Citymall app kya hai – सिटी मॉल अप्प क्या है

ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में हर एप्लीकेशन एक न एक नया आयाम छूता जा रहा है। दोस्तों आज हम बात करने वाले Citymall app kya hai हैं एक ऐसे ही नए ई-कॉमर्स एप्लीकेशन के बारे में आज हमारी चर्चा का विषय होगा कि Citymall के बारे में आपने इसका नाम जरूर सुना होगा। यह एक इंडियन ई-कॉमर्स एप्लीकेशन है जो हमारे घरेलू सामान को खरीदने के लिए बनाया गया है। आपने यूट्यूब ads पर भी citymall के app के बारे में देखा होगा। इस ई-कॉमर्स एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं, वह भी बिना कोई एक पैसा लगाए।

आज हम जिन विषयों पर बात करेंगे वह कुछ इस प्रकार होंगे: सिटी मॉल ऐप का क्या मतलब है? Citymall app kya hai सिटी मॉल एप्लीकेशन की सहायता से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, सिटी मॉल लीडर एप्लीकेशन क्या है, सिटी मॉल लेटर एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाएं, ऐसे ही और भी अधिक प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमारे आज के अभिलेख में अंत तक बनें रहे। दोस्तों आर्टिकल को बीच में छोड़कर ना जाएं और पूरी जानकारी को पढ़कर ही जाएं,चलिए शुरू करते हैं।

Citymall app kya hai? What is the Citymall app?

सिटी मॉल ऐप एक ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला एप्लीकेशन है जो अभी अभी जल्दी ही नया लांच हुआ है। इस एप्लीकेशन के अंतर्गत आपको घरेलू सामान, मार्केट के दाम पर मिल जाएगा और इसके साथ में ढेर सारे Offers भी आपको मिलेंगे। जैसे कि पहले शॉपिंग पर डिस्काउंट कूपन, लकी ड्रॉ और भी बहुत सारी चीजें आपको मिलने वाली है इस सिटी मॉल ऐप के अंदर।

अब आप घर बैठे अपने राशन की फ्री Delivery का आनंद उठा सकते हैं, वो भी सबसे कम दामों पर! Citymall app पर मिलता है आटा, चावल, वेसन, मैदा, घी, रिफाइन्ड, चीनी, नमक, washing पाउडर से लेकर फैशन और रसोई के सभी आइटम्स भी वो भी मार्किट से कम कीमत पर! सिर्फ इतना ही नहीं अब आप लोग सिटीमॉल app की सहायता से मोबाइल फ़ोन, टीवी, फ्रिज जैसे इलेट्रॉनिक्स आइटम्स भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Citymall कितने प्रकार का है? Citymall app is how many types

दोस्तों सिटी मॉल एप दो प्रकार का है। जी हां दोस्तों, जिस में से पहला प्रकार है ‘सिटी मॉल कस्टमर ऐप’ और दूसरे का नाम है ‘सिटी मॉल लीडर ऐप’। इन दोनों एप्स के बारे में पूरी डिटेल से जाने के लिए आप हमारे आज के आर्टिकल Citymall app kya hai में। आपको हम यह बताते चलें कि सिटी मॉल लीडर एप्लीकेशन की सहायता से आप पैसे भी कमा सकते हैं। लगभग आप एक महीने में 15 से ₹20000 तो बिल्कुल आसानी से कमा सकते हैं, वह भी बिना एक भी पैसा लगाए। तो आइए  इन एप्स के बारे में पूरे विस्तार से जानते हैं।

Citymall Customer App

Citymall app kaise download karea

सिटी मॉल कस्टमर एप्लीकेशन एक ऑनलाइन ई कॉमर्स एप्लीकेशन है जैसे कि आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन स्नैपडील आदि वेबसाइट के बारे में जानते हैं ऐसे ही सिटी मॉल एप्लीकेशन में आप घरेलू चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं। हमारे आसपास के अर्थात लोकल की दुकानों को सिटी मॉल ऐप से जोड़ा गया है। जब भी आप कोई आइटम इस एप्लीकेशन के द्वारा मंगाते हैं तो आपके नजदीकी दुकान में, जहां पर सिटी मॉल ऐप का फ्रेंचाइजी लिया हुआ है वहां से आपका सामान जल्द से जल्द आपके पास डिलीवर कर दिया जाता है और वह भी मार्केट प्राइस में। इसके साथ-साथ आपको शॉपिंग पर काफी डिस्काउंट भी दिया जाता है और नए-नए ऑफर का लाभ भी मिलता है।

आपकी जानकारी के लिए एक बात और बता दें कि अभी इस एप्लीकेशन  के जरिए शॉपिंग सिर्फ दिल्ली, रेवाड़ी, गुड़गांव फरीदपुर मेरठ झज्जर सोनीपत पानीपत रोहतक लखनऊ, कानपुर, आगरा, मथुरा, नोएडा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर के चुनिंदा इलाकों में ही संभव है। समय के चलते और भी अन्य शहरों में इस एप्लीकेशन के जरिए शॉपिंग कर पाना संभव होगा।

Citymall leader App

Citymall leader App kaise download kare

सिटी मॉल के द्वारा लांच किया गया सिटी मॉल लीडर एप एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं और बिना कोई इन्वेस्टमेंट करें आप अपने मोबाइल से ही हजारों रुपए कमा सकते हैं। इसमें पैसा कमाने के लिए कोई आपको बहुत ज्यादा Skills की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस इस एप्लीकेशन के अंदर दिए जा रहे प्रोडक्ट को अपने दोस्तों, रिलेटिव और सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करना है। जितना ज्यादा आपके लिंक से शॉपिंग होगा उतना ही ज्यादा आपको फायदा मिलेगा। हम कह सकते हैं कि यहां पर आप एफिलिएट मार्केटिंग के तौर पर बिजनेस कर सकते हैं। जहां पर हर प्रोडक्ट के लिए आपको कुछ ना कुछ कमीशन अवश्य मिलेगा।

इसे भी पड़े – credmate app kya hai ।

सिटी मॉल लीडर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कैसे करें? How to use the Citymall Leader Application?

अब आप यह जानना चाह रहे होंगे कि इस सिटी मॉल लीडर एप्लीकेशन को कैसे यूज़ किया जाता है और उसमें हम कैसे अपना अकाउंट बना सकते हैं। Citymall kya hai? आर्टिकल आपकी इस दुविधा को दूर करने में आपकी पूरी सहायता करेगा तो चलिए अब जान लेते हैं कि सिटी मॉल लीडर एप्लीकेशन का प्रयोग किस प्रकार किया जाए।

  • सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सिटी मॉल लीडर ऐप को डाउनलोड करना होगा। 
  • जब आप इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेंगे तब आप यह एप्लीकेशन ओपन करें। फिर इसमें लॉग इन का ऑप्शन दिया हुआ होगा।
  • लॉग इन करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर डालें। उसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को आपको अपने एप्लीकेशन के अंदर दिए गए बॉक्स में डालना है।
  • लॉग इन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आप इस एप्लीकेशन की सारी परमीशंस को Allow कर दें और continue पर क्लिक कर दें।
  • आप इतना काम कर देते हैं तो अब आपके सामने टर्म्स एंड कंडीशन लिखकर आएंगी और कुछ जानकारी भरने को आएगी। आप इन जानकारियों को भरके प्रोसीड पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने सिटी मॉल लीडर ऐप के बारे में कुछ स्लाइड्स दिखाई जाएंगी आप उनको skip कर सकते हैं। 
  • अब आपके सामने एक Lets go का ऑप्शन आएगा। आप जैसे ही lets go ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे, आपके सामने इस एप्लीकेशन का नया इंटरफेस खुल जाएगा। जिसके अंदर आपको बहुत सारे ऑफ़र्स दिखाई देंगे और काफी डिस्काउंट कूपन भी show हो रहे होंगे।
  • आप अपनी सुविधा अनुसार अपना मनपसंद आइटम चुनकर उसे Add to Cart कर सकते हैं। अब category-wise भी प्रोडक्ट को देख सकते हैं।
  • इन प्रोडक्ट्स को आप अपने दोस्तों में या फैमिली में शेयर करके और बार अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन के अंदर आपको एक प्लस का ऑप्शन दिखेगा जोकिक कस्टमर को यहां पर जोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाता है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको कस्टमर का नाम, मोबाइल और पता लिखना है।
  • यदि कोई भी कस्टमर का न्यू ऑर्डर पेस्ट करना हो, तो आप न्यू ऑर्डर पर ओके करें और अपने मनचाहे उत्पादों को सेलेक्ट करके प्लस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Add to Cart में जोड़ दें।
  • इसके पश्चात आपको अपना ऑर्डर कंफर्म प्लेस कर देना है। यदि आपके पास कोई वाउचर या promo code है, तो आप अपने आर्डर को प्लेस करते वक्त उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब आपको confirm order पर ओके कर देना है। अब आपका आर्डर सही समय पर आपके पत्र पर भेज दिया जाएगा।

तो ये दोस्तो कुछ खास बातें थी, जो हमने आपको citymall leader app के बारे में बताई। उम्मीद करता हु आपको अच्छी तरह से ज्ञात हो गया होगा कि citymall लीडर app में account कैसे बनाते हैं, और किस प्रकार आर्डर प्लेस करते है व कस्टमर को जोड़ते हैं। 

इसे भी जाने – Mintpro App क्या है – What Is Mintpro App?

Citymall एप्लिकेशन से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न Frequently Asked Questions From Citymall Application 

Q: आप सिटी मॉल के अंदर रेफर कर के कितने पर्सेंट कमीशन कमा सकते हैं?

Ans. यदि आप अपने दोस्त को सिटी मॉल एप्लीकेशन रेफर करते हैं तो उसकी शॉपिंग पर आपको 10 पर्सेंट कमीशन प्राप्त होगा।

Q: सिटी मॉल का अकाउंट कैसे हटाया जाए? How to remove Citymall Account?

यदि आप सिटी मॉल एप्लीकेशन का अकाउंट हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उनके मेल आईडी [email protected] पर अकाउंट डिलीट की एक रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

Q: सिटी मॉल लीडर एप्लीकेशन की सहायता से कितनी कमाई करी जा सकती है?

इस एप्लीकेशन की सहायता से अच्छी खासी कमाई करी जा सकती है, यह आपके ऊपर डिपेंड है कि आप कितने कस्टमर्स को सामान सेल कर पाते हैं। क्योंकि आप इतने कस्टमर को सामान सेल कर पाएंगे, आपको उसी के हिसाब से कमीशन दिया जाएगा।

अंतिम शब्द Conclusion

दोस्तों बेशक कमाई के लिए citymall leader एक बहुत अच्छा जरिया है। लेकिन इसमें कमाई करने लिए आपको कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित करना होगा। उन्हें इसके बारे में अच्छे से समझाए, जिससे कि आपके customers आप पर ट्रस्ट कर सकें। वहीं इन्ही का दूसरा app, Citymall app एक e commerce एप्लीकेशन है, जिससे आप अपने रोजमर्रा और रसोई की उपयोगी चीज़ों को डिस्काउंट में खरीद सकते सकते हैं। और अच्छे अच्छे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। उम्मीद करता हु मित्रो, आपको हमारा आज का आर्टिकल Citymall kya hai? आपको पसंद आया होगा। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment