email kaise karte hain |Email कैसे भेजें ?

email kaise karte hain :-आज के समय में किसी भी तरह की जॉब प्राप्त करने या कोई भी डॉक्युमट्स को Send करने के लिए Email का use सर्वाधिक किया जाता है। किसी भी व्यक्ति को हमे अपने डॉक्युमट्स send करने हो या जॉब के लिए रिज्यूम सेंड करना हो Email के माध्यम से ही किया जाता है इसलिए हमें Gmail भेजना आना चाहिए। अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है। जिन्हें Gmail कैसे भेजे? के बारे में जानकारी नही है इसलिए हमने सोचा क्यों न आज आपको हम How to Send Gmail in Hindi के बारे में जानकारी दी जाए।

ताकि आप भी भविष्य में किसी को भी आसानी से Gmail भेज सके। Gmail भेजने के तरीके के बारे में जानने के लिए आपको हमारा लेख last तक पढ़ने की आवश्यकता है। हम आपको इस Post में आपको मोबाइल और कंप्यूटर से Gmail send करने के तरीके के बारे में बताएंगे।

ईमेल (Email) भेजने के लिए जरुरी चीज़े

अगर आप किसी व्यक्ति को Email send करना चाहते हैं तो इसके लिए पास कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत ही जरूरी है जिसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे है। यदि आपके पास निम्नलिखित चीजे नही है तो आप किसी को भी Gmail या Email नही भेज सके जैसे-

  • किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजने के लिए सबसे जरूरी चीज आपके पास Email Id होना जरूरी है।
  • इसके अलावा आपके पास दूसरे व्यक्ति की  Email ID होना अनिवार्य है क्योंकि बिना दूसरे के Email id के आप उस व्यक्ति को Email send नही कर सकते है।
  • Email भेजने के लिए Strong Internet Connection के साथ कंप्यूटर, लैपटॉप  व स्मार्टफोन का होना आवश्यक है।

किसी भी user को Email भेजने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजो का होना बहुत ही जरूरी है। तो चलिए अब आपको हम Email Send करने का आसान तरीका बताते है।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

किसी भी व्यक्ति यदि आप ईमेल करके डाक्यूमेंट्स या अपनी डिटेल भेजना चाहते हैं तो आपकी ईमेल आईडी बनी हुई होनी चाहिए अगर आपकी ईमेल आईडी बनी हुई नहीं है तो आप मुझे बताएगा आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपनी ईमेल आईडी बना सकते है-

  • ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में यह कंप्यूटर में मौजूद किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। इसके बाद यहां आपको Gmail.com टाइप करके सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमें आपको नीचे Create Account का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज में आपको पहले वाले कॉलम में अपना First Name जैसे- Deepak और दूसरे कॉलम में अपना Last Name जैसे-yadav एंटर करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना यूजर नेम सेलेक्ट करना है आपको किसी ऐसे यूजरनेम को सेलेक्ट करना है जो सिंपल और सबसे अलग हो जैसे कि मैंने हैं, Deepakyadavpbt डाला है।
  • आप अपने हिसाब से कोई भी यूजर नेम डाल सकते है। या फिर आपको नीचे दिख रहे किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैऔर फिर Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने जीमेल आईडी को सुरक्षित रखने के लिए एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होगी पासवर्ड बनाने के लिए आपकोCreate A Password में अपने हिसाब से एक ऐसा पासवर्ड बनाना है।
  • जिससे आपका अकाउंट कोई भी है कि ना कर पाए जैसे कि मैंने यहां Deepak@#$213 Fill किया है। इसके बाद आपको दोबारा Confirm बाली ऑप्शन में ही पासवर्ड डालना होगा जो आपने ऊपर वाले बॉक्स में fill किया है।
  • इसके बाद आप नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे अब आपकी ईमेल आईडी बन चुकी है।
  • Email Id kaise banayeजब आप Next पर जाएंगे तो आपको और भी कई सारी चीजें Fill करने को मिलेंगी।

इसे भी पड़े

Gmail Id Kaise Banaen 10 स्टेप में | मोबाइल में जीमेल आईडी कैसे बनाएं?।

ईमेल कैसे भेजे? | How to Send Email

  • यदि आपने ईमेल आईडी बना ली है और अब आप अपने किसी दोस्त या फिर किसी अन्य व्यक्ति को ईमेल भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके आप बिना किसी समस्या के जीमेल भेज सकते हैं जैसे-
  • ईमेल भेजने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउज़र को ओपन करके Gmail.Com website पर जाना होगा।
  • gmail.com की वेबसाइट पर पहुंचते ही आपके सामने कुछ इस तरह का इंटर कॉलेज दिखाई देगा जिसमें आपको अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी जीमेल आईडी और जीमेल बॉक्स ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एक का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
email kaise karte hain |Email कैसे भेजें ?
How to Send Email
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें New Massage Box, To और Subject आधी ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आपको To वाले कॉलम में उस व्यक्ति की जीमेल आईडी एंटर करनी है जिसे आप जीमेल सेंड करना चाहते हैं।
  • तथा सब्जेक्ट वाले कॉलम में आपको सब्जेक्ट लिखना है कि आप किस लिए ईमेल भेजना चाहते हैं आप चाहे तो इसे ऐसे ही खाली भी छोड़ सकते हैं।
  • अंत मे आपको Center box नाम का एक बड़ा सा बॉक्स दिखाइए देगा जिसमें आपको अपना मैसेज लिखना या टाइप करना है।
  • इसके अतिरिक्त यदि आप किसी तरह की फाइल फोटो वीडियो को भेजना चाहते हैं तो Send के पास दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके आप उस वीडियो, फाइल, फोटो आदि को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इतनी प्रोसेस पूरी करने के पश्चात आपको अंत में Send के बटन पर क्लिक कर देना है अब आपका ईमेल उस व्यक्ति को सेंड हो जाएगा जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं।

इसे भी जाने –

How to recover Forgotten gmail password । my account password

निष्कर्ष about email kaise karte hain

इस तरह से आप बिना किसी समस्या के आसानी से जीमेल की मदद से किसी भी व्यक्ति अपने दोस्त या रिश्तेदारों को दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से ईमेल भेज सकते हैं। आपको आज की हमारी यह email kaise karte hain पोस्ट कैसी लगी तथा इससे संबंधित यदि आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल को लिखकर हम से पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब अवश्य प्रदान करेंगे।

Leave a Comment