छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे| CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha 2020 In Hindi

CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha 2020 In Hindi:- अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले है तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अपने राज्य के जमीन से जुड़े हुए सभी दस्तावेज को देखने के बारे में जानकारी देगे कि कैसे आप सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते है। इस आर्टिकल में आपको छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिको के लिए शुरू किये गये ऑनलाइन वेब पोर्टल के बारे में जानकारी देगे कि कैसे आप उस इस पोर्टल पर विजिट करके अपनी जमीन के भूलेख, खसरा खतौनी नक्शा आदि को देख सकते है।

अगर आप इस छत्तीसगढ़ भुलेख, खसरा खतौनी से जुडी हुई जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये इस पोर्टल से आप अपने राज्य की किसी भ जमीन के मालिक के बारे में या फिर जमीन के भुलेख और खसरा खतौनी के बारे में सभी जानकारी ले सकते है। इस पोर्टल की शुरुआत डिजिटल इंडिया के तहत की जा रही है और इसी लिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भी अपनी जमीन से जुडी हुई सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दी है।

जिससे राज्य के नागरिक अपनी जमीन सम्बन्धी जानकारी घर बैठ कर किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल पर प्राप्त कर पाये। इस पोर्टल की मदद से आप अपनी जमीन के भुलेख, खसरा, खतौनी की जानकरी घर पर बैठ कर प्राप्त कर सकते है और साथ ही सभी कागजात को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट भी ले सकते है और जमीन से जुड़े हुए सभी सरकारी काम में इसका प्रयोग कर सकते है।

CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha 2020 क्या है-

जैसा कि आपको पता होगा कि किसी भी जमीन जैसे खेत, मकान, प्लाट आदि के सभी कागजात और जमीनी नक़्शे को भुलेख, खसरा, खतौनी कहते है। भारत सरकार द्वारा शुरू किये गये डिजिटल इंडिया फल के तहत सभी राज्यों ने अपने राज्य के सभी जमीन सम्बन्धी सभी दस्तावेजो को सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। इस पोर्टल पर आपको अपनी जमीन के सभी जरुरी दस्तावेज और सभी भुलेख मिल जायेगे।

इस ऑनलाइन पोर्टल से राज्य के नागरिको की परेशानियाँ कम हो जाएगी और राज्य के नागरिक अपने घर पर बैठकर ही अपने किसी मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अब इस पोर्टल की मदद से आप लोगो को तहसील या लेखपाल के पास जाने की जरूरत नही है।

इस पोर्टल के ना होने से पहले आपको ये कागजात देखने के लिए तहसील पर जाना होता था और लेखपाल या पटवारी से कागजात देखेने के लिए कहना होता था जिसके बाद आप अपनी जमीन सम्बन्धी कोई जानकारी ले पाते थे। लेकिन अब आपको तहसील पर जाने कि जरूरत नही है अब आप अपने घर पर बैठकर ही अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन देख सकते है।

CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha 2020 के लाभ-

जैसा कि आप जानते है कि पहले आपको ये सभी कागजात देखने के लिए आपको तहसील पट जाना होता था जिससे आपको कई तरह की परेशानियाँ होती थी लेकिन अब इस ऑनलाइन पोर्टल से नागरिको को कई तरह के लाभ मिलेगे।

  • इस छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी नक्शा योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आप अपने खेत का खसरा नंबर डालकर अपनी जमीन के बारे में सभी जानकारी ले पायेगे।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से अब आपको अपने जमीन के कागजात देखने के लिए तहसील पर जाने की जरूरत नही है अब आप अपने घर पर बैठ कर अपनी जमीन के सभी दस्तावेज देख सकते है।
  • इस छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी नक्शा योजना से आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha 2020 देखने के लिए जरुरी कागजात-

अगर आप इस छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी नक्शा योजना के तहत इस पोर्टल से अपनी जमीन सम्बन्धी सभी जानकारी लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी कागजात होने चाहिए जिनकी सूची नीचे दी जा रही है।

  • अगर आप छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी नक्शा योजना के तहत के इस पोर्टल से अपनी जमीन की जानकारी लेना चाहते है तो आपके पास आपकी जमीन का खसरा नंबर होना जरुरी है।
  • आपके पास अपना आधार कार्ड होना भी जरुरी है।

CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha 2020 ऑनलाइन कैसे देखे-

अगर आप इस छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी नक्शा को इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देखना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए। जिससे आप बिना किसी परेशानी के इस योजना के तहत अपना भूलेख खसरा खतौनी नक्शा आदि देख सके।

Step1. अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य की जमीन के भूलेख खसरा खतौनी नक्शा आदि को देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य की Bhuyan (Land Records Computerization : Chhattisgarh) इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आप चाहे तो इस दिये हुए लिंक https://bhuiyan.cg.nic.in पर क्लिक कर सकते है।

CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha

Step2. जैसे ही आप इस दिए हुए लिंक पर क्लिक करेगे आप छत्तीसगढ़ राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर पहुँच जायेगे अब आपको इस वेबसाइट पर भूलेख खसरा खतौनी नक्शा आदि का लिंक दिखाई देगी। आप जो भी दस्तावेज देखना चाहते है आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step3. आपके लिए में खसरा नंबर डाल कर देखता हूँ आपके लिए खसरा विवरण की लिंक पर क्लिक करना होगा  जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेगे आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका जिला, आपकी तहसील, आपका गाँव आदि को भरना होगा।

CG bhulekh Khasra Khatauni

Step4. सभी जानकारी को भरने के बाद आप नीचे दिए हुए सर्च बटन पर क्लिक कर सकते है। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी जानकारी खुल कर आ जाएगी।

CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha

Step5. अब आप अपने जरुरी कागजात का प्रिंट आउट भी निकाल सकते है और उसको किसी भी कम में प्रयोग भी कर सकते है।

Chhattisgarh bhu Naksha 2020 ऑनलाइन देखे-

यदि आप भी अपनी अपनी जमीन का bhu Naksha चाहते है। तो आप लिए हम  bhu Naksha तो उसकी जानकारी नीचे दी गई है आप उस जानकारी में कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन का bhu Naksha ऑनलाइन देख सकते है।

Step1. bhu Naksha देखने के लिए सबसे पहले आपको लिए  वेबसाइट पर जना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा वह पेज कुछ इस प्रकार से दिखाई देता होगा।

CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha

Step2. आपके लिए कुछ जानकारी भरने के लिए बोलै जाएगा जैसे की जिला,तहसील,राजस्व निरीक्षक, मंडल, ग्राम के लिए चुना होगा।

 Step3. सभी जानकारी के लिए ठीक से भर दे उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा उस पेज पर आपके लिए भू-नक्शा आ जाएगा।

Step4. आप इस वांछित मापमान के नक्शे को प्रिंट किया जा सकता है।और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है और इसको किसी भी सरकारी काम में प्रयोग कर सकते है।

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट कैसी लगी में आप लोगो से उम्मीद करता हूँ। की आपके लिए हमारी पोस्ट [ bhulekh CG] छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha 2020 In Hindi की जानकारी पूरी तरह समझ मे आ गई होगी। यदि आपके लिए किसी प्रकार की प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछे हम आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे। यह पोस्ट की जानकारी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ज़रूर शेयर करें ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार भी इस [ bhulekh CG] छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे CG bhulekh Khasra Khatauni Naksha 2020 In Hindi का लाभ उठा सके ।।धन्यवाद।।

Chattisgarh Rashan card list me apna name kaise dekhe ।

Land Records all State | bhulekh | Khet or Jamin ki janakri kaise Nikale |

Leave a Comment