Caller Tune कैसे सेट करे 2022 में पूरी जानकारी जानिए हिंदी में

आज के समय में जब हम किसी को कॉल करते हैं तो हमें सामने से अब कोई नॉर्मल रिंग नहीं सुनाई देती बल्कि कोई ना कोई सॉन्ग की रिंग सुनाई देती है। अगर आप अपने फोन में कोई भी कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हो और आपको कॉलर ट्यून सेट करने का तरीका नहीं मालूम है तो आज हम आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के जरिए Caller Tune kaise Set Karen के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी देंगे।

आप हमारे इस लेख को पढ़कर के आसानी से किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर में कॉलर ट्यून सेट कर पाओगे। अगर आपको कॉलर ट्यून सेट करने की प्रोसेस के बारे में कंप्लीट जानकारी चाहिए तो आप इसके लिए हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी शुरू से लेकर अंतिम तक पड़े क्योंकि अगर आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंतिम तक ध्यान से अगर नहीं पढ़ा तो आपको कॉलर ट्यून सेट करने की प्रोसेस समझ में नहीं आएगी

आप अपने नंबर पर कॉलर ट्यून आसानी से सेट भी नहीं कर पाओगे। इसीलिए इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानने के लिए नीचे बताए गए सभी महत्वपूर्ण स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उन्हें फॉलो करके अपना मन पसंदीदा कॉलर ट्यून सेट करना सीखें।

अनुक्रम दिखाएँ

कॉलर ट्यून क्या है

जब आप किसी के मोबाइल नंबर पर कॉल करते हो वहां पर आपको नॉर्मल रिंग की जगह अगर कोई सॉन्ग सुनाई देता है या फिर कोई म्यूजिक सुनाई देता है तो आप उसे कॉलर ट्यून कह सकते हो। साधारण शब्दों में हमारे कॉलर को जो गाना कॉल करने पर सुनाई देता है उसी को कॉलर ट्यून कहा जाता है।

आज के समय में आपको हर एक टेलीकॉम कंपनी कॉलर ट्यून सेट करने की सुविधा प्रदान करती है आप जो भी टैरिफ प्लान खरीदोगे आपको टैरिफ प्लान के अंदर फ्री में कॉलर ट्यून सेट करने का विकल्प मिल जाएगा। आपको कॉलर ट्यून सेट करने के लिए टेलीकॉम कंपनी के ऑफिशियल म्यूजिक ऐप या फिर उनके ऑफिशल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा फिर आप आसानी से कुछ प्रोसेस को फॉलो करके कोई भी मन पसंदीदा कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो और अपने कॉलर को कॉलर ट्यून सुना सकते हो।

कॉलर ट्यून रखने के लिए रिक्वायरमेंट

कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको कुछ रिक्वायरमेंट की आवश्यकता पड़ती है जब आप उन रिक्वायरमेंट को पूरा कर लेते हो तो आप बहुत ही आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर पाते हो हमने आपको उन रिक्वायरमेंट के बारे में नीचे बताया हुआ है जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से समझ सकते हो।

  • कॉलर ट्यून सेट करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक फोन होना चाहिए।
  • कॉलर ट्यून सेट करने के लिए सबसे पहले आपके पास सिम कार्ड होना चाहिए।
  • कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए।
  • कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको अपने फोन में जियो ट्यून का ऑप्शन डाउनलोड करना होगा।
  • कॉलर ट्यून सेट अप करने के लिए आपको उसका एक अकाउंट बनाना होगा।
  • और फिर आप यहां से कॉलर ट्यून बहुत ही आसानी से सेटअप कर पाओगे।

1. कॉलर ट्यून कैसे सेट करें

अगर आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा करना होगा हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप कॉलर ट्यून सेट करने के तरीके के बारे में बताया हुआ है जिसे आप पढ़ कर बहुत ही आसानी से समझ सकते हो।

2. टेलीकॉम कंपनी की ऐप इंस्टॉल करें

आपके पास चाहे जो भी कंपनी का सिम कार्ड हो आपको उसका ऑनलाइन म्यूजिक डाउनलोड ऐप करना होगा या फिर आप उसके ऑफिशल एप्लीकेशन को भी अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हो।

3.एप्लीकेशन को ओपन करें 

जैसे ही आप एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए आप ही से सबसे पहले ओपन करें और इसकी होम इंटरफ़ेस पर चले जाएं।

4. एप्लीकेशन पर रजिस्टर करें

जब एप्लीकेशन आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए तब आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा अगर आपने अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो सबसे पहले आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करिए। यहां पर आप अपने टेलीकॉम नंबर का उपयोग करके और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से एप्लीकेशन के अंदर रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हो।

5.म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक करें

यहां पर आपको एप्लीकेशन को ओपन करने और इसमें रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद। म्यूजिक का ऑप्शन दिखाई देगा और आप सबसे पहले म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। आप जैसे ही इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे आपको यहां पर म्यूजिक लाइब्रेरी दिखाई देगी और आप इसमें से अपना मन पसंदीदा कॉलर ट्यून आसानी से सेलेक्ट कर सकते हो।

 6.कॉलर ट्यून का चुनाव करें

जब आपको यहां पर म्यूजिक लाइब्रेरी दिखाई दे तो आप यहां पर अपने मन पसंदीदा सॉन्ग पर चुनाव कर सकते हो यहां पर आपको अनेकों कैटेगरी और अनेकों लैंग्वेज में सॉन्ग मिल जाएगा। आप जिस बिक सॉन्ग को अपना कॉलर ट्यून बनाना चाहते हो आपको उस सॉन्ग का चुनाव करना होगा और उसे प्ले करना होगा।

7.कॉलर ट्यून सेट करें

जब आप अपना मन पसंदीदा कॉलर ट्यून का चुनाव कर लो और उसे ओपन कर लो तो वहां पर आपको ऊपर टॉप राइट कॉर्नर में सेट कॉलर ट्यून नामक एक ऑप्शन दिखाई देगा और आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे वैसे ही आपको गाने का अलग-अलग कॉलर ट्यून का क्लिप दिखाई देगा और आप इसमें से अपने मन पसंदीदा म्यूजिक क्लिप का चुनाव कर सकते हो और उसे अपना कॉलर ट्यून बना सकते हो।

जैसे ही आप सेट कॉलर ट्यून के ऑप्शन पर क्लिक करते हो वैसे ही कॉलर ट्यून सेट करने के लिए क्वेस्ट कंपनी को मिल जाती है और वे तुरंत ही आपका कॉलर ट्यून सेट कर देते हैं और इसका कंफर्मेशन मैसेज आपको आपके कंपनी के नंबर पर भेज दिया जाता है और आप इसी तरीके से किसी भी कंपनी का कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो।

जिओ कॉलर ट्यून सेट करने का तरीका

यदि आप जिओ सिम उपभोक्ता है और कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है, तो आपको बता दें कि Jio Caller Tune Set करने के बहुत से तरीके है। जो कि निम्न प्रकार है –

JioSaavn Music App द्वारा Caller Tune सेट करें

जिओ टेलीकॉम यूज़र्स के लिए कॉलर ट्यून सेट करने का सबसे अच्छा तरीका Jiosaavn Music App है। जिससे आप बहुत ही सरल तरीके से किसी सांग को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते है। जिसके बारे में नीचे Step By Step बताया गया है।  जो कि निम्न प्रकार है –

  • Jiosaavn Music App द्वारा Caller Tune Set करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Google Playstore या फिर ब्राउज़र से Jiosaavn App को डाउनलोड और इनस्टॉल कर लेना है।
  • जिसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को Open करना है और Jio Number द्वारा OTP के माध्यम से Login हो जाना है।
  • Login होने के बाद आपको सर्च करके उस अपने पंसदीदा गाने की खोज कर लेना है। जिसे आप अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते है।
  • और फिर आपको आखिर में Set Caller Tune के ऊपर क्लिक कर देना है। कुछ इस प्रकार आप Jiosaavn द्वारा Caller Tune को Set कर पाएंगे।

My Jio App द्वारा Caller Tune Set करें

आप चाहे तो My Jio App का Use करके भी Caller Tune को बिल्कुल मुफ्त में सेट कर सकते है। जिसके लिए आप नीचे बतायी गयी जानकारी को फॉलो को कर सकते है। जो कि कुछ इस प्रकार है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से My Jio App को Install कर लेना है और अगर वो ऑलरेडी आपके मोबाइल में Install है। तो और भी अच्छी बात है।
  • फिर आपको इस App को Open कर लेना है और Jio Number द्वारा OTP के माध्यम से Login हो जाना है।
  • Login हो जाने के बाद आपको App के डैशबोर्ड पर Tranding Now के अंतर्गत Jio Tunes का विकल्प दिखायी देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको Song Of the Day, Top 10 Songs की लिस्ट दिखायी देगी और आप चाहे तो View All पर क्लिक करके पूरी लिस्ट को एक्स्प्लोर कर सकते है और अपने पसंदीदा सांग की खोज सकते है।
  • और पसंदीदा गाने को सलेक्ट कर लेना है, जिसके बाद आपको Set as Jio Tune का Option दिखायी देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपको Jio Tune Successfully Set लिखा दिखायी देगा और आपकी कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो जायेगी।

SMS भेजकर Jio Caller Tune सेट करें

अगर आप किसी भी App का उपयोग नहीं करना चाहते है, तो आप BY SMS भी Jio Caller Tune को Set कर सकते है। जिसके लिए आप नीचे बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते है। जो कि निन्न प्रकार है –

  • SMS द्वारा Jio Caller Tune सेट करने के लिए आपको सबसे पहले मैसेज बॉक्स में JT टाइप करना है और Toll Free Number 56789 पर सेंड कर देना है।
  • जिसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा। जिसके रिप्लाई में आपको Bollywood के लिए 1, Regional के लिए 2, International के लिए 3 और Jio Tune Deactivate करने के लिए 4 टाइप करके Send करना होता है।
  • फिर आपको Song Of the Day के लिए 1, Top 10 Songs के लिए 2 और पॉपुलर सांग्स के लिए 3 टाइप करके सेंड करना होता है।
  • जहां से आपको अपनी इच्छा के अनुसार किसी एक नंबर को टाइप करके सेंड कर देना है।
  • फिर आपके सामने गानों की लिस्ट खुल जायेगी। जहां आपको किसी अपने पसंदीदा गाने के नंबर को टाइप करके सेंड करना है। कुछ इस प्रकार आप Jio Number पर Caller Tune Set कर सकेंगे।

कॉल द्वारा जिओ कॉलर ट्यून सेट करें

आप चाहे तो By Call भी अपने पसंदीदा गाने को Jio Caller Tune के रूप में सेट कर सकते है। जो कि कॉलर। ट्यून सेट करने का सबसे बेस्ट तरीका है। इसके लिए आपको 56789 पर कॉल करनी होती है। जो कि एक Toll Free Number है। वाकि आगे की प्रक्रिया आपको कॉल पर ही प्राप्त हो जाती है।

एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून सेट करने के तरीके

यदि आप एक Airtel Sim User है, तो आपको बता दें कि आप भी अपने पंसदीदा गाने के रूप में नियुक्त कर सकते है। जिसके भी बहुत से बहुत से तरीके हैं और आपको जो भी बेहतर लगे आप उसके द्वारा अपनी Airtel Caller Tune को Set कर सकते है तथा आपकी सुविधा के लिए उन सभी तरीकों के बारे नीचे विस्तार से बताया है। जो कि निम्न प्रकार है –

Wynk Music App द्वारा कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

Airtel Users के लिए Caller Tune Set करने का सबसे अच्छा ऑप्शन Wynk Music App है, क्योंकि यहां बहुत बड़ी संख्या में हिंदी, इंग्लिश एवं अन्य भाषा के सोंनग्स उपलब्ध है। जिससे आपको अपने पसंदीदा कॉलर ट्यून को चुनने में आसानी होगी। जिसके बारे में नीचे Step By Step बताया गया है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Wynk Music App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है और फिर उसे Open कर लेना है।
  • ऐप ओपन होने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी। जिसे आपको Allow कर देना है और फिर Language का चयन कर लेना है।
  • अब आपके सामने ऐप का डैशबोर्ड खुल जायेगा। जहां आपको ऊपर राइट साइट में Caller Tune का विकल्प दिखायी देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • फिर अगर आप Wynk Music के New User है, तो आपसे Mobile Number मांगा जायेगा। जहां आपको वही एयरटेल मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जिस पर आप Caller Tune को सेट करना चाहते है।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको OTP प्राप्त होगा। जिसे OTP Box में दर्ज करके Login हो जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने गानों की लिस्ट खुल जाएगी। जहां से आपको पंसदीदा गाने को चुनना है। जिसे आप अपनी Caller Tune के रूप में नियुक्त करना चाहते है और फिर उसे प्ले कर देना है।
  • फिर आपको Hello Tune का बटन दिखायी देगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको सांग के कुछ पार्ट दिखायी देंगे। जिसमें से आपको फ़ेवरेट भाग को चुनना है और Active For Free के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • कुछ इस प्रकार आप Wynk Music App द्वारा Free में कॉलर ट्यून लगा सकेंगे।

SMS करके Airtel Caller Tune को सेट करें

SMS करके भी कोई भी उपभोक्ता Airtel Caller Tune को Set कर सकता है, जिसके लिए। User को मैसेज बॉक्स में जाकर SET<Movie Name> या <Song Name> और फिर 543215 पर सेंड कर देना है। जिसके बाद रिप्लाई में सांग की अलग – अलग Hello Tune आएंगी। इसमें। आप जो लगाना चाहते है। उसे Resend कर देना है। इस प्रकार Caller Tune Set हो जायेगी।

कॉल द्वारा एयरटेल कॉलर ट्यून सेट करें

कॉल करके भी आप एयरटेल कॉलर ट्यून को सेट कर सकते है, जिसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 5787809 पर कॉल करना होगा। जहां आपको महिला कस्टमर केयर की आवाज सुनाई देगी और वो आपको कुछ कीवर्ड दबाने कोबोलेगी। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Caller Tune सेट हो जायेगी।

Vi कॉलर ट्यून सेट करने के तरीके

हम आपको ऊपर बता चुके है कि हर टेलीकॉम कंपनी द्वारा अपने कस्टमर्स के Caller Tune Set करने के लिए अलग तरीके और प्रक्रिया सुनिश्चित कीहम आपको ऊपर बता चुके है कि हर टेलीकॉम कंपनी द्वारा अपने कस्टमर्स के Caller Tune Set करने के लिए अलग तरीके और प्रक्रिया सुनिश्चित की गयी हैं उसी Vi द्वारा भी अपने उपभोक्ताओं के लिए कॉलर ट्यून लगाने के लिए अलग तरीके सुनिश्चित किये गये है। जो कि निम्न प्रकार है –

Vi कॉलर ट्यून वेबसाइट से सेट करें

Vi द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष वेबसाइट। लांच की गयी है। जिसके जरिये आप Caller Tune को सेट किया जा सकता हैं, जिसके बारे में Step By Step बताया गया है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Vicallertunes.com पर विजिट करना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले। Login करने के लिए Enter Mobile Number कर कॉलम में अपने VI Mobile Numer को दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। जिसे आपको डालकर वेरीफाई करना होगा और आप वेबसाइट पर सफलतापूर्वक Login हो जाएंगे।
  • अब आपके सामने बहुत से सोंनग्स की लिस्ट दिखायी देगी। जिसमें से आपको अपने पंसदीदा गाने का चयन करना है और आप चाहे तो सर्च करके भी अपने पसंदीदा गाने का चयन कर सकते है।
  • फिर आपको सुन गाने को सुनने के लिए Play बटन पर क्लिक करना है और वह गाना आपको अच्छा लगता है, तो आप उसे Caller Tune बनाने लिये Set बटन पर क्लिक करना है, जो Play बटन के ठीक ऊपर की तरफ मौजूद होगा।
  • इसके बाद आप जिस प्लान को लेना चाहते है, उसका चयन करना है तथा सेट पर क्लिक करना है।
  • और आखिर में Confirm पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप VI Caller Tune को Set कर सकेंगे।

caller tune kaise set karen से सम्बंधित सवाल और जबाब

Q. किसी भी गाने को कॉलर ट्यून कैसे बनाएं

अगर आप किसी भी गाने को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको माय जिओ म्यूजिक में जाकर आप जो भी गाने को पसंद करते हो उसे सर्च करके ओपन करें और फिर आपको जिओ के ऑप्शन में सेट एस जिओ ट्यून का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मन पसंदीदा गाने को कॉलर ट्यून बहुत ही आसानी से बना सकते हो।

Q. जिओ रिंगटोन का नंबर क्या हैं?

अगर आप जिओ रिंगटोन नंबर की मदद से कॉलर ट्यून लगाना चाहते हो तो आप बहुत ही आसानी से कॉलर ट्यून लगा पाओगे बस आपको इसके नंबर पर एसएमएस करना होता है हमने आपको जिओ रिंगटोन का नंबर नीचे दिया हुआ हैं।
56789 पर s.m.s. करें।

Q. क्या हम जिओ ट्यून को एक से ज्यादा बार बदल सकते हैं?

हां, बिल्कुल हम जिओ ट्यून को एक से अधिक बार बदल सकते है इसके लिए आपको जिओ सावन प्रो सब्सक्रिप्शन को खरीदना होगा जब आप इसे खरीद लेते हो तो आप बहुत ही आसानी से जिओ ट्यून को एक से अधिक बार बदल सकते हो।

निष्कर्ष –

आप किसी भी सिम को Use करते है और कॉलर ट्यून को सेट करना चाहते है, तो आशा करते है कि इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। क्योंकि हमारे द्वारा इस आर्टिकल मेंcaller tune kaise set karen के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गयी है। इसके अलावा अगर आप कॉलर ट्यून कैसे सेट करते है, इससे जुड़ी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपकी कमेंट कर प्रतिउत्तर जल्द से जल्द दिया जायेगा।

Leave a Comment