bank of baroda online account opening 2020 बैंक ऑफ़ बरोदा जीरो खाता कैसे खोले
नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आपको बताए bank of baroda online account opening के बारे में। तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएगे की हम जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोल सकते है। और इसकी पूरी जानकारी के बारे में भी जैसे जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले, इससे क्या फायदे हो गे और इसमें उपयोग होने वाले सभी डॉक्यूमेंट के बारे में। तो दोस्तों आप लोग इस पोस्ट
को शुरू से ले कर अंत तक जरूर देखे। क्यों की यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदे वाली होनी वाली है। यदि आप बैंक ऑफ़ बरोदा में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं तो।
दोस्तों आपको यह पता हो गा की दो अकाउंट में से किसी एक अकाउंट के माध्यम से हम अपने बैंक का खाता खुलवाते है। पहला है सेविंग अकाउंट और दूसरा है कर्रेंट अकाउंट। तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में सेविंग अकाउंट के बारे में बात करें गे, और साथ ही यह भी बताए गे की सेविंग अकाउंट होता क्या है।
सेविंग अकाउंट क्या हैं?
सेविंग अकाउंट को हम बचत खाता भी कहते हैं। यहाँ पर हम अपनी पूरी मेहनत की पूंजी को सेफ करते है। परन्तु बैंक में खाते दो तरह के होते हैं। एक सेविंग अकाउंट और दूसरा कर्रेंट अकाउंट जैसे की ऊपर बताया था सेविंग अकाउंट होता है। वो निजी ट्रांसक्शन के लिए होता है और कर्रेंट अकाउंट एक बिज़नेस अकाउंट होता है। यह बिज़नेस में लेन-देन करने वालो के लिए होता हैं। सभी लोग सेविंग अकाउंट का ही यूज़ करते है। आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जो सेविंग अकाउंट का यूज़ न करता हो क्यों की प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना जिसका नाम जन-धन योजना है। उसके कारण सभी लोगों के पास अपने खुद के खाते हैं।
bank of baroda (BOB) में जीरो बैलेंस वाला खाता कैसे खोले
दोस्तों सबसे पहले हम लोग बैंकऑफ़बरोदा.इन को अपने गूगल क्रोम में ओपन कर ले गे। फिर आपको उसमें दो ऑप्शन दिखाई दे गे एक सेविंग अकाउंट और दूसरा कर्रेंट अकाउंट तो आज हम इस पोस्ट में सेविंग अकाउंट के बारे में बताने वाले है। तो आपको सेविंग अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। और क्लिक करते ही आपको यहाँ पर बहुत सारा सेविंग अकाउंट के टाइप देखने को मिले गा।
यहाँ पे सभी सेविंग अकाउंट हैं लेकिन आज हम बात करें गे बस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के बारे में सभी सेविंग अकाउंट का फैसिलिटी हला की अलग-अलग है। लेकिन जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको क्या-क्या फैसिलिटी मिले ग वो भी हम आपको बताने वाले हैं।
दोस्तों यहाँ पर बैंक ऑफ़ बरोदा के बरोदा बेसिक सेविंग अकाउंट, यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है। यह आप यहाँ पर लिखा हुआ देख सकते हैं। इसके साथ आपको चेक वाला फैसिलिटी भी मिल जाता है।
इसके साथ आपको डेबिट कार्ड भी मिल जाता है, और नेट वर्किंग सारा कुछ आपको इसमें मिल जाता हैं। जो फैसिलिटी एक नार्मल बैंकों की तरफ से दी जाती हैं, उस तरह की फैसिलिटी आपको इस जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में मिल जाता हैं। दोस्तों अगर हम इस बैंक के डेबिट कार्ड के बारे में बात करें तो इस बैंक ऑफ़ बरोदा के तरफ से तीन तरह के डेबिट कार्ड निकाले गए है।
bank of baroda online account opening करने के लिए 3 तरह के कार्ड मिलते है
- रुपये कार्ड
- वीसा कार्ड
- मास्टर कार्ड
और साथ ही अगर हम इसके अनुवल चार्जेज की बात करें तो यह भी दो तरह का होता है।
- क्लासिक
- प्लैटिनम
अगर आप लोग क्लासिक कार्ड लेते हैं, तो इसका अनुवल चार्ज 150 रुपए है। और अगर आप प्लैटिनम लेते है, तो इसका अनुवल चार्ज 200 रुपए रखा गया है। तो यह आप लोगों पर निर्भर करता है। की आपको अनुवल लेना है या फिर प्लैटिनम लेकिन यहाँ पर ये भी है, की कोन सा कार्ड आपको दिया जाये गा उसके हिसाब से आपसे यहाँ पर अनुवल चार्ज लिया जाये गा। तो दोस्तों यहाँ पर अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है। अगर आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है। तो आपको किसी अन्य डॉक्यूमेंट की कोई आवश्यकता नहीं हो गी। लेकिन आप के पास आधार और पैन कार्ड नहीं है। तो भी आप इस अकाउंट को बहुत आसानी से खोल सकते है।
bank of baroda online account opening करने के लिए किस डॉक्यूमेंट की जरूरत है
दोस्तों अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है। तो आप अड्रेस प्रूफ की जगह पर आप यहाँ पर कोई भी डॉक्यूमेंट दे सकते है। और अगर आपके पास पैन कार्ड भी नहीं है, तो आप फॉर्म 16 भर कर डिक्लरेशन दे सकते है।
दोस्तों आइये अब हम बात कर लेते है की आप इस अकाउंट को कैसे खुलवा सकते है
दोस्तों यहाँ पर आपको अपना अकाउंट खुलवाने के लिए आपको यहाँ पर अप्लाई नाउ का एक ऑप्शन दिखाई दे गा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाये गा। आपको उस फॉर्म को फील करना हो गा हम आपको एक-एक स्टेप करके समझते है।
Bank Of Baroda(BOB) saving account open
वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर मेनू बार में deposits पर क्लिक करे फिर sAVING ACCOUNT – फिर यहाँ से BRODA बेसिक सेविंग अकाउंट पर जाये
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपना नाम भरना हो गा।
स्टेप 2 : उसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है।
स्टेप 3 : अब इसके नीचे वाले कॉलम में आपको अपना फ़ोन नंबर डालना हो गा।
स्टेप 4 : अब इसके नीचे आपको अपना स्टेट डालना है।
स्टेप 5 : इसके नीचे आपको अपनी सिटी डालनी हो गी।
स्टेप 6 : अब इसके नीचे आपको अपना ब्रांच सेलेक्ट कर लेना है।
स्टेप 7 : इतना करने के बाद आपको एक वेरिफिकेशन कोड दिखाई दे गा। आपको उसको वेरिफिकेशन कोड वाले कॉलम में डाल देना हैं।
फिर आपको टर्न कंडीशन को टिक करते हुए सबमिट पर क्लिक कर देना है।
अब हम आपको इसके के फायदे बारे में बताए गे
दोस्तों इससे आपको फायदा ये हो गा की जो ब्रांच की तरफ से जो भी एजेंट हो गे जो भी फील्ड वर्क करते हो गे वो आपके घर में आये गे, और आपका अकाउंट खोल के जाये गे। यहाँ पर आप लोग अप्लाई करिये गा। और अप्लाई करने के बाद आप बहुत आसानी से अपना अकाउंट खुलवा सकते है।
दोस्तों अब इसमें आपको अपने पास क्या रखना है वो थोड़ा सा बता देते है
आपको इसमें 2 पासपोर्ट साइज का अपना फोटो रखना है। और साथ ही साथ जो भी डॉक्यूमेंट आप दो ग। उसका फोटो कॉपी आपको अपने पास रखना है। जैसे की आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है।
तो दोनों की फोटो कॉपी आपको अपने पास रखना है। साथ ही हम आपको यह भी बता दे अगर आपका अकाउंट टैब के मदद से खोला जाता है। तो डेरेक्ट आपका लाइव फोटो क्लिक हो गए वहाँ पर लेकिन फिर भी आपको 2 फोटो रखना ही है।
अपने पास क्यों की वो एक ऑफलाइन फॉर्म भी भरते है। ताकि वो ब्रांच के रिकॉर्ड में और बैंक के रिकॉर्ड में वह सब्मिट कर सके। तो आपको हमने इस पोस्ट के जरिये आपको बता दिया है।
आप इस फॉर्म को भर कर सब्मिट कर दे जब आप सब्मिट करें गे। फिर वहाँ से एक कॉल आये गा और डॉक्यूमेंट के बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाये गी। और फिर आपका सही-सही अड्रेस लिया जाये गा और आपका यह बैंक अकाउंट ओपन कर के दिया जाये गा।
फिर आपको साथ ही साथ वह चेक बुक से ले कर पास बुक तक प्रोवाइड करें गे। लेकिन जो पास बुक आपको दिया जाये गा वो नॉन प्रिंटिंग पास बुक हो गा। उससे आपको बैंक ऑफ़ बरोदा के ब्रांच में जा कर प्रिंट कराना हो गा। इसमें आपका अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी या फिर फोटो चिपका कर अराम से प्रिंट करा सकते है, ब्रांच में।
तो आपको हमने पूरी जानकारी दे दी है। यही एक रास्ता है बैंक ऑफ़ बरोदा के तरफ से जो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। लेकिन अगर आपका घर ब्रांच से ज्यादा दूर नहीं है। तो आपको बैंक ही जाना पड़े गा फिर आपका ऐसे अकाउंट नहीं खुल सके गा।