Dear Ka Matlab Kya Hota Hai जाने हिंदी में उदाहरण सहित

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हो आज के समय में इंग्लिश का प्रचलन काफी ज्यादा है और अब तो कई सारे सब्जेक्ट भी इंग्लिश में होते जा रहे हैं। आपको अपने इंग्लिश को स्ट्रांग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वर्ड मीनिंग याद करना होगा और उसका हिंदी मतलबी जानना होगा। 

आज हम आपको अपनी इस लेख के माध्यम से Dear Ka Matlab Kya Hota Hai के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं। यदि आपको इसका मतलब नहीं पता तो आप इस लेख में अंत तक बने रहे और इतना ही नहीं हम आपको इसे कुछ उदाहरण के साथ भी समझाएंगे और इसका पर्यायवाची भी आपको इसी लेख में पता चलने वाला है इसलिए आज के इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और लेख में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Dear का मतलब – Dear Ka Matlab Kya Hai

Dear Ka Matlab Kya Hota Hai
Dear Ka Matlab Kya Hota Hai

डियर का हिंदी में मतलब प्रिये या फिर प्रिय होता है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दे वैसे तो इस शब्द के अनेकों कई और मतलबी है परंतु ज्यादातर इसका हिंदी में प्रिय शब्द के इस्तेमाल के लिए ही किया जाता है। प्रिय अर्थात प्यारा या फिर लाल दुलारा भी होता है।

WordMeaning
Dearप्रिय/प्रिये

डियर का उदाहरण:  

  • जैसे: how are you dear
  • अर्थ: तुम कैसी हो प्रिये

Dear का उपयोग

चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे डियर शब्द का उपयोग कहां कहां पर किया जाता है इसके बारे में जानकारी देते हैं और आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें।

  • छोटे बच्चों को लाड़ दुलार करने के लिए डियर शब्द का इस्तेमाल किया जाता है इससे बच्चों को भी अच्छा लगता है।
  • ज्यादातर इस शब्द का इस्तेमाल अपने से कम उम्र के लोगों को संबोधित करने के लिए भी किया जाता है।
  • यदि आप किसी जान पहचान के व्यक्ति के साथ बातचीत कर रहे हो तो आप उसका नाम लेने के बजाय उसे डियर भी कह सकते हो।
  • जब हम इंग्लिश में किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन लिखते हैं तो एप्लीकेशन की शुरुआत डियर सबको लिख कर की जाती है इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ता है।
  • अगर आप रिलेशनशिप में हो तो आप अपने पार्टनर को प्यार से डियर भी कह सकते हैं। 
  • बड़े या छोटे किसी को भी प्यार से पुकारने के लिए डिअर शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Dear शब्द से मिलते जुलते हिंदी में कुछ अन्य शब्द

चलिए दोस्तों अब हम आप सभी लोगों को आगे डियर शब्द से मिलते जुलते कुछ हिंदी में अन्य शब्दों के बारे में भी आपको जानकारी देते हैं और आप इन शब्दों का इस्तेमाल डियर शब्द के स्थान पर कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें।

  • महंगा
  • कीमती
  • बहुमूल्य
  • प्रिय
  • मीठा
  • अच्छा
  • भव्य
  • प्यारा
  • सुंदर
  • अद्भुत
  • अविश्वसनीय

Dear से रिलेटेड कुछ इंग्लिश शब्द (Synonyms of Dear)

चलिए दोस्तों अब हम आप सभी लोगों को आगे इंग्लिश मीडियम के कुछ सायनोनिम्स के बारे में बताते हैं और आप इन इंग्लिश वर्ड का इस्तेमाल डियर की जगह पर आसानी से कर सकते हैं बस आप नीचे दिए गए पॉइंट में दी गई जानकारी को ध्यान से देखें।

  • Beloved
  • Favorite
  • Darling
  • Esteemed
  • Respected
  • Worshipped
  • Cherished
  • Sweet
  • Expensive
  • Precious

डियर शब्द से संबंधित हिंदी सहित कुछ सेंटेंस – Dear Sentence with Hindi meaning

दोस्तों अब हम आपको आगे डियर शब्द के उपयोग से बनने वाले कुछ सेंटेंस के बारे में बताते हैं और आप इन सेंटेंस को अपने आवश्यकतानुसार इस्तेमाल भी कर सकते हैं यहां पर आपको हिंदी और इंग्लिश सेंटेंस के बारे में पता चलेगा और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर देखें।

  • dear what is your mobile number
  • प्रिय तुम्हारा मोबाइल नंबर क्या है
  • I hate you dear
  • प्रिय मुझे तुमसे नफरत है
  • where are you going dear
  • प्रिय तुम कहां जा रही हो
  • I love you dear
  • प्रिय मैं आपसे प्यार करता हूँ

डियर शब्द से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

यहां पर हमने डियर शब्द से संबंधित आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हैं।

Q. डियर क्यों बोला जाता है?

डियर किसी को संबोधित करने के लिए या फिर उसे प्यार से पुकारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और बोला जाता है।

Q. हम किसे डियर कह सकते हैं?

हम सबको डियर कह सकते हैं यह कोई ऐसा शब्द नहीं जिसे इस्तेमाल करने में परेशानी हो यह बहुत ही प्यारा शब्द है इसीलिए इसका इस्तेमाल हर जगह पर आसानी से किया जा सकता है।

निष्कर्ष

Dear Ka Matlab Kya Hota Hai के बारे में हमने अपने इस लेख में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी और सहायक जरूर साबित हुई होगी। यदि आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूलें।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment