कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे

Computer से Online Form कैसे करे

आप कोई भी Form Onlineअपने Computer या mobile phone से भर सकते हैं. पर मोबाइल में भरना थोड़ा कठिन है जबकि लैपटॉप या Computer की मदद से Form भरना आसान होता है. यदि आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको हर महीने कम से कम 4 से 5 Form तो भरने ही होते हैं.

साइबर कैफे  जाकर Form भरना काफी महंगा होता है. वहां आपको 50 रूपये से लेकर 100, 150 रूपये तक देना पड़ता है. इसलिए बहुत से लोग  खुद ही OnlineForm भरना सीख लेते हैं और खुद ही अपने मोबाइल फोन या Computer पर भर लेते हैं.  इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Computer से Online Form कैसे भरें.

1- https://www.sarkariresult.com/ को आप खोलिए.

कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे

(उपर फोटो में) यह site खोलने के बाद आपको इस तरह का पेज दिखाई देगा.

कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे

आपको सभी तरह के  Government Jobs, Result, admit card, answer key, Syllabus, Admission, certificate verification जैसी सभी जानकारी मिल जायेगी. सभी नौकरी की तैयारी करने वाले लोग इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते है.

2- अब मैं आपको बताऊंगा की आप Jobs के लिए Onlineआवेदन कैसे करेंगे. जिस जॉब को आप भरना चाहते है उस पर क्लिक करिए. मैंने Bihar Sachivalaya Various Post Online form 2019 को क्लिक किया है.

कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे

3- उपर फोटो में आप देख सकते है मैंने Bihar Sachivalaya Various Post Online form 2019 का पेज खोला है. इस पेज पर आपको हर तरह की जानकारी मिल जायेगी. Application begin, last date, Fees, payment mode, age, post name and number of vacant seats जैसी सभी जानकारी मिल जायेगी.

कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे

4- आपको पेज में नीचे आना है. उपर फोटो में आप देख सकते हो Apply Online, Download Notification , Official Website जैसी जानकारी मिल रही है. जॉब के लिए apply करने के लिए आप Registration पर क्लिक करिये.

कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे

5- फ्रेंड्स जैसा आप उपर के फोटो में देख सकते है आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो आपको उस जॉब की ऑफिसियल वेबसाईट पर ले जाएगा. आपको अपना name, mobile number, email id जैसी जानकारी भरनी पड़ेगी. उसके बाद आपका registration number बन जाएगा. फिर आपको  qualification, marksheet number, passing year, marks obtained, total marks जैसी जानकारी भरनी पड़ेगी.

6-  उसके बाद आपको Net banking, Paytm wallet, Credit Card , Neft किसी भी तरीके से आप fees online pay कर देंगे.

7- आपका Form Final Submit हो जाएगा. इस तरह आप किसी भी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

8- http://www.freejobalert.com/ भी एक अच्छी  वेबसाइट है जहां पर आप सभी तरह की सरकारी नौकरी  के  फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं.

कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे

इस वेबसाइट पर भी आपको Government Jobs, Result, admit card, answer key, Syllabus, Admission, certificate verification जैसी सभी जानकारी मिल जायेगी

9- https://www.rojgarresult.com/ एक दूसरी अच्छी वेबसाइट है.

कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे

इस वेबसाइट पर भी आपको Government Jobs, Result, admit card, answer key, Syllabus, जैसी सभी जानकारी मिल जायेगी. दोस्तों इस तरह आप भी कोई भी सरकारी नौकरी का Form  आराम से घर बैठे ही Computer या मोबाइल पर भर सकते हैं.

सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने के लिए कुछ अच्छी वेबसाईट

1- https://www.sarkariresult.com/

2- https://www.rojgarresult.com/

3-http://www.freejobalert.com/

4- https://www.sarkarirojgar.in/

5-https://www.sarkariexam.com/

3 thoughts on “कंप्यूटर से ऑनलाइन फॉर्म कैसे करे”

Leave a Comment