Free IPL kaise dekhen 2022 – फ्री में आईपीएल 2022 कैसे और कहाँ देखें

Free mein IPL kaise dekhen 2022 : जैसा कि हम सभी लोग जानते है, हमारे देश में लोग क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने हैं। हमारे देश में बच्चे से लेकर बूढ़े तक लोग क्रिकेट देखने के शौकीन होते हैं और अगर क्रिकेट आने लगे तो लोग अपना काम-धाम छोड़ कर सबसे पहले क्रिकेट को ही देखते हैं।

हमारे देश में आईपीएल के आ जाने से क्रिकेट को एक नया आयाम मिला है। हमारे देश में लोग आईपीएल को क्रिकेट का सबसे बड़ा त्यौहार कहते हैं। आईपीएल देखने के लिए लोग स्पेशल टीवी रिचार्ज करते हैं और साथ ही मोबाइल में भी लोग स्पेशल डाटा पैक का रिचार्ज करते हैं, ताकि आईपीएल वे बिना किसी रूकावट के देख सकें।

अगर आप भी आईपीएल देखने के शौकीन हैं और आपको आईपीएल का एक भी मैच मिस नहीं करना है और इसके साथ ही आप फ्री में भी देखना चाहते हैं, तो दोस्तों आज यह लेख आपके लिए ही प्रस्तुत है।

आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को आईपीएल फ्री में कैसे देखें (2022 IPL free kaise dekhen)? और आईपीएल कब से शुरू होगा(2022 IPL kab shuru hoga)? इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

अनुक्रम दिखाएँ

आईपीएल क्या है

दोस्तों जिस प्रकार से भगवान के भक्तों का महाकुंभ मेला होता है, ठीक उसी प्रकार से क्रिकेट के प्रेमियों का हमारे देश में आईपीएल महाकुंभ होता है। सबसे पहला आईपीएल वर्ष 2008 में खेला गया था और इस वर्ष “राजस्थान रॉयल” ने आईपीएल को जीता था।

आईपीएल टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष अप्रैल से मई महीने तक चलने वाला महाकुंभ आईपीएल टूर्नामेंट है। आईपीएल में फुल आठ अलग-अलग देश के प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेती है और आईपीएल में भी कुल टीमों के 11-11 प्लेयर मौजूद होते हैं।

इसमें भारतीय क्रिकेटर के अलावा विदेशी क्रिकेटर दी शामिल होते हैं। अलग-अलग राज्यों की टीम अलग-अलग क्रिकेटर को अपने टीम का हिस्सा बनाने के लिए उनको खरीदनी है और भारतीय खिलाड़ी के अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी भी मिलकर एक टीम का निर्माण करते हैं।

आईपीएल के खिलाड़ियों को हर बार नीलामी के जरिए अलग-अलग राज्यों की टीम उनकी बोली लगाकर खरीदती है और फिर इस प्रकार से आईपीएल के प्रत्येक राज्यों के टीम का निर्माण होता है। हमारे देश में होने वाले आईपीएल में कुल आठ अलग-अलग राज्यों की टीम हिस्सा लेती है।

इन 8 टीम में कोई एक टीम आईपीएल का विजेता कहलाती है। आईपीएल का मैच सातों दिन खेला जाता है और सातों दिन में से 2 दिन लगातार 2-2 टीम का मैच होता है और बाकी दिन एक दिन एक टीम मैच खेलती है।

आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है

दोस्तों हमने अब तो आईपीएल के बारे में जान लिया और आप क्या आप जानते हैं, आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है? और क्या आपने अब तक इसके बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया था। दोस्तों आईपीएल का इंग्लिश फुल फॉर्म तो है ही साथ में आईपीएल को हिंदी में क्या कहते हैं?, क्या आप इसके बारे में भी जानकारी को जानते हैं। दोस्तों आईपीएल का इंग्लिश फुल फॉर्म ” Indian premier league” होता है और आई पी एल का हिंदी फुल फॉर्म “Bhartiya Pradhan Sangh” होता है।

आईपीएल में खेलने वाली टीम की लिस्ट 2022

दोस्तों इस बार आईपीएल के हिस्ट्री में कहां पर कुछ नया हुआ है। सबसे पहले तो इस साल आईपीएल  टाटा इंडस्ट्री के तरफ से स्पॉन्सर किया जा रहा है और साथ ही में इस बार आईपीएल में दो नई टीमों ने भाग लिया हुआ है। मतलब कि 2022 में आईपीएल में कुल 10 टीमें पार्टिसिपेट कर रही है और एक दूसरे की अपोनेंट है। चलिए अब आगे जानते हैं कि 2022 में आईपीएल में कौन-कौन सी टीम हिस्सा ले रही है?  जिसकी जानकारी हमने लिस्ट के माध्यम से आप को समझाने का प्रयास किया है।

IPL 2022 Team List In Hindi 

  • चेन्नई सुपर किंग
  • मुंबई इंडियंस
  • दिल्ली कैपिटल्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स
  • पंजाब किंग्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद
  • राजस्थान रॉयल
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  • लखनऊ सुपरजाएंट्स
  • गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 मैच शेड्यूल

2022 के आईपीएल का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर विजई रही। इसके अलावा आईपीएल का आखिरी मैच 22 मई 2022 को खेला जाएगा। चलिए अब आगे जानते हैं कि आई पी एल 2022 के मैच का शेड्यूल कौन कौन सा है जिसकी जानकारी नीचे टेबल में विस्तार पूर्वक से बताई गई है।

मैच नं.तारीखमुकाबलामैदानसमय
126 मार्च, शनिवारCSK vs KKRवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
227 मार्च, रविवारDC vs MIबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
327 मार्च, रविवारPBKS vs RCBडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
428 मार्च., सोमवारGT vs LSGवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
529 मार्च, मंगलवारSRH vs RRएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
630 मार्च, बुधवारRCB vs KKRडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
731 मार्च, गुरुवारLSG vs CSKबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
81 अप्रैल, शुक्रवारKKR vs PBKSवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
92 अप्रैल, शनिवारMI vs RRडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
102 अप्रैल, शनिवारGT vs DCएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
113 अप्रैल, रविवारCSK vs PBKSबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
124 अप्रैल, सोमवारSRH vs LSGडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
135 अप्रैल, मंगलवारRR vs RCBवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
146 अप्रैल, बुधवारKKR vs MIएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
157 अप्रैल, गुरुवारLSG vs DCडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
168 अप्रैल, शुक्रवारPBKS vs GTबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
179 अप्रैल, शनिवारCSK vs SRHडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
189 अप्रैल, शनिवारRCB vs MIएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
1910 अप्रैल, रविवारKKR vs DCबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2010 अप्रैल, रविवारRR vs LSGवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2111 अप्रैल, सोमवारSRH vs GTडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2212 अप्रैल, मंगलवारCSK vs RCBडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2313 अप्रैल, बुधवारMI vs PBKSएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
2414 अप्रैल, गुरुवारRR vs GTडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2515 अप्रैल, शुक्रवारSRH vs KKRबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2616 अप्रैल, शनिवारMI vs LSGबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
2716 अप्रैल, शनिवारDC vs RCBवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
2817 अप्रैल, रविवारPBKS vs SRHडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
2917 अप्रैल, रविवारGT vs CSKएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
3018 अप्रैल, सोमवारRR vs KKRबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3119 अप्रैल, मंगलवारLSG vs RCBडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3220 अप्रैल, बुधवारDC vs PBKSएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
3321 अप्रैल, गुरुवारMI vs CSKडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3422 अप्रैल, शुक्रवारDC vs RRएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
3523 अप्रैल, शनिवारKKR vs GTडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
3623 अप्रैल, शनिवारRCB vs SRHबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3724 अप्रैल, रविवारLSG vs MIवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3825 अप्रैल, सोमवारPBKS vs CSKवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
3926 अप्रैल, मंगलवारRCB vs RRएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
4027 अप्रैल, बुधवारGT vs SRHवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
4128 अप्रैल, गुरुवारDC vs KKRवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
4229 अप्रैल, शुक्रवारPBKS vs LSGएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
4330 अप्रैल, शनिवारGT vs RCBबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
4430 अप्रैल, रविवारRR vs MIडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
451 मई, रविवारDC vs LSGवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
461 मई, रविवारSRH vs CSKएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
472 मई, सोमवारKKR vs RRवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
483 मई, मंगलवारGT vs PBKSडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
494 मई, बुधवारRCB vs CSKएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
505 मई, गुरुवारDC vs SRHबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
516 मई, शुक्रवारGt vs MIबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
527 मई, शनिवारPBKS vs RRवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
537 मई, शनिवारLSG vs KKRएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
548 मई, रविवारSRH vs RCBवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
558 मई, रविवारCSK vs DCडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
569 मई, सोमवारMI vs KKRडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
5710 मई, मंगलवारLSG vs GTएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
5811 मई, बुधवारRR vs DCडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
5912 मई, गुरुवारCSK vs MIवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6013 मई, शुक्रवारRCB vs PBKSबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6114 मई, शनिवारKKR vs SRHएमसीए स्टेडियम, पुणे7:30 PM
6215 मई, रविवारCSK vs GTवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई3:30 PM
6315 मई, रविवारLSG vs RRबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6416 मई, सोमवारPBKS vs DCडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6517 मई, मंगलवारMI vs SRHवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6618 मई, बुधवारKKR vs LSGडीवाई पाटील स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6719 मई, गुरुवारRCB vs GTवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6820 मई, शुक्रवारRR vs CSKबेब्रोन स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
6921 मई, शनिवारMI vs DCवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM
7022 मई, रविवारSRH vs PBKSवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:30 PM

2022 का आईपीएल फ्री में कैसे देखें

अगर आप आईपीएल के सभी मैच स्कोर बिल्कुल फ्री में देखना चाहते हो और आपको पता नहीं है कि आप आईपीएल फ्री में कैसे देखोगे तो कोई बात नहीं यहां पर हमने कुछ एप्लीकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की हुई है जिसका यूज करके आप बिल्कुल फ्री में घर बैठे आईपीएल का लाइव मजा ले सकते हो। हमने जो भी एप्लीकेशन के बारे में आपको जानकारी प्रदान की हुई है बस उन एप्लीकेशन को आपको अपने फोन में इंस्टॉल करना है और उनमें अकाउंट बनाकर आसानी से आईपीएल के लाइव स्ट्रीम का मजा लेना है तो चलिए आगे हम जानते हैं कि आईपीएल देखने वाला फ्री एप्स कौन सा है? जिसकी लिस्ट नीचे विस्तारपूर्वक से दी गई है।

Jio TV में 2022 का फ्री आईपीएल कैसे देखें

दोस्तों अगर आप जियो 4जी का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास जिओ 4g का सिम है तो आप बिल्कुल फ्री में विवो आईपीएल 2021 का सहारा लाइव स्ट्रीम मैच देख सकते हैं। बस आपको गूगल के प्ले स्टोर से जिओ टीवी को इंस्टॉल करना है और उसमें अपने सिम के सहायता से अकाउंट बना लेना है। अब आप फ्री में जिओ टीवी चैनल सारे आईपीएल की लाइव मैच देख सकेंगे और जिओटीवी अपने ग्राहकों को लाइव क्रिकेट, टीवी सीरियल और मूवी जैसी अन्य ब्रॉडकास्टिंग सुविधाएं प्रदान करता है। अगर आपके पास जियो का सिम नहीं है, तो आप अपने रिश्तेदारों के या फिर मित्रों के जिओ के सिम की सहायता से अपना जिओ टीवी में अकाउंट बना सकते हैं और मोबाइल से आनंद उठा सकते हैं।

Video buddy के जरिए 2022 का आईपीएल कैसे देखें

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर आप बिल्कुल लाइव क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं और आप इसमें 2022 का लाइव आईपीएल मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।बस आपको इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर मेंयह एप्लीकेशन नहीं मिलेगी और इसीलिए आपको गूगल के सर्च बॉक्स में जाकर इसे सर्च करके डाउनलोड कर लेना है और फिर इसमें अधिकारी अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल करना है। उसके अंदर भी आप लाइव क्रिकेट, मूवी, टीवी, सीरियल वेब सीरीज और यूज़ आदि को देख सकते हैं।

Thop Tv के जरिए 2022 का आईपीएल लाइव कैसे देखें

वर्तमान समय में यह प्लेटफार्म भी काफी अच्छा क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है। आप इसमें सभी प्रकार के स्पोर्ट्स को लाइव देख सकते हैं और वह भी बिल्कुल निशुल्क में। इसमें भी आपको कई सारे विकल्प एंटरटेनमेंट के मिल जाते हैं और 2022 का आईपीएल भी इसमें आप बिल्कुल फ्री में लाइव रूप में देख सकते हैं।यह एप्लीकेशन भी आपको गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं मिलेगी और इसीलिए आपको गूगल के सर्च बॉक्स में जाना है और फिर इसका नाम लिखकर सर्च करना है। फिर आधिकारिक लिंक पर से इसे जाकर डाउनलोड कर लेना हैं। इसे इंस्टॉल करने के बाद आप फिर इसमें लाइव आईपीएल का मजा ले सकते हैं।

Oreo TV में लाइव आई पी एल 2022 का कैसे देखें

इस प्लेटफार्म में आपको थोप टीवी के सारे एक समान विकल्प इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल निशुल्क में मिल जाते हैं।इसके अतिरिक्त ऑफिस में लाइव स्पोर्ट देखने के साथ-साथ जिओ टीवी और एयरटेल टीवी की सारी चीजें भी बिल्कुल निशुल्क में देख सकते हैं। इस एप्लीकेशन को भी गूगल के सर्च बॉक्स में जाकर सर्च करना होगा, फिर इसे भी अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। वर्तमान समय में यह भी बहुत ही अच्छा विकल्प है, लाइव आईपीएल देखने के लिए।

Airtel Xtreme के जरिए कैसे लाइव आई पी एल 2022 का देखें

अगर आपके पास एयरटेल 4g की सिम है और आपने कोई भी एयरटेल का अनलिमिटेड पैक लिया है, तो आप सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर में जाएं और फिर वहां पर से Airtel Xtreme को अपने फोन में इंस्टॉल करें।इसमें आईपीएल देखने के लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा पैक का रिचार्ज नहीं करना है, आप केवल डाटा पैक के जरिए ही बिल्कुल निशुल्क में लाइव आईपीएल का मजा ले सकते हैं। बस आपको एयरटेल का कोई भी एक अनलिमिटेड डाटा पैक लेना है और फिर आप बिल्कुल एलिजिबल हो जाएंगे आई पी एल 2022 के सभी मैच लाइव देखने के लिए।

Google के जरिए कैसे 2022 का लाइव आईपीएल देखें

दोस्तों आप गूगल में लाइव स्ट्रीम वीडियो फॉर्मेट में तो आईपीएल का मजा नहीं ले सकते हैं, परंतु आप लाइव स्कोर को तो बिल्कुल आसानी से गूगल में देख सकते हैं। गूगल में आप आईपीएल के सारे मैच के लाइव स्कोर को देख सकते हैं। बस आपको गूगल में टीम का लाइव मैच का नाम लिख देना है और फिर उसके बाद गूगल आपको लाइव मैच के स्कोर को दिखाने लगेगा और यहां पर आपको हिंदी में कमेंट्री पढ़ने को भी मिलेगी, तो देर किस बात की इस प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करके आप आईपीएल के सारे मैच का आनंद ले सकते हैं।

Facebook के जरिए आईपीएल का लाइव मैच कैसे देखें

दोस्तों आप फेसबुक में भी आईपीएल के सारे लाइव मैच को देख सकते हैं,जी हां बिल्कुल सही आपने पढ़ा इसमें कोई संदेह की बात नहीं है और हम आपको कोई गलत तरीका भी नहीं बताने वाले हैं। आपको सिर्फ फेसबुक के सर्च बॉक्स में आई पी एल 2022 लाइव लिखकर सर्च कर देना है। अब जितने भी आईपीएल के लाइफ में चल रहे होंगे उनका यहां पर आपको लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो दिखाई देगा और आप उस में से किसी भी एक लाइव स्ट्रीम पर क्लिक कर सकते हैं और फिर लाइव आईपीएल का मजा वीडियो फॉर्मेट में ले सकते हैं। दोस्तों आपको फेसबुक में भी आईपीएल को लाइव देखने के लिए किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना है, यह पूरी तरह से निशुल्क सुविधा है।

Disney+ Hotstar के जरिए फ्री में 2022 का आईपीएल कैसे देखें

दोस्तों अगर आप डिजनी प्लस हॉटस्टार के जरिए आईपीएल का फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास जिओ की सिम होनी चाहिए और जिओ की सिम में आपके पास ₹499 या फिर ₹799 वाला प्लान होना चाहिए जिसमें आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में मिल जाता है और आप अपने केवल मोबाइल फोन के रिचार्ज के माध्यम से और डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप का यूज करके आईपीएल के लाइव मैच का बिल्कुल फ्री में आनंद ले सकते हो मतलब एकदम में डबल चीज का आनंद आपको मिलने वाला है।

Tata Play app के जरिए फ्री में 2022 का आईपीएल कैसे देखें

दोस्तों अगर आपके पास टाटा प्ले का सेट टॉप बॉक्स है और आपने इसका कनेक्शन लिया हुआ है तब तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन लिख दिया टाटा प्ले के ऑफिशियल एप्लीकेशन का यूज करके भी आप आई पी एल 2022 का सभी मैच लाइव स्ट्रीम देख सकते हो। बशर्ते आपके टाटा प्ले सेट टॉप बॉक्स में  आईपीएल देखने वाला चैनल सब्सक्राइब होना चाहिए और फिर आप अपने उसी टाटा प्ले के आईडी को अपने एप्लीकेशन में लॉगिन करके करीब एक साथ 5 मोबाइल फोन में टाटा प्ले ऐप का यूज करके 2022 का सारा आईपीएल लाइव स्ट्रीम देख सकते हो।

YuppTV के जरिए फ्री में 2022 का आईपीएल कैसे देखें

इसके लिए आपको YuppTV के ऑफिशियल एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए आप गूगल के सर्च इंजन का इस्तेमाल कर सकते हो और वहां पर आप इस एप्लीकेशन का नाम लिख कर आगे एपीके लिख कर सर्च कर दीजिए फिर आपके सामने कई सारी एपीके वेबसाइट आ जाएगी और आप उनमें से किसी भी वेबसाइट का यूज करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके एवं इसमें अपना अकाउंट बनाकर फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हो।

Willow TV के जरिए फ्री में 2022 का आईपीएल कैसे देखे 

अगर आप भारत के बाहर यूएस जैसे कंट्री में रहते हो और आप अपने आईपीएल के सभी मैचों का आनंद वहां पर भी लेना चाहते हो तो यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो ऑनडिमांड क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग की पूर्ति करने के लिए ही लांच किया गया है। इतना ही नहीं आप भारत में रहकर भी इस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हो बस आपको इस एप्लीकेशन को गूगल के प्ले स्टोर पर से या फिर गूगल के सर्च इंजन में जाकर इसका एपीके डाउनलोड कर लेना है और इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आप इसमें अपना अकाउंट बनाकर बड़ी ही आसानी से आईपीएल के सभी लाइव मैच का आनंद उठा सकते हो।

ANDRO TV ऐप के जरिए फ्री में 2022 का आईपीएल कैसे देखें

यह एप्लीकेशन भी हजारों प्रकार के एंटरटेनमेंट चैनल उपलब्ध करवाता है और इतना ही नहीं आपको इसमें सैकड़ों स्पोर्ट्स चैनल भी फ्री में देखने को मिल जाते हैं। अब आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है एवं आप इसमें अपने मोबाइल नंबर या फिर अपनी जीमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट सफलतापूर्वक बना लीजिए। अकाउंट बना लेने के पश्चात  आप इस एप्लीकेशन को ओपन करिए और यहां पर आपको स्पोर्ट्स कैटेगरी का ऑप्शन मिलेगा और इस कैटेगरी में आपको कई सारे स्पोर्ट्स के चैनल मिल जाएंगे और इनमें से आपको उस चैनल का चुनाव करना है जिस पर आईपीएल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही हो। फिर आप बड़ी ही आसानी से चल रहे लाइव आईपीएल मैच की स्ट्रीम को देख पाओगे।

2022 आईपीएल लाइव स्कोर कैसे देखें

दोस्तों अगर आपको आईपीएल की लाइव स्कोर को देखना है और आपको बार-बार किसी भी वेबसाइट पर जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी ऐसा कुछ करना चाहते हो तो कोई बात नहीं है। यहां पर हमने अपने इस वेबसाइट पर आईपीएल के सभी चल रहे लाइव स्कोर बोर्ड को लिंक किया हुआ है और आप इस स्कोरबोर्ड में रियल टाइम में चल रहे हैं। 

आईपीएल मैच के सभी स्कोर को देख सकते हो और यह ऑटोमेटिक बॉल बाय बॉल और ओवर बाय ओवर अपडेट होते रहेंगे। बस आपको इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके हमारी वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन के होम स्क्रीन में ऐड करना है और यह कैसे करना है नीचे इसकी प्रोसेस को हमने विस्तार से समझाया हुआ है।

ध्यान दें – यहां पर नीचे आपको आईपीएल के लाइव स्कोर का डैशबोर्ड दिखाई दे रहा है और यह डैशबोर्ड ऑटोमेटिक बॉल बाय बॉल और ओवर बाय ओवर अपडेट होता रहेगा और इसमें आपको सभी आईपीएल मैच के लाइव स्कोर देखने को भी मिलेंगे। 

STEP 1. सबसे पहले आप हमारे इस फ्री में आईपीएल कैसे देखे 2022 लेख कों क्रोम ब्राउजर के सहायता से ओपन कर लेना है और इसकी होम इंटरफ़ेस पर चले जाना है जैसे इस प्रकार अभी आप हो।

STEP 2. अब कौन ब्राउज़र के टॉप राइट कॉर्नर में आपको ‘3 डॉट’ का ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

STEP 3. आप जैसे ही इतना प्रोसेस पूरा करते हो वैसे ही आपके सामने क्रोम ब्राउजर के सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे और इसमें आपको ‘एड टू होम स्क्रीन’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

STEP 4. आप जैसे ही इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो ऐसा ही आपके सामने एक पॉपअप खुलता है और यहां पर आपको एक ‘ऐड’ नामक ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।


STEP 5. आप जैसे ही इतना प्रोसेस कंप्लीट कर लेते हो वैसे ही आपके मोबाइल फोन के होम स्क्रीन पर हमारे इस आर्टिकल का पेज ऑटोमेटिक सेव हो जाता है और आप इस पेज को अपने होम स्क्रीन पर ओपन करके चल रहे आईपीएल के लाइव मैच के स्कोर को आसानी से देख सकते हो और आपको बार-बार किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता भी नहीं होगी।

आवश्यक सूचना – हम कभी भी अपनी वेबसाइट के जरिए पायरेसी को बढ़ावा नहीं लेते हैं और हमारा मकसद केवल आपको इस विषय पर जानकारी से अवगत कराने का था और अगर आप किसी भी पायरेसी से संबंधित किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हो तो आप इस प्रकार के काम  को करके कानूनी अपराध कर रहे हो और आपके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी की जा सकती है इसीलिए आप कभी भी किसी पायरेसी से संबंधित वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

https://youtu.be/rGAcNhhtJzc

फ्री में आईपीएल कैसे देखे 2022? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर

फ्री में आईपीएल देखने का तरीका 2022? से संबंधित आप लोगों द्वारा यहां पर कई अन्य प्रश्नों के उत्तर हमने दिए हुए हैं और यह प्रश्न आप लोगों द्वारा ही पूछे जाते हैं इसीलिए इन प्रश्न उत्तर को एक बार अवश्य पढ़ें।

Q. फ्री में आईपीएल देखने का बेस्ट ऐप कौन सा है?

फ्री में आईपीएल देखने के लिए बेस्ट ऐप THOP TV LIVE STREAMING APP को इंस्टॉल करके आईपीएल देख सकते हो।

Q. हॉटस्टार में फ्री में आईपीएल कैसे देखें?

हॉटस्टार में फ्री आईपीएल देखने के लिए आपको जिओ का या फिर कोई अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी का सब्सक्रिप्शन वाला प्लान लेना होगा और उसके बाद आप हॉटस्टार में बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते हो।

Q. मोबाइल में फ्री में आईपीएल कैसे देखे?

अगर आप मोबाइल में फ्री में आईपीएल देखना चाहते हो तो आप इसके लिए  आप ओरियो टीवी के ऑफिशियल अपने किशन को अपने फोन में इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल देख सकते हो।

Q. मोबाइल में आईपीएल कैसे देखे?

मोबाइल में आईपीएल देखने के लिए आप जिओटीवी या फिर टाटा प्ले ऐप का यूज कर सकते हो।

Q. गूगल से फ्री में आईपीएल का लाइव स्कोर कैसे देखें?

अगर आपको गूगल से फ्री में आईपीएल का लाइव स्कोर देखना है तो आपको सबसे पहले गूगल पर जाना है और उसके बाद गूगल के सर्च बॉक्स में आपको ‘आईपीएल लाइव स्कोर’ लिखकर सर्च कर देना है फिर आपके सामने गूगल आईपीएल का लाइव स्कोर बिल्कुल फ्री में दिखाने लगेगा।=

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आईपीएल के प्रेमियों के लिए Free mein IPL kaise dekhen के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की हुई है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई आज की यह महत्वपूर्ण जानकारी इस विषय पर आपको आसानी से समझ में भी आई होगी और आपके लिए काफी यूज़फुल भी रही होगी।

अगर आपको आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2022? से संबंधित हमारा आज का यह महत्वपूर्ण लेख पसंद आया हो या फिर आपके लिए जरा सा भी उपयोगी साबित हुआ हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना ना भूले ताकि आप जैसे ही अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आप के जरिए पता चल सके एवं उन्हें ऐसे ही महत्वपूर्ण लेख को पढ़ने के लिए कहीं और बार-बार भटकने की बिल्कुल भी आवश्यकता ना हो।

अगर आपके मन में हमारे आज के इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल या फिर कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो हम आपके द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का जवाब शीघ्र से शीघ्र देने का पूरा प्रयास करेंगे और हमारे इस महत्वपूर्ण लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आपका कीमती समय शुभ हो।

Leave a Comment