Cpu का पूरा नाम क्या है – Cpu कैसे काम करता है जाने पूरी जानकारी हिंदी में

यदि आप कंप्यूटर सीख रहे हो या फिर कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज हासिल करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले कंप्यूटर के प्रमुख पार्ट सीपीयू के बारे में जानना चाहिए। यदि आपको पता नहीं है कि Cpu Ka Pura Naam क्या है? तो आपको निराश होने की भी जरूरत नहीं है। 

क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में सीपीयू के बारे में पूरी कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं। सीपीयू के बारे में सभी जरूरी जानकारी के बारे में जानने के लिए आप हमारे आज के इस महत्वपूर्ण लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें नहीं तो आपको यह लेख समझ में नहीं आएगा।

Cpu का पूरा नाम क्या है – Cpu Ka Pura Naam

Cpu का पूरा नाम क्या है
Cpu का पूरा नाम क्या है

सीपीयू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है और इसे हिंदी में केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई कहते हैं। इसका तात्पर्य है कि कंप्यूटर में इनपुट और आउटपुट से संबंधित प्रोसेसिंग का काम सीपीयू के माध्यम से पूरा होता है।

सीपीयू कंप्यूटर के एक ऐसे इकाई है जिसका उपयोग अगर कंप्यूटर में ना किया जाए तो कंप्यूटर बुद्धिहीन कहलायेगा और अगर आप इसे कोई भी कमांड देंगे तो यह आपके कमांड को समझ नहीं पाएगा और ना ही उसका आउटपुट दे पाएगा।

Cpu कैसे काम करता है

सीपीयू पूरे कंप्यूटर को तीन प्रकार से पूरा बनाता है पहले तो आप जो आर्डर देते हैं उसे कंप्यूटर तक पहुंचाने का काम करता है फिर यह डाटा को स्टोर करता है उसके बाद हमारे द्वारा दिए गए कमांड को कंप्यूटर तक पहुंचाने के बाद हमें उसका परिणाम दिखाने का काम करता है।

चलिए अब इसे उदाहरण के रूप में समझने का प्रयास करते हैं। मान लीजिए आप किसी कंपनी में काम करते हैं और आपको क्या काम करना है इसके बारे में कुछ पता नहीं है जब तक कि आपके ऊपर का अधिकारी आपको काम नहीं बताएगा और नाही समझाएगा। 

अब आपके ऊपर जो अधिकारी होगा उसके ऊपर कोई अधिकारी होगा जो आपके ऊपर के अधिकारी को काम बताएगा अब जो आपके ऊपर का अधिकारी है काम को समझेगा और आगे अपने अंदर सभी एंपलाई को काम समझा करके उसका आउटपुट लेगा यही होता है मेन कंप्यूटर सीपीयू का काम।

Cpu के प्रकार

दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के समय में सीपीयू का कोई एक प्रकार नहीं है बल्कि सीपीयू अपने अलग-अलग कामों के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के लिए डिजाइन किया जा रहा है चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे सीपीयू के कुछ प्रमुख प्रकार के बारे में बताते हैं और आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें।

सिंगल कोर/Single Core CPU

सिंगल कोर सीपीयू पुराने जमाने के कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाते थे परंतु आज भी जो कंप्यूटर पुराने जमाने के हैं उनमें अभी भी सिंगल कोर सीपीयू का ही इस्तेमाल किया जाता है। कंप्यूटर में सबसे पहले सिंगल कोर/Single core CPU का ही प्रयोग किया गया था। इस Processor द्वारा एक समय में एक ही Operation किया जा सकता था। सिंगल कोर प्रोसेसर Multi-Tasking के लिए सही विकल्प नहीं थे। 

इनमे जब भी User एक से ज्यादा Application run करता था तभी इनकी Performance बहुत ही धीमी हो जाती थी। इन प्रोसेसर की Clock-Speed बहुत ही कम होती थी। और किसी भी CPU की फंक्शन गति उसकी Clock-Speed के ऊपर ही निर्भर करती है। Single core CPU में Processor को Different sets of Data Streams में Switch Back और Forth करना होता है। 

डुएल कोर/Dual Core CPU

डुएल कोर/Dual Core CPU असल में Single CPU ही होता है, लेकिन इसमें दो Cores होते हैं। यही कारण है कि डुएल कोर सीपीयू डबल सीपीयू का काम करता है और इसके फंक्शन डबल सीपीयू के रूप में काम करते जिससे मल्टीटास्किंग काम को आसानी से किया जा सकता है।

अगर हम इस प्रोसेसर के क्लॉक स्पीड की बात करें तो लगभग इसकी क्लॉक स्पीड दुगनी होती है। जिसके कारण मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है। Dual Core का ज्यादा Advantage लेने के लिए दोनों सीपीयू Operating system और जो Programs उसमें Run कर रहा है, दोनों में एक Special Code या Script का लिखा होना बहुत ही जरुरी है। इस कोड को SMT/Simultaneous Multi-Threading Technology कहा जाता है।  

क्वॉड कोर/Quad Core CPU

क्वॉड कोर सीपीयू 4 सीपीयू मिलाकर के एक साथ काम करता है जिसकी वजह से इसकी कैपेबिलिटी और फंक्शन इंप्रूव हो जाते हैं और इसके क्लॉक स्पीड में भी चार गुना फर्क देखने को मिल जाता है। जिस प्रकार से एक डुएल कोर/Dual Core CPU Work load को दो कोर में बाँट देता है ठीक उसी प्रकार से यह वर्क लोड को चार कोर में बाँट देता है। 

इसका मतलब ये नहीं है की ये किसी एक या Application की स्पीड को चार गुना कर देगा, ये सिर्फ Multitasking वर्क को ही जल्दी करेगा। जब एक साथ कंप्यूटर पर बहुत सारे काम करने हो तब इस प्रकार के सीपीयू का इस्तेमाल करते हैं जैसे – Video Editing, Designing, Game इत्यादि। अगर आपको नॉर्मल मल्टीटास्किंग काम करने हैं तो आप क्वॉड कोर सीपीयू का इस्तेमाल कर सकते हो।

हैक्सा कोर/ Hexa Core CPU 

हैक्सा कोर/ Hexa Core CPU में क्वॉड कोर/Quad Core के मुकाबले छः Cores होते हैं। यही कारण है कि हेक्सा कोर सीपीयू क्वॉड कोर और dual-core के मुकाबले काफी ज्यादा तीव्र गति से काम करता है। आप इसमें मल्टीटास्किंग काम को आसानी से कर सकते हो और आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

ओक्टा कोर/Octa Core CPU 

ओक्टा कोर/Octa Core CPU में आठ Cores होते हैं, जो मल्टीटास्किंग की गति को एक अलग ही स्तर तक ले जाते हैं। अगर आपको हाई लेवल का मल्टीटास्किंग काम करना है तो आप ऑक्टा कोर सीपीयू का इस्तेमाल करिए इसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी और आपका कंप्यूटर सुपरफास्ट तरीके से प्रोसेसिंग करेगा।

डेका कोर/Deca Core CPU 

जैसे-जैसे कंप्यूटर की उपयोगिता बढ़ती गई और इसका इस्तेमाल कई क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा होने लगा तब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके कंप्यूटर के सीपीयू में डेका कोर सीपीयू को ऐड किया गया। डेका कोर/Deca Core CPU इसमें दश Cores होते हैं, यह अब तक का सबसे Powerful CPU है जो, जो बड़े और लम्बे Project की Rendering या 3D, VFX मॉडलिंग के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। 

सीपीयू से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर

यहां पर हमने सीपीयू से संबंधित आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को दिए हुए हैं।

Q. सीपीयू का आविष्कार कब हुआ?

सीपीयू का आविष्कार 1971 में इंटेल कंपनी के द्वारा किया गया और सबसे पहला सीपीयू इंटेल कंपनी ने ही लांच किया।

Q. सीपीयू का आविष्कार किसने किया?

सीपीयू का आविष्कार फेडेरिको फागिन ने किया था।

निष्कर्ष

Cpu Ka Pura Naam क्या है? के बारे में हमने अपने इस लेख में विस्तार पूर्वक पर यूज़ फुल जानकारी प्रदान की है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी। 

और सहायक जरूर साबित हुई होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरूर करें। 

संबंधित लेख में जरूर पढ़ें 

Leave a Comment