIJ company Ltd
  • Torrent power Ltd
  • Uttar Gujarat VIJ company Ltd

Gujrat Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप बहुत से तरीको से कर सकते हैं। आप Google Pay App से, paytm App से और गुजरात राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी Gujrat Bijli Bill Kaise Check कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले हम आपको गुजरात बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी गुजरात बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं। जो इस प्रकार है-

Step1. सबसे पहले आपको उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिस कंपनी के द्वारा आपके क्षेत्र में बिजली सप्लाई की जाती है।

Step2. जैसे कि अगर आप दक्षिण गुजरात में निवास करते हैं तो आपको दक्षिण गुजरात में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। दक्षिण गुजरात ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Step2. जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने DGVCL की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।

Gujrat Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step3. इस पेज पर आपको नीचे consumer corner का सेक्शन मिल जाएगा जिसमे आपको सबसे नीचे एक View latest Bill details ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Gujrat Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे। पहले बॉक्स में आपको अपना consumer Number एंटर करना होगा। तथा दूसरे बॉक्स में Verification code करना होगा।

Gujrat Bijli Bill Kaise Check Gujrat Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In HindiKare 2020 In Hindi

Step5. इतना करने के बाद आपको नीचे दिए गए sarch के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने दक्षिण गुजरात का बिजली बिल ओपन हो जाएगा। जिसमे आपके घर मे use की गई बिजली और उसके latest Amount की पूरी जानकारी दी होगी।

Google pay App से Gujrat Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें-

आज बहुत से लोग ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए Google pay App का use कर रहे हैं। Google Pay App ने अपने यूजर्स के लिए इस App में ऑनलाइन बिजली बिल का भुकतान के लिए यह फीचर दिया है जिसकी मदद से आप किसी भी राज्य के बिजली बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते है। यदि आप गूगल पे एप से Gujrat Bijli Bill Kaise Check करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1. सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाकर फ़ोन पे एप को डाऊनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। App इनस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन करना है।

Step2. ओपन करते ही आपके सामने एक Bills का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको इलेक्ट्रिकसिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step3. इलेक्ट्रिकसिटी के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने बिजली सप्लाई करने वाली कंपनीयों की लिस्ट ओपन हो जाएगी। यहाँ आपको उस कंपनी को सेलेक्ट करना होगा जिस कंपनी के द्वारा आपके क्षेत्र में बिजली सप्लाई की जाती है।

Step4. इसके बाद Google Pay App में आपको अपना एकाउंट लिंक करने को कहा जायेगा। एकाउंट लिंक करने के लिए आपको अपना consumer Number डालना होगा उसके बाद एकाउंट नेम भरकर नीचे Next के बटन पर क्लिक करना होगा।

Step5. इस प्रकार आपका एकाउंट लिंक हो जाएगा और आपके सामने आपके बिजली बिल की पूरी Detail ओपन हो जाएगी। आप चाहे तो आप अपने बिल का भुकतान भी कर सकते हैं।

Paytm App से Gujrat Bijli Bill ऑनलाइन कैसे चेक करें-

दोस्तो Google Pay App की तरह ही आप paytm App से भी Gujrat Bijli Bill Kaise Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

Step1. अगर अपने अभी तक अपने मोबाइल में स्मार्टफोन का यूज़ नही किया है तो आप प्लेस्टोर में जाकर paytm App को इनस्टॉल कर सकते हैं। और अगर अपने इससे पहले से ही इनस्टॉल कर लिया है तो आपको इसे ओपन करना है।

Step2. App ओपन करते ही आपके सामने paytm App का होम पेज ओपन हो जाएगा यहाँ आपको Recharge & bill pay ऑप्शन मिल जाएगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step3. क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुँच जायेगे जहाँ आपको Electricity का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

Step4. अब आप next पेज पर आ जायेगा। इस पेज पर आपको select state के कॉलम में Gujrat को सेलेक्ट करना है और select bord के ऑप्शन में पर क्लिक करके आपको अपनी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सेलेक्ट करना होगा।

Step5. इसके बाद आपको अपना consumer Number एंटर करके proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है। proceed के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके बिजली बिल ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको आपके घर में प्रयोग की गई बिजली की पूरी जानकारी दी होगी।

DGVCL पर अपना consumer नंबर कैसे राजिटर्ड करें-

यदि आप Gujrat Bijli Bill को ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करना चाहते हैं तो आपका consumer mobile number Registered होना बहुत आवश्यक है। यदि आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए consumer mobile number Registered करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ आम स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step1. consumer mobile number Registered करने के लिए सबसे पहले आपको दक्षिण गुजरात की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक करके भी आप दक्षिण गुजरात की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Gujrat Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi

Step2. ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको conumer corner के सेक्शन में जाना होगा। conumer corner के सेक्शन में आपको consumer mobile Registered का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर क्लिक करें।

Step3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपको एक बॉक्स दिखाई देता होगा।

Step4. इस बॉक्स में आपको अपना consumer Number एंटर करना है। consumer Number एंटर करने के बाद आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step5. क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जायेंगे यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा। जिससे भरकर आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step6. इस प्रकार आपका consumer Number आपके मोबाइल नंबर से राजिटर्ड हो जाएगा।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Gujrat Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi- गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी? जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Gujrat Bijli Bill Kaise Check Kare 2020 In Hindi- गुजरात बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें पूरी जानकारी? लाभ का उठा सके ।।धन्यवाद।।

Leave a Comment