CIF नंबर क्या होता है पूरी जानकारी जानिए हिंदी में

दोस्तों आज के समय में सब के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है क्योंकि सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए नागरिक के पास बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है और इतना ही नहीं अपने लिए सेविंग करने हेतु भी बैंक अकाउंट का होना बेहद अनिवार्य है। इसीलिए आज बड़ी संख्या में बैंकों में खाता खुल रहे हैं और सभी खातों का रिकॉर्ड रखना बैंक के कर्मचारियों को समस्या हो सकती है और इसीलिए वे सीआईएफ नंबर का उपयोग करते हैं। अब आप सोच रहे होगे कि CIF Number kya hota hai क्योंकि आपने सागर इसका नाम पहली बार सुना होगा। 

इस नंबर का उपयोग ज्यादातर बैंक में कर्मचारियों को ही होता है ना कि बैंक के कस्टमर को इसका उपयोग होता है। मगर कई मायनों में आप इस नंबर का उपयोग अपनी बैंक संबंधित समस्याओं के सलूशन के लिए भी कर सकते हो। अगर आपको सीआईएफ नंबर के बारे में पूरी जानकारी जाननी है तो आज आपको हमारा यह लेख शुरू से अंतिम तक पढ़ना होगा क्योंकि हमने अपने आज के इस लेट में इसी विषय पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी है और अगर आपने लेख में एक भी जानकारी को मिस कर दिया तो आपको यह जानकारी समझ में नहीं आएगी

CIF number kya hota hai

cif number kya hota hai

बैंक द्वारा अपने सभीग्राहकों एक  लिए यूनिक नंबर प्रोवाइड कराया जाता है, जिसे Customer Identification Number या फिर Customer Information Life कहते है और हिंदी में “ग्राहक पहचान संख्या” भी कह सकते है।

क्योंकि एक बैंक में एक नाम एक से अधिक कस्टमर्स होते है। जिससे उनकी पहचान करने में काफी असुविधा होती है और इस असुविधा को दूर करने के लिए सीआईएफ नंबर प्रदान किया जाता है और ये बैंक पासबुक पर लिखित रूप में दर्ज होता है और कुछ बैंकों की किताब पर ये User Id या Customer Id के रूप में देखा जा सकता है। इसलिए ज्ञात करें? कि आपकी बैंक पासबुक पर ये किस नाम में दर्ज है।

इसके अलावा आपको बता दें कि ये एक मात्र ऐसा नंबर होता है,  जिसके माध्यम से बैंक अधिकारियों द्वारा मात्र एक क्लिक में कस्टमर की सभी डिटेल्स जैसे – बैंक स्टेटमेंट, लोन रिलेटेड इन्फॉर्मेशन आदि को पता लगाया जा सकता है। इसलिए इसका एक विशेष महत्व है।

सीआईएफ का फुल फॉर्म

दोस्तों सीआईएफ नंबर का उपयोग केवल बैंक के कर्मचारियों के लिए ही होता है और शायद इसीलिए लोगों को सीआईएफ का फुल फॉर्म पता नहीं होता यहां पर सीआईएफ का फुल फॉर्म “Customer Information File” होता है। वहीं इसे हिंदी भाषा मेग्राहक जानकारी फ़ाइलके नाम से जाना जाता है।

इसे भी पढ़े

CIF नंबर के उपयोग

अगर आपका एकाउंट किसी भी बैंक में और आप Cif number kya hota hai के बारे में पढ़ रहे है, तो आपके मन में ये सवाल आवश्य आ रहा होगा कि सीआईएफ नंबर के उपयोग क्या – क्या होते है अगर हां! तो इसके लिए हमारे द्वारा नीचे कुछ साझा किए गये है। जिनमें सीआईएफ नंबर के उपयोगों के बारे में बताया गया है। जो कि निम्न है –

  • ये आपकी identity को वेरीफाई करने के लिए Bank Employees द्वारा पूछा जा सकता है। क्योंकि ये हर बैंक यूनिक होता है और आधिकारिक रूप से बैंक द्वारा आपकी पहचान इसके द्वारा ही जाती है।
  • वैसे तो पैसे लेन – देन के समय इसकी आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को रजिस्टर करने में इसकी आवश्यकता होती है।
  • बैंक अधिकारियों द्वारा CIF Number के द्वारा बैंक खाता से जुड़ी सभी Activity को एकमात्र क्लिक में देखा जा सकता है।
  • यदि आपका Saving या Current Account है और अपने क्रेडिट कार्ड, लॉकर फैसिलिटी आदि को ले रखा हैं। तो आपको बता दें कि ये सभी भी CIF Number से जुड़ी होती है।
  • बैंक द्वारा लोन पास करवाने में भी आपको सीआईएफ नंबर की आवश्यकता होती है।

CIF क्यों जरूरी है

दोस्तों रोजाना बैंक में न जाने कितने लोगों का खाता खुलता है और सभी खाताधारकों की डिटेल एवं उनके खाता संबंधित जानकारी के बारे में डाटा सुरक्षित रखने के लिए कुछ न कुछ आईडेंटिफिकेशन की जरूरत होती है। इसीलिए सभी बैंक के खाताधारकों को उनके पहचान के लिए सीआईएफ नंबर जारी किया जाता है जिस प्रकार से बैंक अकाउंट नंबर होता ठीक उसी प्रकार से ग्राहक की पहचान के लिए बैंक के कर्मचारियों के लिए सीआईएफ नंबर होता है।

CIF नंबर कैसे पता करें

अब सवाल उठता है कि सीआईएफ नंबर कैसे पता किया जा सकता है? तो हम आपको इसका सीधा व साधारण का जवाब देना चाहेंगे। अगर आपको सीआईएफ नंबर ढूंढने की आवश्यकता आन पड़ती है तो आप ऑनलाइन या फिर अपने बैंक की पासबुक में इसकी डिटेल को आसानी से देख सकते हो। इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है सीआईएफ नंबर को चेक करने का।

अपने बैंक का CIF नंबर कैसे पता करें

bank ka cif number kaise pata kare

अगर आपको अपने बैंक का सीआईएफ नंबर जानना है तब आपको ऐसे में अपने पासबुक में इस डिटेल को चेक करना होगा। जब आप अपने बैंक की पासबुक को ओपन करो गे तो आपको अपने बैंक का खाता संख्या और आईएफसी कोड दिखाई देगा और ठीक इन्हीं जानकारियों के साथ-साथ आपको पासबुक के अंदर ही सीआईएफ नंबर भी दिखाई देगा और आप इस सीआईएफ नंबर का उपयोग आवश्यकतानुसार कहीं पर भी कर सकते हो।

एसबीआई बैंक का CIF नंबर कैसे पता करें 

दोस्तों अगर आपको अपने एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर जानना है तो ऐसे में आपके पास दो रास्ते हैं पहला रास्ता ऑनलाइन और दूसरा रास्ता ऑफलाइन। ऑनलाइन तरीके में आप अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ आवश्यक डिटेल को भर के आप अपने एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हो और दूसरा तरीका यह है कि आपको अपने बैंक के पासबुक में सीआईएफ नंबर की जानकारी देखने को मिल जाएगी क्योंकि प्रत्येक बैंक के पासबुक में सीआईएफ नंबर जरूर दर्ज किया गया होता है बस आपको अपना पासबुक ओपन करना है और इस जानकारी को पासबुक के अंदर ढूंढना है। फिर आप को बड़ी ही आसानी से अपने एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर पता चल जाएगा। 

इसे भी पढ़े

CIF नंबर क्या होता है ? से संबंधित प्रश्न – उत्तर

 Q. सीआईएफ नंबर क्या होता है?

सीआईएफ नंबर एक यूनिक नंबर होता है, जो हर बैंक उपभोक्ता हो बैंक द्वारा उसकी पहचान के तौर पर दिया जाता है।

Q.बैंक एकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कैसे करें?

किसी भी बैंक एकाउंट का सीआईएफ नंबर बहुत आसानी से पता किया जा सकता है। जिसके बारे में ऊपर बताया गया है।

Q. क्या बैंक में लेन – देन के समय CIF No की आवश्यकता होती है?

जी नहीं! बैंक से लेन – देन के समय CIF Number की आवश्यकता नहीं होती है।

Q. क्या बैंक द्वारा सीआईएफ नंबर सभी प्रकार के खाता धारकों के लिए प्रदान किया जाता है?

जी हां! बैंक द्वारा सभी प्रकार के खाता धारकों के लिए सीआईएफ नंबर प्रदान किया जाता है।

Q. CIF Number कितने अंको का होता है?

सीआईएफ नंबर 10 से 15 अंको का होता है।

निष्कर्ष

हमारे द्वारा ऊपर आर्टिकल में Cif number kya hota hai अपने बैंक एकाउंट का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें? एवं इससे जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंन्दुओं पर चर्चा की गयी थीं। उम्मीद करते है कि CIF Number In Hindi से जुड़ी उपयोगी जानकारी को पड़कर काफी अच्छा लगा होगा। इसके अलावा लेख से जुड़ी अन्य किसी विशेष जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपकी कमेंट पर जल्द से जल्द प्रतिउत्तर प्रदान किया जायेगा।

Leave a Comment