Bihar Rashan card list Online kaise Nikale । rashan card Download

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि कैसे आप बिहार के किसी भी जिला का राशन कार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं देखने के साथ ही आप अपना राशन कार्ड नंबर ले सकते हैं और पूरे राशन कार्ड को फोटो के सहित प्रिंट भी कर सकते हैं यह सुविधा बिहार में है जिसमें आपको अभी अगर आप राशन कार्ड ऑनलाइन डॉट कवेबसाइट पर जाने के लिये-  यहाँ क्लिक करेरते हैं तो आपकी फोटो भी वहां पर बाकायदा दिखाई देती है फिर आप उसको डाउनलोड करके या फिर किसी दुकान पर जाकर के प्रिंट भी करा सकते हैं अगर आपने अपना नया राशन कार्ड बनवाया है और आप इंतजार कर रहे हैं आपका राशन कार्ड बनकर आया है कि नहीं या फिर आपने राशन कार्ड में किसी भी तरह का कोई अगर बदलाव कर आया था और आप देखना चाहते हैं कि वह बदलाव हो चुका है या नहीं तो भी आप इस वेबसाइट पर जाकर के देख सकते हैं बड़ी आसानी से

अगर आप राशन कार्ड ऐड करना चाहते हैं तो बिहार की इस वेबसाइट पर सबसे पहले जाएं वेबसाइट डायरेक्ट आप उसी पेज पर पहुंच जाएंगे

इस वेबसाइट पर आप पहुंच जाएंगे तो आपको कुछ इस तरह से पेज दिखाई देगा इसमें आपको किनारे पर एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है उसके ऊपर आपको क्लिक करना है

Bihar Rashan card list Online kaise Nikale । rashan card Download
जब ऐप्प RCMS ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे यहां पर आपको ही करना या पेज देखने को मिलेगा बाकी का आपको यहां पर जो लॉगइन आईडी पासवर्ड दिया गया है इसमें आपको कुछ भी नहीं भरना है केवल आपको आरसीएमएस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको यहां से अपना जिला सेट करना हैBihar Rashan card list Online kaise Nikale । rashan card Download
अब यहां पर आपको जिला सिलेक्ट करने के बाद सो पर क्लिक करना है जैसे ही आप 100 पर क्लिक करेंगे तो आपका जिला नीचे दिखाई देने लगेगा और यहां पर आपको रोलर का मतलब है आप गांव के निवासी हैं और आगे एक दिया गया है अर्बन इसका मतलब है आप शेयर के निवासी हैं अगर आप गांव के निवासी हैं तो आप रोलर के नीचे दिए गए नंबर पर क्लिक करें यहां पर अब आपको अपना पूरा एड्रेस को सेट करना पड़ेगा
– अपना आपको ब्लॉक सिलेक्ट करना है

– ब्लॉक सिलेक्ट करने के बाद अपनी पंचायत को सेलेक्ट करें

– और बाद में अपने गांव को यहां पर सेट करें इनके नीली पट्टी में जो आपके गांव का नाम लिखा हुआ है उस पर क्लिक
– जब आप अपने गांव के नाम पर क्लिक कर देंगे तो आपको आपके दुकानदार यानी कि जिससे आप राशन लेते हैं उसका नाम आपको दिखाई देगा तो आप उसके नाम पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो उससे जितने लोग भी राशन लेते हैं उन सभी की लिस्ट आ जाएगी फिर आपको उस लिस्ट में से अपने घर के मुखिया का नाम को सेलेक्ट कर लेना है।Bihar Rashan card list Online kaise Nikale । rashan card Download
यहां पर आप देखेंगे कि आपके घर के मुखिया के नाम के आगे राशन कार्ड संख्या दी गई है नीली पट्टी में उस पर क्लिक कर देना है जब आप उस पर क्लिक कर देंगे तो आपका पूरा राशन कार्ड यहां पर राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा उसे आप अपने मोबाइल में लैप टॉप में सेव करके रख सकते हैं जब चाहे उसकी आप जाकर के दुकान पर प्रिंट निकलवा सकते हैं आप देख सकते हैं कि आप पर आपके सभी जितने भी घर के लोग हैं सदस्य हैं उन सभी का नाम जुड़ा हुआ आपको दिखाई देगाBihar Rashan card list Online kaise Nikale । rashan card Downloadतो आप ऊपर देख सकते हैं कि फोटो के साथ आपको राशन कार्ड दिखाई दे रहा है इसीलिए जा करके आप प्रिंट करा लें और फिर यहां पर आपको नीचे सदस्य दिखाई दे रहे हैं घर में कितने सदस्य हैं अगर आपने किसी भी तरह का बदलाव कराया होगा वह भी आपको साफ-साफ या पर दिखाई देगा तो इस तरह से आप बड़ी आसानी से बिहार राशन कार्ड अपने मोबाइल या कंप्यूटर से डाउनलोड कर सकते हैं

वेबसाइट पर जाने के लिये-  यहाँ क्लिक करे


उम्मीद करते हैं आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर यह आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों को चुन शेयर कर दें व्हाट्सएप फेसबुक इत्यादि पर अगर आप और डिटेल से जाना चाहते हैं तो नीचे वीडियो दिया गया है उस पर क्लिक करके वीडियो देखें यहां पर आपको पूरी जानकारी बारीकी से बताई गई है

वीडियो देखें- ??

https://youtu.be/UmQhe9nPnz8

3 thoughts on “Bihar Rashan card list Online kaise Nikale । rashan card Download”

Leave a Comment