birth certificate up kaise download kare – जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे निकाले

दोस्तों, अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है l आइये जानते है कैसे-

जन्म प्रमाण पत्र ( birth certificate  ) एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड है जो किसी व्यक्ति के जन्म का document है। “जन्म प्रमाण पत्र” शब्द या तो original document को संदर्भित कर सकता है जो जन्म की परिस्थितियों को प्रमाणित करता है या उस जन्म के पंजीकरण के प्रतिनिधित्व की प्रमाणित प्रतिलिपि या प्रतिनिधित्व करता है। अधिकार क्षेत्र के आधार पर, जन्म का एक रिकॉर्ड इस तरह के एक दाई या डॉक्टर द्वारा घटना का सत्यापन शामिल हो सकता है या नहीं हो सकता है।

भारत में एक जन्म प्रमाण पत्र सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है और भविष्य में होने वाले reference के लिए प्रमाण के रूप में उपयोग किए जाने वाले जन्म की तारीख को स्थापित करने का कार्य करता है। इसके लिए मतदान का अधिकार प्राप्त करना, स्कूलों में प्रवेश, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट जैसे सरकारी पहचान दस्तावेज प्राप्त करना आवश्यक है।

जन्म प्रमाण पत्र निम्नलिखित उदाहरणों में से एक में आवश्यक हो सकता है:

1.नया जन्म

2.मूल जन्म प्रमाण पत्र का विस्थापन

3.जन्म प्रमाण पत्र कभी जारी नहीं किया गया था

मृत्यु प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो मृत्यु का कारण, मृत्यु का स्थान, मृत्यु का समय और मृतक के बारे में कुछ अन्य व्यक्तिगत जानकारी की घोषणा करता है।

कई कारण हैं कि आपको मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की आवश्यकता हो सकती है। ज्यादातर यह कानूनी उद्देश्यों के लिए सबूत के रूप में सेवा करने के लिए है। इन कारणों में पेंशन लाभ तक पहुँच, जीवन बीमा का दावा करना, सम्पदा का निपटारा करना, शादी करना (यदि एक विधवा या विधुर को यह साबित करना है कि उनका पिछला साथी गुजर चुका है), या अंतिम संस्कार की व्यवस्था करना शामिल हो सकता है।

जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज- Documents required for applying birth certificate.

1.एक माता-पिता / रिश्तेदार के शपथ पत्र, व्यक्ति के जन्म की तारीख और समय

2.जन्मतिथि का प्रमाण (निम्न में से किसी एक की फोटोकॉपी – कक्षा 10 वीं प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)

3.एक अभिभावक का पहचान प्रमाण (निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की छायाप्रति: पर्याप्त होगा: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)

4.आवेदक के पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी (निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की छायाप्रति: पर्याप्त होगी: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)

5.पते का सबूत जहां एक बच्चे का जन्म हुआ, निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की फोटोकॉपी पर्याप्त होगी: हाउस टैक्स रसीद, आवंटन पत्र, बिक्री विलेख, अस्पताल रिकॉर्ड)

6.अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर किए

मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज- Documents required to apply for death certificate.

1) फॉर्म 2 – (यानी आवेदक द्वारा भरने के लिए मौत की रिपोर्ट)।

2) संस्था या चिकित्सक द्वारा जारी किया गया मृत्यु प्रमाण पत्र।

3) मूल श्मशान प्रमाण पत्र।

4) अधिकृत व्यक्ति के फोटो आईडी, पैन कार्ड के मामले में प्राधिकरण पत्र।

कैसे डाउनलोड करें आवेदन किया हुआ बर्थ सर्टिफिकेट या डेथ सर्टिफिकेट – How to download already applied birth certificate or death certificate.

आइये जानते है कि आप आवेदन किया हुआ birth certificate up या डेथ सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं l

सबसे पहले आप browser से वेबसाइट ओपन करेंगे वेबसाइट का link आपको यहाँ पर दिया गया है l इस link पर click करते ही आपकी computer या मोबाइल स्क्रीन पर website open हो जाएगी l

website पर जाने के लिए – यहाँ क्ल्सिक करे 

अब यहाँ पर left side पर birth certificate का option दिखाई देगा l अब आप इस birth certificate के option पर click करेंगे l जेसे ही आप birth certificate पर click करेंगे अपकी screen पर तीन option open हो जाएंगे l verify birth certificate, check status birth certificate, download/search birth certificate, अगर आप अपने birth certificate का status जानना चाहते है तो check status birth certificate पर click करेंl

e-nagarsewaup

click करते ही अपके सामने acknowledgement number आएगा l अगर आपके पास acknowledgement number होगा तो आ प इसमे वो डाल देंगे उसके बाद security captcha भर देंगे और submit पर click करेंगे l अगर आपके पास registration number है तो आप registration number डाल कर उसे search कर सकते हैं l search करने के लिए आपको search के option पर click कर देना है l उसके बाद आपको city का नाम डालना है जिस city में आपने birth certificate के लिए apply किया है l इसके बाद आपको अपना date of birth डालना है l security captcha डालने के बाद submit करे l

जैसे ही आप submit करेंगे आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे सबसे पहले सीरियल number, उसके बाद acknowledgement नंबर, फिर registration number, child name, father name, birth date और फिर PDF certificate का ऑप्शन होगा l आपको अपना या जिसका भी आप birth certificate निकलवाना चाहते हैं उसका नाम, birth date चेक करके उसके सामने वाले PDF पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है l डाउनलोड करते ही आपके सामने birth certificate ओपन हो जाएगा l

birth certificate up digitally sign होता है तो इसलिए आपको किसी अन्य सिग्नेचर की आवश्यकता नही है l अब आप इसे save करके अपने पास रख सकते हैं l

इसी तरह आप मृत्यु र्सर्टिफिकेट मतलब death certificate भी डाउनलोड कर सकते हैं l

Death certificate download करने के लिए आप birth certificate के नीचे वाले ऑप्शन death certificate को क्लिक करें l अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे l verify death certificate, check status death certificate और download/search death certificate, इसमे भी उसी तरह आप download/search कर सकते है l मान लीजिए आपको किसी का death certificate search करना है तो आप search पर click करेंगे उसके बाद city पर click करेंगें और फिर आप date of death यानी जिस दिन व्यक्ति की मृत्यु हुई थी वह तिथि डालें l अब security captcha भर कर submit करे l

अब आपके सामने उसी तरह एक list खुलेगी जिस में सबसे पहले serial number फिर acknowledgement number फिर registration number, deceased number, father name, date of death और फिर PDF certificate का option मिलेगा l अब आप

जिस भी deceased व्यक्ति का certificate निकलना चाहते हैं तो आपको उसका नाम और date of death देख कर उसके आगे वाले PDF पर click करना हैं l click करते ही PDF download हो जाएगा l डाउनलोड करते ही आपके सामने death certificate ओपन हो जाएगा l

Death certificate digitally sign होता है तो इसलिए आपको किसी अन्य सिग्नेचर की आवश्यकता नही है l अब आप इसे save करके अपने पास रख सकते हैं l

दोस्तों, उमीद है आपको  birth certificate up यह article पसंद आया होगा l किसी भी सवाल या सुझाव के लिए नीचे comment जरूर करें l हमें आपकी सहायता करने में अत्यंत प्रसन्ता होगी l

up ration card नई लिस्ट | ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे fcs list 2020- पूरी जानकारी

UP Ration Card Complaint Online kaise kare hindi 2020

UP Board 10th ,12th marksheet download and correction online free using UPMSP SERVICE

2 thoughts on “birth certificate up kaise download kare – जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे निकाले”

  1. Mai Avnindra Kumar vidur my det of birth 1/12/1962 my hoit 5/5 my body sleem my job in government varanasi uttar prdesh 2 shadi ke liye my cost s/c chamar contract 9621567300

    Reply

Leave a Comment