एक मिनट में किसी भी बैंक अकाउंट नंबर का पता कैसे मालूम करें
दोस्तों आप लोग सोच रहे होंगे कि किसी भी बैंक अकाउंट के पते की जानकारी का हम क्या करेंगे, पर इसका भी बहुत महत्व है. कई बार आप लोग नौकरी या कोई दूसरा काम करवाने के लिए पैसा दूसरे लोगो के बैंक खाते में भेजते हैं.
फेसबुक , व्हाट्सएप पर आपको ऐसे बहुत से लोग मिल जाते हैं जो आपको कोई काम करने का लालच देते हैं और कहते हैं कि उनके बैंक खाते में पैसा भेज दीजिए. ऐसे में आपको यह कैसे मालूम पड़ेगा कि वह व्यक्ति कहां पर रहता है, वह real है या fake? उसके बैंक खाते का पता निकाल कर आप आसानी से जान सकते हैं कि वह आदमी वास्तविकता में कहां रह रहा है.
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एक मिनट में किसी भी बैंक अकाउंट का पता कैसे पता करें
Table of Contents
how to find bank details using account number in Hindi
1- ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं कि मुझे इस अकाउंट नंबर पर पैसा भेजना है. इसके नीचे मुझे IFSC code : CBIN0283835 दिखाई दे रहा है. इसके माध्यम से हम पता लगाएंगे कि यह बैंक कहां पर स्थित है. इसका पता क्या है.
IFSC code se bank details kaise nikale
2- आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउज़र खोल दीजिए. IFSC code : CBIN0283835 कॉपी करके सर्च बार में पेस्ट करिये. enter करिये.

3- enter करने के बाद आपको बहुत से सर्च रिजल्ट दिखाई देगा, जो CBIN0283835 कोड की जानकारी दे रहा होगा. सभी वेबसाइट अच्छी है. आप किसी भी वेबसाइट को खोलकर जानकारी ले सकते है. मैं दूसरी वाली वेबसाइट – लिंक
पर क्लिक करूंगा

4- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें उस IFSC code की पूरी जानकारी होगी. ऊपर फोटो में आपको Bank Name, State, Branch, City, Address और बाकी सब जानकारी दिखाई दे रही है.
5-
Address: | G-47, Main Road,kalindi Kunj,jasola Extention, New Delhi-110044 |
address हमको मिल गया है.
6- इस तरह आप भी किसी भी बैंक खाते का पता और सारी जानकारी एक मिनट में पता कर सकते हैं. आपको यह लेख कैसा लगा, कमेंट करके अवश्य बताएं.