Document Verification In Hindi – वेरीफिकेशन कैसे करते हैं

दोस्तों जब आप अपना नया कोई भी डॉक्यूमेंट बनवाते हो तो डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना बेहद जरूरी है। आजकल फर्जीवाड़ा बहुत ही ज्यादा हो रहा है और कौन सा डॉक्यूमेंट सही है या फिर गलत इसके बारे में ऐसे डॉक्यूमेंट को देखकर वेरीफाई करना काफी ज्यादा मुश्किल है। इतना ही नहीं किसी भी स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने से लेकर सरकारी या फिर प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए हमें डॉक्यूमेंट देना होता है और उस दौरान भी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाना जरूरी है।

अगर आप सोच रहे हो कि document verification in hindi तो आज का हमारा यह लेख इसी विषय पर विस्तार पूर्वक से जानकारी के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने की प्रोसेस के बारे में विस्तार पूर्वक से स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे और अगर आपको भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने का प्रोसेस जानना है तो लेख में दी गई जानकारी को बिल्कुल भी मिस नहीं करना है और लेख को शुरुआत से लेकर अंतिम तक पढ़ना है।

document verification in hindi

जब आप कभी भी किसी ने जॉब को प्राप्त करने के लिए आवेदन करते हैं , तो उस कंपनी के माध्यम से आपका साक्षात्कार लिया जाता है और उसके बाद आपके पूर्व डॉक्यूमेंट की सत्यता की जांच की जाती है।

इस प्रक्रिया के माध्यम से आपके सर्टिफिकेट की तथा आपके अंको की जांच की जाती है , जिससे यह पता लगाया जाता है , कि आवेदन करता ही इस जॉब को प्राप्त कर रहा है या नहीं। इसके साथ साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से एंप्लाइज के योग्यता के विषय में भी जानकारी प्राप्त हो जाती है।

Document verification internet की सहायता से किया जाता है और कभी-कभी तो इसकी सत्यता की जांच करने के लिए कंपनी सर्टिफिकेट प्रदान करने वाली संस्थाओं में जाकर इसका पता लगाती हैं।

Document verification करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

जब आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने जाओगे तब आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज लगेंगे और अगर आप सोच रहे हो कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है यहां पर हमने पॉइंट के माध्यम से डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के दौरान लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी है और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

  • आपके पास 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • आपके पास 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • आपके पास आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी होना जरूरी है।
  • अगर आपने किसी नौकरी के लिए आवेदन किया है और वहां पर इतना तक की डिग्री मांगी जा रही है तो आपको वहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के रूप में स्नातक के सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
  • अगर आप किसी भी क्षेत्र में आरक्षण चाहते हो तो आपको आरक्षण प्राप्त करने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन भी करवाना पड़ सकता है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्यों किया जाता है

क्या आप जानते हैं , कि कोई भी कंपनी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्यों करती है , यदि नहीं तो हम आपको बता देना चाहते हैं , कि कोई भी कंपनी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इसलिए करती है , ताकि एंप्लाइज के बारे में पूर्णतया जानकारी प्राप्त हो सकें।

कभी-कभी ऐसा होता है , कि कंपनी में जॉब के लिए आवेदन किसी और ने किया और उस जॉब का उपयोग कोई और व्यक्ति कर रहा है , इसी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए सभी कंपनियां और सरकारी संस्थान जॉब प्रदान करने से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करती हैं।

Document verification कब किया जाता है :-

जब एंप्लाइज आवेदन करने के बाद उस जॉब के लिए इंटरव्यू देने के लिए जाते हैं , तो इंटरव्यू खत्म होने के बाद यदि वे चयनित हो जाते हैं , तो उनके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन की जाती है। आपके डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के बाद यदि आपका डॉक्यूमेंट सही है , तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान कराया जाएगा जिसके बाद आप उस जॉब को ज्वाइन कर पाएंगे।

Document verification कहां किया जाता है :-

जब आप किसी भी सरकारी संस्था या प्राइवेट संस्थाओं में जो पानी के लिए आवेदन करते हैं , तो कुछ संस्थाओं में इंटरव्यू के पहले ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कर लिया जाता है और कुछ संस्थाओं में इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है। ऐसा क्यों ने बताया , कि यदि आप इस प्रक्रिया में आपका डॉक्यूमेंट सही होता है , तो ही आपको यह जॉब प्रदान कराई जाती है।

नोट :- यदि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं , तो आवेदन करने से पहले आप अपने डॉक्यूमेंट की सत्यता की जांच स्वयं से कर ले।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण तथ्य

यदि आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं , तो आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए निम्न बिंदुओं को ध्यान रखना होगा।

  • आपके प्रमाण पत्र तथा आवेदन पत्र में आपका नाम
  • आपके माता पिता का नाम
  • आपकी एक फोटो

यदि आपके डॉक्यूमेंट में कुछ कमियां होती है , तो आप उन्हें सुधार कर लें , अन्यथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय यदि कोई त्रुटि आती है , जैसे कि आपका फोटो नहीं मैच हो रहा हो , आपके माता-पिता के नाम में कोई त्रुटि होती है , तो आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कैसे करते है

आप जो भी डॉक्यूमेंट बनवा रहे हो आप उसका वेरिफिकेशन सीधे उसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हो। या फिर जब हम किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने जाते हैं या फिर इसके अलावा जहां पर सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी मिलती है तब उस दौरान हमारा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन अपने आप संबंधित विभाग द्वारा करवाया जाता है।

इसके अतिरिक्त डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का और भी प्रोसेस में है और उसके बारे में हमने नीचे आप सभी लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के प्रोजेक्ट के बारे में स्टेप बाय स्टेप तरीके से जानकारी को समझाया हुआ है। अगर आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना है या कोई डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस जानना है तो ऐसे में आपको हमारे द्वारा बताए गए सारे प्रोसेस को फॉलो करना होगा आप जैसे ही सारे प्रोसेस को फॉलो करना सीख जाओगे आपको डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन करने के बारे में आसानी से पता चल जाएगा और आप घर बैठे ही अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फ्री में कर सकते हो।

Document verification से सम्बन्धित FAQ

Q. क्या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए हमें कोई शुल्क देना होता है ?

नहीं क्योंकि यह संस्था के द्वारा किया जाता है।

Q. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्यों किया जाता है ?

क्योंकि आप की सत्यता की जांच हो सके

Q. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किसके द्वारा किया जाता है ?

document verification संस्था में गठित किए गए एक समिति के द्वारा किया जाता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया , कि document verification in hindi , यह कब होता है , इसकी संपूर्ण प्रोसेस क्या होती है इत्यादि। उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको अवश्य ही पसंद आया होगा , तो कृपया इस लेख को अपने प्रियजनों के साथ अवश्य साझा करें , ताकि उन्हें भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके।

30 thoughts on “Document Verification In Hindi – वेरीफिकेशन कैसे करते हैं”

  1. Sir mere sabhi docomant me mere mother name kamala devi
    But jaati me janaadar ke karn kamala hi aata h
    Ko problem ho sakti h kya

    Reply
  2. Sir mere father ka name 10th or 12th me Parsuram choudhary hai or b.com. me Father name Parshuram choudhary ho gaya hai koi problem ho sakti hai sir kya kare

    Reply
  3. Sir mera name Balram hai our sir main kuch din phle icici bank main apply kiya tha ab sir mera interview be pass ho gya h lekin ab wo humse profile document verification certificate mang rhe h our bol rhe hai ki ager aap bhar se banvate h to 7se8 hjaar lenga our ager hum se banvate h to hum 3850 Rs main ban jayega to sir certificate to free banta h

    Reply
  4. सर क्या सरकारी नौकरी के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में जाति प्रमापत्र, निवास प्रमाणत्र, और आय प्रमापत्र का वरीफिकेशन ऑनलाईन अधिकारी चेक करते हैं? या बस रियल डॉक्यूमेंट और फोटोकॉपी वाला डॉक्यूमेंट से ही मिलान करते हैं? मतलब ऑनलाईन वेरिफिकेशन होता है कि नहीं मुझे बस ये जानना है आपसे। प्लीज सर रिप्लाइ कीजिएगा।

    Reply
  5. Sir mera name ansh maurya meri 10th ki marksheet m mere papa ka nam khem pal singh h or 12th ki marsheet m mere papa ka nam khempal singh koi problem to nhi hogi m CDs exam ki tyari kr rha hu kia koi problem hogi sir document verification m sir plz mujhe batiye

    Reply
  6. Sir mere 3 bacche hai
    2 ladki aur 1 ladka
    Teo sir govt job ki tyari kr raha hu
    Teo sir kya 1 baache ko kisi ko adope kra sakta hu kya
    Fir koi problem teo nahi aayegi kya
    Pls reply

    Reply

Leave a Comment