CRN Number क्या होता है?| [3+ तरीके] CRN Number कैसे पता करे

आज के इस डिजिटल युग में लगभग हर एक व्यक्ति बैंक खाता का उपयोग करता होगा, क्योंकि आज के समय में पैसे को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है और इसी कारण हम अपने लिए एक पर्सनल खाता खुलवाते हैं यदि आप भी अपना खाता खुलवाए हो तो आपको भी सीआरएन नंबर दिया गया होगा इस नंबर के जरिए आप अपने पैसे की लेनदेन आसानी से कर सकते हो सी आर एन नंबर को ही कस्टमर रिफरेंस नंबर कहां जाता है।

ऐसे में आप सभी लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि CRN Number Kya Hota Hai और हम इसी कारण आप सभी लोगों को इस लेख से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं और आप हमारे इस महत्वपूर्ण को शुरू से अंत तक अवश्य करें ताकि आप सभी लोगों को हमारे इस लेख से संबंधित पूरी जानकारी समझ में आ सके।

CRN Number Kya Hota Hai
CRN Number Kya Hota Hai

सीआरएन नंबर क्या होता है

सीआरएन नंबर एक ऐसा नंबर होता है जो कि बचत खाता और चालू खाता को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है इस नंबर के जरिए ही लोग अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं और सीआरएम नंबर हर एक कस्टमर को अलग-अलग तरीके से दिया जाता है हालांकि हर एक बैंकों का सीआरएन नंबर अलग अलग होता है सीआरएन नंबर का पता करने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में चले जाना है और वहां पर आपको सीआरएम नंबर पता करने पर आपका सीआरए नंबर आपको दे दिया जाता है।

सीआरएम नंबर को केवल उन्हीं लोगों को दिया जाता है जो कि उम्मीदवार अपना बैंक में खाता खुलवाएं हुए हैं इस तरीके से आप सीआरएन नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सीआरएन नंबर का पूरा नाम

सीआरएन नंबर का पूरा नाम कस्टमर रिफरेंस नंबर होता है जिसे लोग दूसरे भाषा में सीआईएफ नंबर भी कहते हैं इन दोनों का मतलब एक ही होता है सीआरएन नंबर पूरे 9 अंक के होते हैं और इस 9 अंक को आसानी से पढ़ा जा सकता है।

सीआरएन नंबर कैसे पता करे

यदि आप अपना सीआरएन नंबर भूल चुके हो तो ऐसे में हमने नीचे आप सभी लोगों को सीआरएन नंबर पता करने के बारे में नीचे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की हुई है जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपना सीआरएन नंबर पता कर सकते हो।

1. पासबुक से सीआरएन नंबर पता करें

यदि आप पासबुक के जरिए आप अपना सीआरएन नंबर पता करना चाहते हो तो पासबुक के जरिए सीआरएन नंबर पता करना बहुत ही आसान होता है, सबसे पहले आपको अपने बैंक में जाकर अपना पासबुक ले लेना है पासबुक ले लेने के बाद आपको पूरी जानकारी पढ़ लेना है और जब आप पासबुक पर अपना हस्ताक्षर करते हो तो आपको सीआरएम नंबर दिखाई देता है और आप इस तरीके से सीआरएम नंबर को प्राप्त कर सकते हो।

2. चेक बुक से सीआरएन नंबर पता करे

यदि आप अपना सीआरएन नंबर पता करना चाहते हो तो आप चेक बुक के जरिए बहुत ही आसानी से अपना सीआरएन नंबर प्राप्त कर सकते हो ऐसे में सबसे पहले आप चेक बुक के लिए बैंक में जाकर फॉर्म को फिल अप कर दें और कुछ ही हफ्तों बाद बैंक की तरफ से आपको आपका चेक बुक प्राप्त हो जाता है और जब आपका चेक बुक आपको मिलता है तो चेक बुक पर आपका आईएफएससी कोड के साथ साथ सीआरएम नंबर भी दिया रहता है और आप इस तरीके से सीआरएम नंबर का पता लगा सकते हो।

3. क्रेडिट कार्ड से नंबर पता करे

यदि आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हो तो आप बहुत ही आसानी से अपना सीआरएन नंबर पता लगा सकते हो क्योंकि क्रेडिट कार्ड पर सीआरएन नंबर प्रिंट रहता है यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप बैंक में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हो क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म अप्लाई करना होता है फॉर्म के अप्लाई हो जाने के बाद आपको 2 से 3 घंटे बाद आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है और आप इस तरीके से अपना सीआरएन नंबर का पता लगा सकते हो।

4. बैंक से सीआरएन नंबर प्राप्त करें

यदि आप बैंक के जरिए अपना सीआरएन नंबर पता लगाना चाहते हो तो बैंक से सीआरएन नंबर पता लगाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में चले जाना है और सीआरएन नंबर के बारे में पूछना है और आपको कुछ ही क्षण बाद आपको आपका सीआरएन नंबर बता दिया जाता है।

बैंक में सीआरएन नंबर का प्रयोग

बैंक में सीआरएन नंबर का उपयोग कई तरीके से किया जाता है जो कि कुछ इस प्रकार हैं।

  • यदि आप कई तरीके के अकाउंट यूज करते हो जैसे सेविंग अकाउंट, फिक्स अकाउंट, लोन अकाउंट आदि तरीके के अकाउंट यूज करते हो तो इन सभी खातों को मैनेज करने के लिए सीआरएन नंबर का उपयोग किया जाता है।
  • यदि आप बैंकिंग मैं ऑनलाइन सुविधा प्राप्त करना चाहते हो तो आपको उस वक्त सीआरएन नंबर की आवश्यकता पड़ती है।

Q. सीआरएन कैसे पता करें?

सीआरए नंबर पता करने के लिए हमने आपको ऊपर कई तरीके बताए हुए हैं जिसमें से आपको किसी एक तरीके को फॉलो करके सीआरन नंबर पता कर लेना है।

Q. सीआरएन नंबर कितने अंको का होता है?

सीआरएम नंबर 8 अंक से लेकर 9 अंक के बीच में होता है और इन सभी अंकों को बहुत ही आसानी से पढ़ा भी जा सकता है।

Q. क्या सीआरएन और अकाउंट नंबर एक ही होते हैं?

नही, यह दोनों अलग-अलग होते हैं किंतु इनके नंबर एक दूसरे से काफी ज्यादा मिलते रहते हैं।

Q. सी आर एन का पूरा नाम क्या होता है?

सी आर एन का पूरा नाम कस्टमर रिफरेंस सर्विस होता है जिसे दूसरे भाषा में सीआईएफ भी कहा जाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस महत्वपूर्ण लेख में सीआरएन नंबर क्या होता है से संबंधित आप सभी लोगों ने बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर ली है यदि आप सभी लोगों के लिए हमारा यह लेख उपयोगी साबित होता है तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और साथ ही साथ आप हमें कमेंट बॉक्स में यह भी बताने का प्रयास करें कि आप सभी लोगों को हमारा यह लेख कैसा लगता है।

Leave a Comment