Bewafa का मतलब क्या होता है – Bewafa इंसान की पहचान कैसे करे

आपने बेवफा या फिर बेवफाई शब्द बहुत ही ज्यादा सुना होगा और आपके मन में इसका सही मतलब क्या होता है या फिर यह सब क्यों इस्तेमाल किया जाता है यह सवाल जरूर आया होगा। आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख में Bewafa Ka Matlab Kya Hota Hai के बारे में बताने वाला हूं।

इतना ही नहीं मैं आपको बेवफा की पहचान कैसे की जाती है? एवं बेवफा शब्द का पर्यायवाची क्या होता है? इन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताने वाले हैं और अगर आपको इस विषय पर जानकारी जानने की जिज्ञासा है तो  लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

Bewafa का मतलब क्या होता है

Bewafa Ka Matlab Kya Hota Hai
Bewafa Ka Matlab Kya Hota Hai

जब हम किसी के ऊपर विश्वास करते हैं और हमारा कोई विश्वास अचानक से तोड़ देता है या फिर हमारे साथ बेवफाई करता है तो इसे उर्दू शब्द में बेवफा कहते हैं। बेवफा का मतलब धोखा देने वाला या फिर विश्वास तोड़ने वाला होता है।

बेवफा उदाहरण:  मान लीजिए आपने किसी के ऊपर हद से ज्यादा विश्वास किया और उसने अचानक से आपका विश्वास तोड़ दिया तो आप उसे बेवफा या फिर धोखेबाज कहेंगे क्योंकि आपका विश्वास उसने अचानक से तोड़ दिया  इसी को हम उर्दू शब्द में बेवफा कहते हैं

Bewafa का हिंदी अर्थ क्या है

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया बेवफा एक उर्दू शब्द है और इस शब्द का इस्तेमाल जब कोई विश्वास तोड़ता है या फिर धोखा देता है तब करते हैं। बेवफा का हिंदी धोखा देना, दगा देना और विश्वास तोड़ना होता है।

जब हम किसी को अपना बहुत विश्वास पात्र व्यक्ति मानते हैं और वह अचानक से हमारे विश्वास को तोड़ देता है तो इसी को हिंदी में हम धोखेबाज, विश्वासघाती और न जाने कितने शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

Bewafa का पर्यायवाची शब्द

चलिए मैं अब आप सभी लोगों को बेवफा शब्द के कुछ पर्यायवाची शब्द के बारे में बताते हैं और आप इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट में शब्द को ध्यान से पढ़ें।

  • अहसान-फ़रामोश
  • अकृतज्ञ 
  • नमकहराम
  • विश्वासघाती
  • दगा देने वाला व्यक्ति
  • धोखेबाज
  • झूठा
  • निर्मोही

Bewafa शब्द का उपयोग

चलिए आप मैं आप सभी लोगों को आगे बेवफा शब्द का उपयोग कहां कहां पर किया जाता है इसके बारे में बताता हूं और आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से जरूर करें ताकि इसका सही जगह पर उपयोग करना सीख सकें।

  • जब भी आपको कोई विश्वास तोड़े तब इस शब्द का इस्तेमाल करें।
  • जब भी कोई अचानक से आपको धोखा दे दे तब आप इस शब्द का उपयोग करें।
  • जब आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और वह आप को धोखा देता है तब आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बेवफा शब्द का इस्तेमाल रिलेशनशिप में धोखा मिलने पर किया जा सकता है।
  • बेवफा शब्द का इस्तेमाल हर उस जगह पर किया जा सकता है जिस जगह पर आपका विश्वास किसी के द्वारा टूटा हो।

Bewafa की पहचान कैसे करें

जब कोई चुपके चुपके आपके विश्वास को तोड़ने लगे और आपको पहले से कम महत्वता देने लगे तब समझ लीजिए आपके साथ बेवफाई हो रही है या फिर आपके साथ बड़ा धोखा होने वाला है। यह बेवफा लोगों की निशानी होती है।

अब मैं आपको बेवफा लोगों के कुछ पहचान करने के संकेत के बारे में बताना चाहता हूं ताकि आप भी समझ सके कि कौन बेवफा है और कौन नहीं आज के जमाने में किसी को विश्वासपात्र समझना ठीक नहीं इसीलिए इन संकेतों को समझना अति आवश्यक है।

1. जब आप से दूरी बनाने लगे

जब आपके कोई सबसे ज्यादा करीब रहता है और धीरे-धीरे वह आप से दूर होने लगता है या फिर खुद-ब-खुद दूरी बनाने लगता है तो आपको समझ लेना चाहिए कहीं ना कहीं आपके साथ बेवफाई होने वाली है और यही बेवफा होने का संकेत भी है।

2. बातें छुपाने लगना

एक समय ऐसा हुआ करता था जब आपका पार्टनर या फिर जिसके आप बेहद करीब हो वह आपसे सभी दिल की बातें शेयर करता था परंतु अब शायद ऐसा नहीं हो रहा है तो कहीं ना कहीं उसके मन में आपके लिए बेवफाई आ रही है यह भी एक संकेत है।

3. पहले से ज्यादा वैल्यू ना लेना

यदि आपको यह महसूस हो रहा है कि आपका पार्टनर या फिर आप जिसे अपना सब कुछ समझते हो वह पर्सनैलिटी अब आपको पहले जैसा वैल्यू नहीं दे रहा है और आप को नजरअंदाज कर रहा है तो समझ लीजिए उसके मन में आपके लिए बेवफाई पनप रही है।

4. पहले से कम रिस्पेक्ट देना

पहले से कम रिस्पेक्ट देना भी बेवफा लोगों की पहचान होती है। मैं आपको बताना चाहूंगा जब कोई आप को रिस्पेक्ट देना कम कर दे तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि उस व्यक्ति के दिल में आपके लिए वैल्यू कम होती जा रही है और वह आपके साथ बेवफाई कर सकता है।

5. झूठ बोलना

बेवफा लोगों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि वह झूठ बोलना शुरू कर देते हैं और आपको कोई भी बातें सच सच नहीं बताते यदि आपको ऐसा महसूस हो रहा है तो आपको समझ लेना चाहिए कि यह बेवफाई के निशानी है और आपके साथ बेवफा कोई होने वाला है।

6. आपके अलावा दूसरों को तवज्जो देना

एक समय ऐसा हुआ करता था जब आपको खूब तवज्जो मिलती थी परंतु अब ऐसा नहीं हो पा रहा है या फिर यूं कहें कि आप से ज्यादा किसी और को तवज्जो दी जा रही है तो समझ लीजिए कि आपके साथ रहने वाला व्यक्ति या फिर आपका पार्टनर आपके साथ बेवफाई कर सकता है या फिर उसके मन में ऐसा ही कुछ चल रहा है।

7. धीरे-धीरे दूरी बनाना

अक्सर बेवफा लोग अचानक से नहीं बल्कि धीरे-धीरे दूरी बढ़ाने लगते हैं और फिर एकदम से दूर हो जाते हैं। यदि आपको ऐसा लग रहा है कि आपका पार्टनर या फिर आप जिसके ऊपर सबसे ज्यादा भरोसा करते हो वह अब आप से दूरी बनाने लगा है तो शायद उसके मन में कुछ ऐसा ही चल रहा हो।

8. अपनी कोई भी पर्सनल चीज आपके साथ शेयर ना करना

यदि आपको ऐसा लग रहा है कि आपका पार्टनर या फिर आपके विश्वास पात्र व्यक्ति अब आपके साथ अपनी कोई भी पर्सनल चीज शेयर नहीं करता जैसे मोबाइल, या फिर कुछ और तो समझ लीजिए उसके मन में कुछ ना कुछ जरूर फुल जुलूस चल रहा है और हो सकता है वह आपको धोखा देने की सोच रहा हो।

Bewafa शब्द से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

Q. बेवफा को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?

बेवफा को इंग्लिश में अनफेथफुल (unfaithful) बोलते हैं।

Q. बेवफाई का मतलब क्या होता है?

बेवफाई का मतलब जब कोई आपका विश्वास तोड़े या फिर आपको धोखा दे तब यही होता है।

Q. बेवफाई के प्रकार?

बेवफाई कई प्रकार की हो सकती है जैसे कि शारीरिक बेवफाई, भावनात्मक बेवफाई, वस्तु या फिर कोई वित्तीय बेवफाई।

निष्कर्ष 

आज मैंने आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के जरिए Bewafa Ka Matlab Kya Hota Hai के बारे में बताया। हमें उम्मीद है कि आपको बेवफा का सही मतलब समझ में आ गया होगा और आप बेवफा लोगों की पहचान करना भी जरूर सीख गए होंगे। पसंद आता है तो आप इसे जरूर शेयर करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Leave a Comment