Baya Hath Konsa Hota Hai – बाया हाथ कौन सा होता है

दोस्तों कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि कोई अचानक हमसे पूछ देता है कि आपका बाया हाथ कौनसा है और हमें उसे बताने में थोड़ी सी दिक्कत महसूस होती है कि मेरा बाया हाथ कौनसा है। अगर आप जानना चाहते हैं कि baya hath konsa hota hai तो इस वक्त बिलकुल सही जगह पर हैं। इस आर्टिकल की वजह से आपको बहुत ही अच्छी तरह बताया जाएगा कि आपका बाया हाथ कौनसा है और इसके साथ-साथ आपको यह भी बताया जाएगा कि आप किन-किन माध्यमों से यह पता लगा सकते हैं कि आपका बाया हाथ कौन सा है। 

अगर आप इन सब चीजों के बारे में जानना चाहते हैं और आसानी से पता करना चाहते हैं कि बाया हाथ कौन सा होता है तो आपको सिर्फ और सिर्फ हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहना है। क्योंकि जब तक आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तब तक नहीं पढेंगे तब तक आपको यह समझ नहीं आएगा कि बाया हाथ कौन सा होता है और हम यह पता कैसे लगा सकते हैं कि हमारा बाया हाथ कौन है या फिर आप यह भी पता नहीं लगा सकते हैं कि दूसरे का बाया हाथ कौन है। इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

बाया हाथ कौन सा होता है

जब आपसे अचानक कोई पूछ देता है कि आपका बाया हाथ का कौन है तो आपको थोड़ी सी घबराहट होने लगती है और हो सकता है कि आप जल्दी में बाया हाथ की जगह पर दाया हाथ दिखा दे। इसलिए हम आपको नीचे वाले पैराग्राफ में बताने जा रहे हैं कि अगर आप से कभी कोई अचानक पूछ दे कि आपका baya hath konsa hota hai तो आप आसानी से कैसे बता सकेंगे कि आपका बाया हाथ कौनसा है। 

जब भी आप से कोई पूछे कि आपका बाया हाथ कौनसा है तो आप सीधा अपने दोनों हाथों को आगे करके और अपने दोनों हाथों की तर्जनी अंगुली को अपने अंगूठे से दबाएं इस आकृति को ऐसे बनाएं जैसे आप किसी को सुंदर कहने के लिए इशारा कर रहे हो। ऐसा बनाने के बाद अगर एबीसीडी की छोटी बी की आकृति बनती है तो इसका मतलब आप समझ जाइए कि वह हाथ आपका बाया हाथ है और अगर डी की आकृति बनती है तो आप समझ जाइए कि वह हाथ आपका दाया हाथ है।

इस तरह से आप मिनटो में किसी के भी प्रश्न का जवाब आसानी से दे सकते हैं और बता सकते हैं कि आपका बाया हाथ कौन सा है। इस माध्यम से आप सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि किसी और के भी बाया हाथ का आसानी से पता लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़े –

दाया और बाया हाथ का महत्व 

हमारे जीवन में दाया और बाया हाथ के निर्देश का बहुत ही ज्यादा महत्व है। कई जगहों पर तो बाया और दाया हाथ के माध्यम से ही किसी कार्य को करना पड़ता है। मान लीजिए कि हम रोड पर चल रहे हैं तो हम रोड पर कहां चलेंगे इसके लिए भी हमें अपने हाथों का सहारा लेना पड़ता है और अपने हाथों के माध्यम से यह पता करना है होता है कि हमारा बाया साइड कौन है और तब हमें बाया साइड चलना होता है। क्योंकि रोड पर चलने के लिए यह नियम बनाया गया है कि किसी भी व्यक्ति को बाया साइड ही चलना है। 

अगर हमें यह जानकारी नहीं रहेगी कि हमारा बाया हाथ कौनसा है तो हम रोड पर यह पता नहीं कर पाएंगे कि बाया साइड कौन है और अगर हम बाया साइड की जगह पर दाया साइड चलते हैं तो एक्सीडेंट होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है और एक्सीडेंट होने के कारण हमारी जान भी जा सकती है। इसलिए हम जब भी चले तो अच्छे से पता कर ले कि बाया साइड कौन सा है और उधर ही चलने का प्रयास करें। 

बाया हाथ हम कैसे पता कर सकते हैं 

हमने आपको ऊपर जो तरीका बताया अगर आप उस तरीके के माध्यम से यह नहीं पता कर पा रहे हैं कि आपका बाया हाथ कौनसा है और आपका दाया हाथ कौन सा है तो आपके लिए इससे भी एक आसान तरीका है। आइए दूसरे तरीके के बारे में जानते हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका बाया हाथ कौनसा है और दाया हाथ कौन सा है। 

बाया हाथ पता करने के लिए सबसे पहले आपको पूरब दिशा की ओर यानी कि जिस दिशा से सूर्य निकलते हैं उस दिशा की ओर मुंह करके खड़ा हो जाना है। उसके बाद आपको अपना दोनों हाथ ऊपर करना है। दोनों हाथ ऊपर करने के बाद आपका एक हाथ उत्तर की तरफ होगा और एक हाथ दक्षिण की तरफ। आपका जो हाथ उत्तर की तरफ है आपका वही हाथ बाया हाथ है और आपका जो हाथ दक्षिण दिशा की तरफ है वह हाथ आपका दया हाथ है। 

इस प्रक्रिया के तहत आप बहुत ही आसानी से अपने बाया हाथ को पता कर सकते हैं और आप किसी को भी बहुत जल्दी बता सकते हैं कि मेरा बाया हाथ यह है। 

बाया हाथ कौन सा होता है से सम्बन्धित सवाल जबाब

आइए दोस्तों अब हम आपको दाया हाथ से संबंधित और बाया हाथ से संबंधित कुछ सवालों के जवाब बताते हैं जो कि आपके मन में चल रहे होंगे या फिर किसी व्यक्ति के द्वारा आपसे पूछा जा सकता है। 

Q. बाया हाथ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

बाया हाथ को इंग्लिश में लेफ्ट हैंड कहते हैं। 

Q. दाया हाथ को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

दाया हाथ को इंग्लिश में राइट हैंड कहते हैं। 

Q. बाया साइड को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

बाया साइड को इंग्लिश में लेफ्ट साइड कहते हैं।

Q. दाया साइड को इंग्लिश में क्या कहते हैं? 

दाया साइड को इंग्लिश में राइट साइड कहते हैं। 

निष्कर्ष 

आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना कि baya hath konsa hota hai इसके अलावा हमने यह भी जाना कि हम कैसे पता कर सकते हैं कि बाया हाथ कौन सा होता है और बाया हाथ का हमारे जीवन में क्या महत्व है। उम्मीद करते होंगे कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया और इसमें दी गई सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गए तो आप इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Leave a Comment