2023 में 14 फरवरी को क्या है – वैलेंटाइन डे मनाने के मस्त तरीके

14 February Ko Kya Hai: 365 दिन में रोज कोई ना कोई स्पेशल डेज रहता है और आने वाले महीने की 14 तारीख की बात की जाए तो कहीं ना कहीं आपके मन में जरूर सवाल होगा कि 14 February Ko Kya Hai  यदि आप जानना चाहते हो तो आज बिल्कुल सही लेख को पढ़ रहे हैं।

हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आए वेलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं? के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं और इतना ही नहीं वैलेंटाइन डे की स्पेशल 14 फरवरी का इतिहास क्या है? के बारे में भी हम आपको इसी लेख में जानकारी देंगे कुल मिला जुला करके आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा ज्ञानवर्धक साबित होने वाला है इसीलिए कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

14 फरवरी को क्या है

14 फरवरी 2023 को किस डे के अगले दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। जीएफ बीएफ के लिए वैलेंटाइन डे स्पेशल डे होता है और इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करते हैं और इस दिन काफी ज्यादा संभावना है कि आपके प्रपोजल को भी एक्सेप्ट किया जाए।

वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे एक बहुत ही यादगार लव स्टोरी है और आप इसे इतिहास भी कह सकते हैं। चलिए अब हम आपको अगले हेडिंग में वैलेंटाइन डे के मतलब और उसके इतिहास के बारे में कुछ और ज्ञानवर्धक जानकारी देते हैं। 

वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है

वैलेंटाइन डे हिंदी में प्रेम दिवस के रूप में भी जाना जाता है यह काफी ज्यादा लोकप्रिय है और दुनिया भर में  इसे सेलिब्रेट करने की शुरुआत यूरोपियन कंट्री से हुई थी, लेकिन आज के समय में ये दुनियाभर के सभी लोगों द्वारा मनाया जाता है। चूँकि ये एक प्रेम दिवस है इसलिए नव युवक और युवती एक दूसरे के साथ इस दिन समय बिताना ज़्यादा पसंद करते हैं।

यदि साधारण शब्दों में बात की जाए तो वैलेंटाइन डे को आप प्रेम दिवस भी बोल सकते हो इस दिन प्रेमी और प्रेमिकाओं का दिन होता है और प्रेमी-प्रेमिका इस दिन को बड़े ही प्यार से मनाना पसंद करते हैं इतना ही नहीं यदि आपके दिल में किसी के प्रति बेइंतहा मोहब्बत है तो आप इसी दिन अपने दिल की बातें भी अपने क्रश को कह सकते हो और काफी ज्यादा चांस है कि वह आपके प्रपोजल को रिजेक्ट ना करें यदि उसके दिल में भी आपके लिए थोड़ा बहुत प्यार होगा तो। 

वैलेंटाइन डे वीक कैलेंडर 2023 

वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाती है और यह पूरे 1 हफ्ते तक चलने वाला प्रेमी और प्रेमिका ओं का त्यौहार है। 7 फरवरी को यानी कि रोज डे के दिन वैलेंटाइन डे वीक स्टार्ट हो जाता है और 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन इसकी समाप्ति हो जाती है। 

चले आगे हम आपको वैलेंटाइन डे वीक कैलेंडर के बारे में बता दें ताकि आपको पता हो कि 7 से लेकर 14 तारीख के बीच में कौन-कौन से डे होते हैं जो आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकते हैं और आप इसके लिए नीचे दिए गए टेबल में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और समझे भी।

वैलेंटाइन वीक का विवरण (Description of Valentine Week)

7 फरवरीरोज डे
8 फरवरी8 फरवरी प्रपोज डे
9 फरवरीचॉकलेट डे
10 फरवरीटेडी डे
11 फरवरीप्रॉमिस डे
12 फरवरीहग डे
13 फरवरीकिस डे
14 फरवरीवेलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे का इतिहास

1260 में संकलित की गई ‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ नामक पुस्तक में सेंट वेलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इस पुस्तक के अंदर दी गई जानकारी के अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन हुआ करता था। 

क्लॉडियस सम्राट के अनुसार शादी करने पर बुद्धि की कमी होती है और इसीलिए वे अपने शासनकाल में प्रेम संबंध और विवाह करने वाले लोगों को प्रताड़ित करने और अपने राज्य में इस प्रकार के कार्यों को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया था। 

उसने आज्ञा जारी की कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा। सम्राट क्लॉडियस के सम्राज्य में एक संत रहता था जिसका नाम था वेलेंटाइन, वैलेंटाइन ने सम्राट के इस आदेश का पूरी तरीके से बहिष्कार किया और इसका जमकर विरोध करने लगे और इतना ही नहीं संत वैलेंटाइन डे चुपके से कई सैनिको, अधिकारियों का विवाह करवा दिया। इस बात की जानकारी सम्राट को हो गयी। 

जैसे इस सम्राट को इस जानकारी के बारे में पता चला उन्होंने वैलेंटाइन को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया और उसके बाद इन्हें फांसी की सजा भी सुना दी। मजे की बात यह है कि संत वेलेंटाइन खुद भी राजा की ही बेटी से प्यार करते थे। संत को 6 फरवरी को सजा सुनाई गयी थी की उसे 14 फरवरी को फांसी में लटकाया जाए। 

6 फरवरी से लेकर 14 फरवरी यानी कि कुल 8 दिनों के बीच में वैलेंटाइन को जेल में ही कैदी के रूप में रखा गया था, यही वो दिन था जब संत वेलेंटाइन ने हर एक दिन को स्पेशल डे के रूप में मनाया और 14 फरवरी को उसने वेलेंटाइन डे मनाया, उसके बाद उसे फांसी हो गयी। 

तब से लेकर आज तक उसकी अमर प्रेम कहानी की याद में वेलेंटाइन डे मनाया जाता हैं और इतना ही नहीं इसे पूरे दुनिया भर में बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है खासकर प्रेमी प्रेमिकाओं में वैलेंटाइन डे का काफी ज्यादा क्रेज देखा जाता है।

वैलेंटाइन डे कैसे मनाए

आप वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकते हो और उसे उसी जगह पर आई लव यू बोल करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हो और अगर आपका कोई क्रश है तो आप उसे किसी ऐसी जगह पर ले जाने के लिए राजी करें जो उसकी फेवरेट है और फिर वहां पर अपने दिल की बात कहें।

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के और भी बहुत सारे यूनिक तरीके हैं चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे वैलेंटाइन डे मनाने के कुछ यूनिक तरीके के बारे में बताते हैं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें। 

1. लाल बलून के साथ सेलिब्रेट करे

अगर आप शादीशुदा हो और आप वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना चाहते हो तो ऐसे में आपको लाल गुलाब और लाल बलून का सहारा लेना चाहिए। चुपचाप अब यह सारी चीजें लेकर आएं और अपने बेड पर सफेद रंग की चादर का विचार और उसके बाद गुलाब की सहायता से इस पर आई लव यू जरूर लिखें। 

अब आपने जो लाल गुब्बारे लाए हैं उन्हें अपने बेडरूम में जहां पर भी आपको लगता है वहां जरूर सजाएं और फिर धीरे से अपने पार्टनर को आंखें बंद करके कमरे में लेकर आए और उसे बेड पर बैठा है फिर उसकी आंखें खोलें। इसके बाद उसे दिखाएं कि आप उसे कितना प्यार करते हैं आपके द्वारा किए गए इन सभी कार्यों को देखकर आपकी पार्टनर आपसे इंप्रेस हो जाएगी और वह भी आपको आई लव यू भी जरूर बोलेगी।

2. घुटने पर बैठकर रिंग के साथ सेलिब्रेट करे

यदि आप वैलेंटाइन डे के दिन किसी अपने से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हो तो आप उसे किसी ऐसी जगह पर ले जाए जहां पर आप और वह हो और उसके बाद घुटने के बल बैठ कर के आप उसके हाथों को अपने हाथों में पकड़ कर के सबसे पहले तो उसे रिंग पहनना है। 

और उसके बाद अपने दिल की बात उससे कह डालें। यदि सामने वाले को भी आपसे प्यार होगा तो जरूर आपके प्यार को वह तुरंत एक्सेप्ट कर लेगा और आपको इस तरीके से भी वैलेंटाइन डे जरूर सेलिब्रेट करना चाहिए।

3. लव लेटर और सरप्राइज गिफ्ट से सेलिब्रेट करे

इस बार आप जिसे भी अपने दिल की बातें कहने वाले हो या फिर दोबारा से अपने प्यार का इजहार करने वाले हो तो ऐसे में आपको कुछ यूनिक और अलग ट्राई जरूर करना चाहिए। आप इसके लिए कोई प्यारा सा लव लेटर ले और इसमें अपने दिल की बातें अच्छे से लिखें। 

और साथ ही साथ आपको कोई सरप्राइस गिफ्ट भी लेना है जिससे आप और आपके पार्टनर को भी काफी अच्छा लगे। अब आप वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को लव लेटर के साथ सरप्राइज गिफ्ट भी दे इससे उसे काफी अच्छा लगेगा और वह भी आपके प्यार को जरुर एक्सेप्ट करेगा।

4. रोमांटिक डेट पर जाकर सेलिब्रेट करे

अगर आपने अब तक कभी भी अपने पार्टनर को रोमांटिक डेट पर कभी भी नहीं लेकर गए हैं तो कोई बात नहीं सागर वैलेंटाइन डे का डे आपके लिए काफी स्पेशल साबित हो। आप वैलेंटाइन डे के स्पेशल दिन पर अपने पार्टनर को या फिर आप जिससे भी प्यार करते हैं। 

उसे रोमांटिक डेट पर लेकर जाएं और उसी जगह पर अपने प्यार का इजहार करते ऐसा करके आप अपनी बात भी आसानी से कह पाएंगे और आपके पार्टनर को भी काफी ज्यादा अच्छा लगेगा और आपके इस तरीके से वह काफी इंप्रेस भी होगा।

6. पार्टनर को प्यारा सा हग देकर सेलिब्रेट करे

किसी अपने और खास को गले लगाने से प्यार और विश्वास बढ़ता ही है साथ में अगर आपका पहले से ही रिलेशनशिप है तो रिलेशनशिप इन स्ट्रांग होता है। ऐसे में आप 14 फरवरी जाने की वैलेंटाइन डे के इस स्पेशल दिन पर अपने पार्टनर को अपने गले से लगा कर के आई लव यू बोले। 

और ऐसा करके आप अपने प्यार का इजहार करें। पर ध्यान रहे आप पहले से ही रिलेशनशिप में है तो ही ऐसा करें किसी ऐसे के साथ बिल्कुल ना करें जो आपका क्रश है या फिर जिससे अब तक आपने अपने दिल की बात नहीं कही है।

14 फरवरी से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

यहां पर हमने अपने आज के इस लेख में 14 फरवरी से संबंधित आप लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं।

Q. 2023 में वैलेंटाइन डे कब है?

2023 में वैलेंटाइन डे मंगलवार 14 फरवरी को मनाया जाएगा।

Q. जीएफ बीएफ वेलेंटाइन डे के दिन क्या करते हैं?

वैलेंटाइन डे के दिन बीएफ बीएफ अपने प्यार का इजहार करते हैं और इस दिन ज्यादा से ज्यादा समय एक दूसरे के साथ ही व्यतीत करना पसंद करते हैं।

निष्कर्ष

हमने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को 14 February Ko Kya Hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि आप लोगों को यह जानकारी जरुर से पसंद आई होगी। 

यदि आप लोगों को इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना या फिर कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूले और अगर आपको जानकारी पसंद आई तो आप इसे सोशल मीडिया पर भी जरूर से शेयर करें।

Leave a Comment