Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check Kare In Hindi:- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम आपको यहाँ अपने आर्टिकल के द्वारा नई नई जानकारी देने की कोशिश करते हैं। आज हम आपके लिए Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check देखें के बारे में जानकारी देने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दमन एवं दीव भारत देश की एक यूनियन टेरिटरी है जो हमारे देश के वेस्टर्न क्षेत्र यानी गुजरात राज्य के पश्चिमी छोर पर बिजली प्रदान करती है।

आज आप किसी भी राज्य की बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। दमन एवं दीव ने भी अन्य राज्यो की तरह अपने बिजली विभाग के ग्रहको से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। जिनमे से एक दमन एवं दीव बिजली बिल कैसे चेक करें है। आज हम आपके लिए अपने इस आज के आर्टिकल में Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check करने की पृरी प्रोसेस की जानकारी step by step प्रदान करने जा रहे हैं।

इसके बाद आप अपने घर से ऑनलाइन मोड पर बिजली बिल चेक कर पाएंगे। और घर में use की गई बिजली का भुकतान भी कर पाएंगे। अगर आप भी Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check करना चाहते हैं तो आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

 Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check करने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

दमन एवं दीव बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको कई सारे दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिसकी जानकारी हम आपको यहाँ नीचे बात रहे हैं। जो इस प्रकार है।

  • ऑनलाइन दमन एवं दीव बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता के लिए बिजली एकाउंट नंबर की जरूरत पड़ेगी।
  • दमन एवं दीव बिजली बिल देखने के लिए BHIM UPI ID होनी चाहिए।
  • उपभोक्ता के पास 4G स्मार्टफोन होना चाहिए। तथा इसके साथ ही आपके मोबाइल फोन में हाई स्पीड डेटा भी होना चाहिए।

 Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check करने के बिजली एकाउंट नंबर क्या है और इससे कहाँ से प्राप्त करें-

अगर आप Daman Diu Bijli Bill Online अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के द्वारा किसी भी पेमेंट Apps या वेबसाइट पर जाकर बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो आपके लिए एकाउंट नंबर की आवश्यकता होगी। यह 11 से 16 अंको तक का बहुत ही जरूरी नंबर होता है जो प्रत्येक बिजली उपभोक्ता के लिए अलग अलग दिया जाता है।

Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check करने के लिए आपको अपने पहचान के लिए बिजली एकाउंट नंबर अवश्य देना होता है। अगर आपके दमन एवं दीव बिजली एकाउंट नंबर नही है और आप इससे प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आप अपने घर पर विजली विभाग की ओर से आने वाले पुराने बिजली के बिल से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। बिजली एकाउंट नंबर आपके पुराने बिजली बिल में अनिवार्य रूप से दिया होता है।

और अगर आपके पास आपका पुराना बिजली बिल नही है और आप दमन एवं दीव बिजली एकाउंट नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने निजी क्षेत्र के किसी भी विधुत उपखंड के कार्यालय में जाकर अपनी मीटर संख्या की जानकारी उपलब्ध कराके आसानी से बिजली एकाउंट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Paytm Se Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check करें-

दोस्तो आप paytm के द्वारा भी आसानी से Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check कर सकते हैं अगर आप paytm से दमन एवं दीव बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे इसका तरीका बातने जा रहे हैं। इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Step1. यदि अपने अभी तक paytm को अपने स्मार्टफोन में डाऊनलोड नही किया है तो सबसे पहले आपको प्लेस्टोर में जाकर Paytm App को डाऊनलोड करना है।

Step2. इसके बाद आपको Paytm App को ओपन करना है और अपने बैंक एकाउंट को paytm App से लिंक करना है। आप चाहे तो paytm में ही अपना सेविंग एकाउंट ओपन कर सकते हैं।

Step3. एकाउंट लिंक करने के बाद आपको अपने नंबर की KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। अब आप आसानी से दमन एवं दीव बिजली बिल ऑनलाइन चेक पाएंगे।

Step4. ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए आपको paytm के होम पेज पर Recharge & Bill pay का ऑप्शन मिल जाएगा। यहाँ क्लिक करें।

Step5. क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे से आपको Electricity के ऑप्शन को सेलेक्ट करके क्लिक करना है।

Step6. इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जायेंगे। यहाँ आपको सेलेक्ट स्टेट के कॉलम में Daman and Diu को सेलेक्ट करना है तथा बोर्ड के कॉलम में बिजली प्रदाता कंपनी Daman and Diu Electricity को सेलेक्ट करना होगा।

Step7. इसके बाद आपको अपना बिजली एकाउंट नंबर एंटर करना है। बिजली एकाउंट नंबर एंटर करने के बाद आपको proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step8. अब आपके सामने आपके बिजली बिल की स्थिति सामने आ जायेगी। जिसमे आपको उतना अमाउंट दिखाई देगी।

Google Pay Se Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check करें-

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Google Pay का यूज़ करते हैं तो आप आसानी से Google pay के Daman Diu Bijli Bill Online Kaise देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिनकी  जानकारी हमने आपके लिए नीचे दी है।

Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Pay App को प्लेस्टोर से डाऊनलोड या इंस्टाल करना होगा। Google Pay डाऊनलोड होने के बाद आपको इस App को ओपन करना होगा।

Step2. App ओपन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेज ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको Bills का ऑप्शन नजर आ जायेगा। इस पर क्लिक करें।

Step3. इसके बाद आपको Electricity का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।

Step4. इतना करते ही आपके सामने सभी बिजली प्रदाता कंपनियों की लिस्ट ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में आपको अपने गाँव या शहर में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी को सेलेक्ट करना होगा।

Step5. अब आपके लिए Google Pay से अपना बिजली एकाउंट लिंक करना होगा। जिसके लिए आपको अपना बिजली एकाउंट नंबर और एकाउंट नेम भरना होगा। और next के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step6. एकाउंट लिंक होने के बाद आपका बिजली बिल आपके सामने शो होने लगेगा। आप चाहे तो इस बिजली बिल का भुकतान भी कर सकते हैं।

 Daman Diu Bijli Bill लोड घटाने के लिए अवश्य डॉक्यूमेंट-

Daman Diu Bijli Bill लोड कम करने के लिए आपको कई डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी जिसके बिना आप दमन एवं दीव बिजली बिल लोड करने के लिए आवेदन नही कर सकते हैं।

  • बिजली बिल लोड कम करने के लिए उपभोक्ता के पास पासपोर्ट होना चाहिए।
  • अगर बिजली उपभोक्त अपना बिजली बिल लोड कम करना चाहते हैं तो उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा आवेदक के पास पैन कार्ड तथा आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • इसके साथ ही आवेदक को ग्राम प्रधान या पटवारी द्वारा जारी किया कोई भी सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता होगी।

 Daman Diu Bijli Bill लोड घटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

अगर आपके घर मे इस्तेमाल होने वाली बिजली का बिल बहुत अधिक आता है तो आप अपने बिजली बिल के लोड को कम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और अपने घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली के आधार पर लोड कम करवा सकते हैं। बस आपके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step1. सबसे पहले आपको Reduction of load की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहाँ क्लिक करके भी Reduction of load की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Step2. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Reduction of load की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज पर पहुँच जाएंगे।

Step3. इस होम पेज पर आपको नीचे ऑनलाइन सर्विस का सेक्शन मिल जायेगा। इसके नीचे आपको Click here to Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check Kare In Hindi

Step4. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पे खुल जायेगा। यहाँ आपको Application for Reduction of Load के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

 Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check Kare In Hindi

Step5. इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा। जिससे आपको ok कर देना है। इसके तुरंत बाद आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

Step6. इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरने के बाद आपको इस एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा। आप इस तरह आसानी से अपना बिजली बिल लोड कम करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check Kare In Hindi- दमन एवं दीव बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?  की जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को facebook ,whatsapp par ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस Daman Diu Bijli Bill Online Kaise Check Kare In Hindi- दमन एवं दीव बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? का लाभ उठा सके ।।धन्यवाद।।