Bihar Board Matric Intermediate Marksheet verification or Download Online

इस आर्टिकल को पढ़ने वाले सभी दोस्तों को नमस्कार, आज के इस पोस्ट में आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के किसी भी साल के मार्कशीट और डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं या फिर बोर्ड के 10वीं और 12वीं की मार्कशीट किस तरह डाउनलोड कर सकते हैं या निकाल सकते हैं यहां पर आपको पूरी जानकारी हिंदी में सरल तरीके से दी जा रही है

Bihar board online website se result verification kaise kare –


1-यहां पर आपको 2 तरीके बताए गए हैं
पहला तरीका बिहार बोर्ड की वेबसाइट बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट बिहार डॉट गब डॉट इन पर जाकर के

2– दूसरे तरीके से आप सरकारी वेबसाइट या एप डिजी लॉकर की मदद से डॉक्यूमेंट वेरीफाई सकते हैं यहां से आप अपनी ओरिजिनल मार्कशीट भी निकाल सकते हैं या देख सकते हैं

Bihar Board Matric Intermediate Marksheet verification or Download Online

बिहार बोर्ड की 10th , 12th रिजल्ट या मार्कशीट वेरीफिकेशन करने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं वेबसाइट को ओपन करने के बाद यहां पर आपको ऑप्शन दिखाई देगा ऑनलाइन रिजल्ट वेरीफिकेशन मॉड्यूल यहां पर आपको अपनी पूरी डिटेल डाल देनी है जैसे कि सबसे पहले आपने अपना मैट्रिक या इंटरमीडिएट पास कब किया है साल यहां पर डाल देनी है।

और फिर अपना क्लास जैसे के मैट्रिक या इंटरमीडिएट सिलेक्ट कर लेना है । फिर आप जिस एग्जाम के रिजल्ट को वेरीफाई करना चाहते हैं उसको कर लेना है। फिर अपना रोल कोड डाल देना है और उसके बाद अपना रोल नंबर डालने के बाद सबमिट कर दीजिए सबमिट करने के बाद आप की पूरी डिटेल आ जाएंगी । अब आप इसे प्रिंट भी करा सकते हैं।

Digilocker se bihar board ki matric or intermediate Marksheet kaise nikaale

अगर आप डिजी लॉकर के माध्यम से बिहार बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट डॉक्यूमेंट निकालना चाहते हैं तब आप सरकारी वेबसाइट या फिर एप (डिजिलॉकर)पर जाकर के डिजी लॉकर में साइन अप कर ले
डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाने के लिए- यहाँ क्लिक करे
ऐप डाउनलोड करने के लिए- यहाँ क्लिक करे
डिजी लॉकर के माध्यम से आप वह सभी डॉक्यूमेंट को निकाल सकते हैं आधार कार्ड से लिंक कराया गया है वह सब आप डिजी लॉकर की मदद से आसानी से निकाल सकते हैं

Bihar Board Matric Intermediate Marksheet verification or Download Online

अब आप डिजी लॉकर में जब साइन अप कर लेंगे
यहां पर आपको वह सभी डिटेल डालकर साइन अप करना है जो आधार कार्ड में पहले से दी गई हो
जब आप डिजी लॉकर(ऐप्प) साइन इन कर लेंगे तो आपको साइड में एक ऑप्शन दिखाई देगा
Issued documents और फिर सर्च पर क्लिक कर देना है। फिर आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड को सेलेक्ट करना है। और अपना year सेलेक्ट करके रोल कोड ओर रोल नंबर डालकर सबमिट कर देना है।आपकी मार्कशीट आपको दिखाई देने लगेंगे फिर आप उसे आसानी से डाऊनलोड कर सकते है।

8 thoughts on “Bihar Board Matric Intermediate Marksheet verification or Download Online”

Leave a Comment