आधार कार्ड रीप्रिंट कैसे कराये। अगर आपका आधार कार्ड कहि गुम हो गया या खो गया हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही आप अब अपने आधार कार्ड का रीप्रिंट फिर से मंगा सकते है। इसके लिये आपको आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर की भी जरूरत नही है। अगर आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रिजिस्टर है। या नही है। आप दोनों तरीके से अपना आधार कार्ड रीप्रिंट कराकर मगा सकते है।
आधार कार्ड रीप्रिंट कैसे कराये घर बैठे।
आधार कार्ड रीप्रिंट कराने के लिये सबसे पहले आप uidai की official Website पर जाये या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है।
आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाने के लिये –यहाँ क्लिक करे
इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेगा यहाँ से आपको
Get Aadhaar ऑप्शन पर जाये और फिर यहाँ से आप
इस लिंक पर जाये यहाँ फिर आप

– अपना आधार नंबर या vid नंबर डाले
– enter security code पर दिया गया सिक्योरिटी कोड डाले
फिर यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे
1-request otp
अगर आपके पास रिजिस्टर मोबाइल नंबर नही है। तो आप इस बॉक्स में टिक लगाकर सेंड otp पर क्लिक कर देना है।
2-अगर आप TOTP के माध्यम से आधार कार्ड रीप्रिंट कराना चाहते है। तो इस ऑप्शन पर टिक कर दे और सेंड otp पर क्लिक करें
otp या TOTP लाकर दिये गये बॉक्स में डाल देना है।
ये सब प्रोसेस पूरी करने के बाद आपको आधार रीप्रिंट कराने के लिये कुछ चार्ज देना होगा।
Note-आधार को रीप्रिंट कराने के लिये आपको ₹50 चार्ज (इसमे आपकी GST और स्पीड पोस्ट के साथ) देना होगा। जो कि जो कि आप आधार request करने पर ऑनलाइन पे करना पड़ेगा।
-आपके रजिस्टर एड्रेस पर आपका आधार कार्ड रीप्रिंट होकर 5 वर्किंग डे में इंडिया पोस्ट के द्वारा पहुच जाएगा
अगर आपने आधार रीप्रिंट के लिये अप्लाई कर दिया तो आप Check aadhaar reprint request Status पर क्लिक करके आप अपना आधार रीप्रिंट का स्टेटस देख सकते है।
स्टेटस चेक करने के लिये –यहाँ क्लिक करे
यहाँ पर आप SRN नंबर डालना है जो कि आपको आधार रीप्रिंट के लिये अप्लाई करगे तो आपको 28 डिजिट का crn नंबर मिलता है। वो आपको यहाँ डालना है।
उसके बाद अपना आधार नंबर डालना है। और दिया गया सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट कर देना है।
उम्मीद करते है। कि आपको ये जानाकरी अच्छी लगी होगी अगर आपको ये जानाकरी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों को फेसबुक ,व्हाट्सएप्प पर शेयर जरूर करे और अगर आपका इससे संबंधित कोई सबाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताये धन्यबाद